Hello friends, in today’s article we have given Best Sukun Shayari Quotes in Hindi Image Photo etc. for you. Must read these. If a person has whatever he wants in his life, he will be very happy and relaxed.
But things don’t happen as a person wants. What happens is what God wants. If you want peace, learn to be content. Greed never lets a person sleep peacefully. In this post we have written Sukoon Motivational Quotes in Hindi, Sukun Quotes in Hindi, Sukoon Shayari 2 Line, Sukoon Shayari in Hindi.
All Contents
- 1 Best Sukun Shayari Quotes in Hindi
- 2 सुकून शायरी कोट्स इन हिंदी
- 3 Sukoon Shayari
- 4 Love Sukoon Shayari
- 5 सुकून शायरी स्टेटस
- 6 Sukoon Quotes in Hindi
- 7 सुकून पर सुविचार
- 8 Shayari & Quotes on Sukoon in Hindi
- 9 Sukoon Shayari Quotes in Hindi 2 Line
- 10 Sukun Quotes in Hindi Attitude
- 11 Dil ko Sukun Shayari
- 12 सुकून कोट्स इन हिंदी
- 13 Zindagi Sukoon Shayari
- 14 सुकून शायरी स्टेटस
- 15 Sukoon Shayari Status Quotes in Hindi
- 16 Khamoshi Sukoon Shayari
- 17 Sukun Shayari Quotes in Hindi
- 18 Sukoon Shayari 2 Line
- 19 सुकून कोट्स हिंदी
- 20 Sukoon Motivational Quotes in Hindi
- 21 Hindi Shayari on Sukoon
- 22 Sukun Shayari 2024
- 23 2 Line Shayari on Sukoon in Hindi
- 24 सुकून भरी शायरी
- 25 Sukoon Motivational Shayari in Hindi
- 26 सुकून कोट्स
- 27 Sukoon Quotes & Shayari in Hindi
- 28 सुकून शायरी इन हिंदी
- 29 ज़िन्दगी सुकून शायरी कोट्स
- 30 Zindagi Sukoon Quotes in Hindi
- 31 Love Sukoon Shayari Quotes Status in Hindi
- 32 Attitude Sukoon Shayari in Hindi
- 33 सुकून पर शायरी कोट्स इन हिंदी
- 34 FAQ: Sukun Shayari Quotes in Hindi
Best Sukun Shayari Quotes in Hindi
सोचा था घर बनाकर बेठुंगा सुकून से
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला
शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था
जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं
sukun quotes in hindi
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
हर पल तेरी धड़कनों से जुड़े रहना ही सुकून हैं
तू दूर हो एक पल भी तो हर धड़कन बैचेन हैं
थोड़ा सुकून भी जरूरी है जिन्दगी में
ये जरूरतें तो कभी खत्म नहीं होती
सुकून का एहसास तब होता है
जब नजरो के सामने तू होता है
किसी और से दिल लगाते, तो हम भी सुकून पाते
उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते
वो ना आए उनकी याद वफा कर गई
उनसे मिलने की चाह सुकून तभा कर गई
आहट दरवाजे की हुई तो उठकर देखा
मजाक हमसे वफा कर गई
सुकून शायरी कोट्स इन हिंदी
मेरे खेत की मिट्टी से पलता है तेरे शहर का पेट
मेरा नादान गाँव अब भी उलझा है कर्ज की किश्तों में
क़रार दिल को सदा जिस के नाम से आया
वो आया भी तो किसी और काम से आया
तुमसे ही, जिंदगी पर मैं सुकून कर पाया
मोहब्बत की बातों पर यकीन है आया
sukoon status in hindi 2 line
सुकुन-ए-जिन्दगी पल भर को तरसती है
तेरी गैर मौजूदगी में ना जाने ये आंखे क्यूँ बरसती है
वो एक ही शब्द काफी है मेरे सुकून के लिए
बस तुम दिल से एक बार कह दो की तुम खास हो मेरे लिए
Sukoon Shayari
गाँव की प्यारी यादों को दिल में सजाया करो
शहर में तरक्की कितनी भी करो लो
पर गाँव अपनों से मिलने आया करो
खो दिया अपना सुखचैन दिल से तुम्हें चाहा
सुकून मिलता मुझे समझ लेती अगर अनकहा
याददाश्त का कमजोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है
चाहे टीचर आए न आए तू प्रेजेंट रहना क्लासरूम
क्योंकि तुझे देख देखके ही मुझे मिलते रहता सुकून
Love Sukoon Shayari
आख़िरी बार जब मिलूँ तोहफ़े में तुम मुस्कुरा देना
बस एक यही एक ख़्वाहिश है जो तुम पूरी कर देना
तू मुझसे दूर है और पास भी
तू लबों की हंसी है और आंसू भी
तू दिल का सुकून है और बेचैनी भी
तु मेरी अमानत है और एक सपना भी
Best Sukun Shayari Quotes in Hindi
रौशन हैं घर मेरा तेरे शोख़ कदमों से
सुकून हैं दिल में मेरे तेरे यहां आने से
न जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहाँ
मिले तो उस को हमारा कोई सलाम कहे
लोग पूछते है क्या मिलता है
तुझसे मिलकर मुझे मैं कहता हूँ सुकून
सुकून शायरी स्टेटस
अपनी हार पर कितना सुकून था मुझे
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद
कुछ फ़साने भूले कुछ याद रहे
तेरे बाद फिर कहां शाद रहें
सुकून छीनने वालों का भला हों
यहीं लब पर सदा फ़रियाद रहे
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है
हमेशा करना अपनों से वही वादा
ना हो जिसमें सुकून की मर्यादा.
quotes on sukoon in hindi
बड़े करीब रखता हूँ मैं अपने दोस्तों को
क्यूंकि ना तो ये दिल दुखाते है
और ना भर-भर आंसू रुलाते है
आज फिर उनकी आँखों में
मुझे वो चाहत नजर आई
बड़ा सुकून मिला जब तेरे चेहरे पर
मुस्कुराहट नजर आई
Sukoon Quotes in Hindi
Friends, when we work honestly and happily, we get peace. Sleep is peaceful at night. When you don’t feel like working. If work is not done honestly then the mind always remains restless and one cannot sleep at night even on a velvet mattress. Learn to be honest towards life and yourself.
If you want peace in life then learn to work hard and help others without thinking. Therefore, in today’s article we have brought for you Sukoon Shayari Status Quotes in Hindi, 2 line shayari on sukoon in Hindi.
सुकून के लिए मैं न जाने कहां-कहां पहुंचा
प्यार को ठुकराकर मेरे, कर दिया मुझे नीचा
दिन की शुरुआत में हमें लगता है
कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है
लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है
कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है
Love Sukoon Shayari
आजकल तू रहती है परेशान और गुमसुम
प्यार में कुर्बान तो नही हुआ तेरे जिंदगी का सुकून
हम को न मिल सका तो फ़क़त इक सुकून-ए-दिल
ऐ ज़िंदगी वगर्ना ज़माने में क्या न था
तेरे साथ ये लम्हा यही थम जाए
बस इतना सा सुकून मुझे मिल जाएं
हमसे मत पूछना ख़्वाबों के क़ीमत बहुत
ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर
सुकून पर सुविचार
दिल को बहुत सुकून मिलता है
जब तू मुझे अपना कहता है
याद आई माँ की वो थप्पड़ बचपन में
जिसे खा कर खूब रोया था मैं
फिर माँ ने ही चुप कराया उस दिन
माँ की गोद में बड़े सुकून से सोया था मैं
Sukoon Quotes in Hindi
तेरा प्यार मिला तो हमने सुकून पाया
हमने जीना सीखा जबसे तू जिंदगी में आया
Shayari & Quotes on Sukoon in Hindi
दिल को मेरे देकर प्यार में धोखा
सुकून से मुझे हमेशा दूर रखा
तेरे पास होने से दिल को सुकून मिलता है
तेरे दूर जाने से ये दिल तड़पता है
तुम जुनून तुम सुकून हो दिल का
तेरे होने से ही ये दिल धड़कता है
ना करना जिंदगी में किसी की निंदा
बगैर सुकून के होना पड़ेगा शर्मिंदा
सांसो में समाओ तो खुशबु हैं हम
और दिल में उतरो तो सुकून हैं हम
शहर बसाकर अब सुकून के लिए गाँव ढूँढते हैं,
बड़े अजीब हैं हम लोग हाथ में कुल्हाड़ी लिए छाँव ढूँढते हैं
दूरियों में भी अब मिलता मुझे सुकून हैं
मिलन का कहीं खो गया अब सुरूर हैं.
Best Sukun Quotes And Status
आत्म-प्यार और समय की कीमत
समझने पर ही सुकून मिलता है
मिलता है सुकुन दिल को जब तुम मेरे करीब होते हो
आता है तुम पर बेइंतहा प्यार जब तुम शैतानियां करते हो
सुकून दे न सकीं राहतें ज़माने की
जो नींद आई तिरे ग़म की छाँव में आई
Sukoon Shayari Quotes in Hindi 2 Line
सुकून का रास्ता होता है हमेशा टेढ़ा
करना मेरे दिल से दूर इश्क की पीड़ा
जब नज़रों में उनके हम नज़र आतें है
वो ख़ुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते है
किसी की मदद करके देखो,
सुकून का एहसास तब अधिक होगा
बुजदिल हैं वो लोग जो मुहब्बत नहीं करते
जिगर चाहिए खुद को बर्बाद करने के लिए
अपने इश्क़ का जूनून दे दे
ज़िंदगी अब कुछ सुकून दे दे
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम हो
मुझे गम का मज़मून दे दे
Shayari & Quotes on Sukoon in Hindi
जिन्हें खाने में मीठा पसंद उनको तब मिलता सुकून
जब वो खाने लगते है स्वादिष्ट गुलाब जामुन
अकेला उदास खुश हूं मैं अपने शहर में
सुकून मिलता हैं तेरी अजनबी नजर में
मौत की गोद में जब तक नहीं तू सो जाता
तू ‘सदा’ चैन से हरगिज़ नहीं सोने वाला
जलजला-सा जो था कल वो आज सुकून-सा है
मोहब्बत ना छोड़ी जायेगी अब हमसे
उसका तो अब जूनून-सा है
Sukun Quotes in Hindi Attitude
आएगा एक दिन फुर्सत का भी
ये सोचकर रात भर जागा रहता हूँ मैं
कुछ फ़साने भूले कुछ याद रहे
तेरे बाद फिर कहां शाद रहें..
सुकून छीनने वालों का भला हों
यहीं लब पर सदा फ़रियाद रहे
हर पेड़ फल दे यह जरूरी नहीं है
किसी की छाया भी बड़ी सुकून देती है
Sukoon Quotes – सुकून कोट्स इन हिंदी
किसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पाते
उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते
सुकून की बस एक ही होती है परिभाषा.
दूर रखो मन से अपने हर एक अभिलाषा
मकान है पर थकान उतरती ही नहीं
ये जिन्दगी जो सालों से बिखरी हुई है संवरती ही नहीं
अज़ीयत के बदले अज़ीयत देकर इंसान को
जिस तस्कीन की तलाश होती है
वह उसे कभी नहीं मिलती दिल को
सुकून माफ करने में ही आता है
उनकी आंखों में चाहत नजर आई
सुकून भरी आंखें मेरी तब भर आई
मुद्दत हुई ज़िंदगी बड़ी उदास हैं
रूह को सुकून की तलाश हैं
मुद्दतों बाद जो लौटूं मैं कभी
तू मुंतज़िर मिले यहीं आस हैं.
Sukun quotes in hindi attitude
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैं
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है
Dil ko Sukun Shayari
Comfort is such a word that a person starts feeling relaxed as soon as he hears it. Every person wants peace in his life but where is it found? In today’s busy life, there is no peace for a person. Work hard from morning till evening when a person comes home tired.
Even after coming home, this thing keeps going on in his mind, tomorrow I have to do that work, tomorrow I have to do this work. That is why in today’s post we have brought some best Sukoon Shayari in Hindi, dil ko sukun shayari, khamoshi sukoon shayari, zindagi sukoon shayari, Sukun quotes in hindi attitude. You may feel a little relaxed after reading these.
उनकी तस्वीर देखकर सुकून मिल जाता है
हमारी जिंदगी में कुछ शख्स ऐसे भी होते हैं
सुकून से मिलता मुझे ये जो सब्र हैं
मेरी हर ख्वाइश की ये बेदर्द इंतहा हैं
नाम होंटों पे तिरा आए तो राहत सी मिले
तू तसल्ली है दिलासा है दुआ है क्या है
दिल को सुकून मिलता है
जब लबों पर तेरा नाम आता है
जब मैं तुझे मुस्कुराता हुआ देखूँ
तब इन आँखों को आराम आता है
सुकून खो बैठती हूं मैं जब तू बात नही करता
जब भी बात करता हुकुम ही सिर्फ चलाता
Sukoon Shayari Quotes in Hindi 2 Line
सुकून कोट्स इन हिंदी
शब भर रोता फिरता हैं कोई
दरिया सागर में गिरता है कोई
सुकून छीनने वालो को खबर कहां
कैसे बन कर बिखरता हैं कोई
वादों से भरा सुकून ले जाती है
यादें तुम्हारी, मेरी जान ले जाती है
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है
की इंसान या तो सुकून में रह सकता
है या बड़े घर में
बड़ा ही खुश हो जाता हूँ जब कोई मेरे गाँव से आता है
जैसे वो कोई मरहम मेरे दिल के घाव का लाता है
अपनी मदहोश रात का इक हिस्सा हमे दे दें
ले जा सुकून मेरा, अपनी बेचैनियाँ हमे दे दें
Zindagi Sukoon Shayari
सबसे अच्छा स्थान सुकून की खोज में
अपने अंतर में ढूंढने का होता है
जब नजरों में उनके हम नजर आतें हैं
वो खुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते हैं
कहीं दिखती नहीं तितलियां शहर में
वहीं जाड़े की धूप खिलखिला के आती है मेरे गांव में
प्यार में इत्मीनान से याद करते थे
चाहें घूमें कहीं, हम जाए जहां
तब राते अलग थी, बातें अलग थी
अब चैन किसे, अब सुकून कहां
Sukun Shayari in hindi for instagram
करना हौसले की तुम अपने समीक्षा
लेती है जिंदगी सुकून की परीक्षा.
सुकून शायरी स्टेटस
अब तो इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट
छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता
मोहब्बत का चलता नहीं कोई कायदा
सुकून का होता है हमेशा यही फायदा
सुना है बहोत बड़े दौलतमंद हो गए हो
बताओ तो कहा बेचकरआये हो अपने सुकून को
खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैं
और कहतें हैं सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमें.
सुकून भरी यादों का जहां हो गया इकट्ठा
जब तन्हाईयों में तुम्हें याद करते बैठा
Also Read😍👇
Positive Attitude Quotes in Hindi
Naseeb Shayari Status in Hindi
Sukoon Shayari Status Quotes in Hindi
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ
मोहब्बत में सुकून का रास्ता मिलता नहीं जाने कब तक
महबूब की नजरें इनायत न कर दे बेहिसाब जब तक
सुकून-ए-दिल के लिए इश्क़ तो बहाना था
वगरना थक के कहीं तो ठहर ही जाना था
हर किसी को धन दौलत शोहरत कमाने का जुनून है
यहाँ हर शख्स भाग रहा है कहाँ किसी को सुकून है
सोचा था घर बनाकर बेठुंगा सुकून से
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला
सपनों के चक्कर में नींद बेच दी
ऐशो-आराम खरीदने के लिए सुकून बेच दिया
Dil ko Sukun Shayari
तेरी चूड़ियों की खनखन में सुकून हैं
पायलों की गूंजती छम छम में सुकून हैं
इंतजार करता हूं घर में इन आवाजों का
तेरे कदमों की आती आहट में सुकून है
बढ़ गई है मन में सुकून के वादों की उत्कंठा
न जाने कैसा मन का हाल मैं यह कर बैठा
नजरे महबूब की जो सुकून
दे जाती है दिल पे दस्तक देकर
जैसे तपती रेत पर कोई बूंदें
बरसा जाता है बादल बन कर
सुकून-ए-दिल जहान-ए-बेश-ओ-कम में ढूँडने वाले
यहाँ हर चीज़ मिलती है सुकून-ए-दिल नहीं मिलता
Khamoshi Sukoon Shayari
सुकून तो बचपन में मिलता था
अब तो तनहाई में कटती है जिंदगी
सब कुछ खो दूंगा कोई गम नही
मगर तेरे बिना हम कुछ नही
तेरी आंखें मानो कोई झिल हो जैसे
दिल करता है इसमें डूब जाऊ
तेरी आदत मानों सुकून हो जैसे
लगता है तेरे हर वक्त साथ रहूं
Sukoon Motivational Quotes in hindi
चलो नींद के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं
वो सपनो में आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे
दिल पर छाई है अब यह कैसी आहट
चेहरे पर नहीं मिलती सुकून भरी राहत
Sukun Shayari Quotes in Hindi
सुकून-ए-अहसास मोहब्बत जता जाती है
लागी जिससे लगन वो जिंदगी बता जाती है
उनसे मिलना ना हो मुमकिन फिर भी,
ये नजरें इंतजार में सारा वक्त बिता जाती है
छोटी छोटी खुशियां चेहरे पर सुकून दे जाती हैं
कुछ जिंदगी के लम्हे खुशियां ले आती हैं
आप दुसरो को तब तक खुश नही कर सकतें
जब तक आप खुद खुश नही हो
ना आए किसी पर कोई भी विपदा
रखना मन पर हमेशा सुकून का पर्दा
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त
बचपन वाला इतवार जाने क्यूँ अब नहीं आता
sukun quotes in hindi
दिल को आता है करार जब ख़त्म तेरा इंतजार होता है
मेरे आँखों को मिलता है सुकून जब तेरा दीदार होता है
Sukoon Shayari 2 Line
Just hearing this word brings relief to our ears. What does peace mean? Comfort means whatever gives relief to our heart. Peace means something that gives peace to our mind. Actually, there are many people in our life who provide comfort.
But we get the most solace only with our mother. We feel safe while sleeping in his arms and in his lap. No matter how old you are! For your mother, you are the most beloved one. Isn’t it? And after our mother, from whom we find peace of heart. Sukun quotes in hindi for instagram, Sukoon Motivational Quotes & Shayari in hindi
मय-कदा है यहाँ सुकूँ से बैठ
कोई आफ़त इधर नहीं आती
चाहते हो अगर सुकून भरी जिंदगी
तो छोड़ दो झूठी दुनिया की बंदगी
तेरे साथ ये लम्हा यही थम जाए
बस इतना सा सुकून मुझे मिल जाए
बैठा रहता हू जब तनहा अकेले
खोया रहता हू इन वादियों में
मिलता तब दिल को सुकून
जब दिन गुजर जाता है तन्हाई में
कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है
क्या ख़ुशी ढूंढ रहा है जब सुकून नहीं है.
sukoon status in hindi 2 line
कोमल सा चेहरा जब से है देखा
हाथों पर पाई सुकून की है रेखा
सुकून कोट्स हिंदी
देखता हूं जब चेहरे पर तेरे तबस्सुम
मिलता है तब मुझे एक खास सुकून
तुझे याद कर लूँ तो मिल जाता है सुकून
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है
अपना ख़याल रखना आपको अपने जीवन में
हर किसी के लिए मजबूत बनाता है
इसमें आप भी शामिल हैं
कुछ इस तरह सुकून-ऐ-जिंदगी हासिल कर ली
किसी को माफ कर दिया, किसी से नफरत कर ली
Sukoon Motivational Quotes in Hindi
सुनी पड़ी थीं ये मेरी जिंदगी तुने
इस दिल में प्यार का दीप जलाया
जिंदगी में आकर तुने मेरे
इस दिल को तुने सुकून दिलाया
shayari on sukoon
हो जाए मेरे दिल पर सुकून की बारिश
खुदा से हमेशा करता बस यही गुजारिश
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में
शब भर रोता फिरता हैं
कोई दरिया सागर में गिरता है
कोई..सुकून छीनने वालो को खबर कहां
कैसे बन कर बिखरता हैं कोई
सुकून की तलाश में भटकता रहा हू
चंद पैसों के खातिर खुदका चैन गवा रहा हू
सुकून की चाहत में दिल हमारा ऐसे डूबा
बड़ा बुरा मिला है हमें जिंदगी का तजुर्बा
मेरे तन्हा से दिल को सुकून देती है तेरी
प्यारी सी आवाज और मेरा दिल तो तेरा
तब ही हो गया था जब नजरों से बयान हुआ था
तेरे प्यार का अंदाज़
ग़म है तो कोई लुत्फ़ नहीं बिस्तर-ए-गुल पर
जी ख़ुश है तो काँटों पे भी आराम बहुत है
खुद औरों को दर्द दिये फिरतें है
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे
sukoon shayari 2 line
ज़िन्दगी तेरे इश्क़ में कितनी दूर हम चल चुके
कहीँ सुकून मिला नहीं कितने शहर बदल चुके
मुझे ना ही किसी दवा की जरूरत है और ना ही किसी दुआ की
तुम्हे सामने पाकर ही सुकून मिल जाता है दिल को
Hindi Shayari on Sukoon
किसी को बे-सुकून करने वाला
कभी सुकून नहीं पा सकता
सुकून मांगने से कहा मिलता है
वो तो मानने से मिलता है
मेरे हर एक नज़्म पर हमेशा
तेरा ही सुरुर छाया होता है
कैसे बात ना करू तुझ से
आखिर ये सुकून का नशा है
सुकून तो क्रोध को नियंत्रित करने में है
सुकून तो सबका सम्मान करने में है
सुकून तो दूसरों की मदत करने में है
सुकून तो जिंदगी भर मेहनत करने में है
किसे ख़बर कि अहल-ए-ग़म सुकून की तलाश में
शराब की तरफ़ गए शराब के लिए नहीं
sukoon shayari in hindi
Sukun Shayari 2024
मेरी सारी ख्वाहिशें कुछ पल में दम तोड़ दें
अगर मेरी बेकरारी का सुकून बन जाओ तुम.
सिर्फ शब्दों से न करना
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई उतना कह नहीं पाता
जितना समझता और महसूस करता है
खफा भी रहते हो और वफ़ा भी करते हो
पाना भी नहीं चाहते और खोने से भी डरते हो
जो मिले जन्नत तो ठुकरा दूँ तेरी बाहों में ऐसा सुकून हैं
तेरी चाह में फना हो जाऊँ ये मेरे इश्क का जूनून हैं
khamoshi sukoon shayari
तेरी आंखें मानो कोई झिल हो जैसे
दिल करता है इसमें डूब जाऊ
तेरी आदत मानों सुकून हो जैसे
लगता है तेरे हर वक्त साथ रहूं
Also Read😍👇
Mausam Shayari, Status, Quotes in Hindi
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
Umeed Quotes & Status in Hindi
Best Badal Jana Quotes, Shayari
2 Line Shayari on Sukoon in Hindi
मंज़िल पे भी पहुँच के मयस्सर नहीं सकूँ
मजबूर इस क़दर हैं शुऊर-ए-सफ़र से हम
आजकल सुकून से सोना इतना आसान कहाँ है
जरूरत से ज्यादा पाने की चाह में परेशान जहाँ है.
दिल में था जो मेरे एक सुकून दबा
दिखाना चाहा मैंने तुम्हें कई मर्तबा
ख़ुद दुआ बनके मेरे जिंदगी में आ गई
मासूम सी परी मेरी सुकून से रूबरू करती रही
प्यार में इत्मीनान से याद करते थेचाहें घूमें कहीं
हम जाए जहां तब राते अलग थी
बातें अलग थी अब चैन किसे अब सुकून कहां
zindagi sukoon shayari
सुकुन-ए-जिन्दगी पल भर को तरसती है
तेरी गैर मौजूदगी में ना जाने ये आंखे क्यूँ बरसती है
सुकून भरी शायरी
आपका खुश रहना ही आपके
दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है
अगर सुकून के पल चाहते हो
तो खुशियाँ बाँटना सीख लो.
आपके साथ होने में जो सुकून मुझे मिला है
मानो खुदा ने दुआ में सब कुछ कुबूल किया है
तू सुकून दे मुझे एक दफा मुस्कुराकर
यूं ना सता मुझे बार बार नजरें चुराकर
बचपन जो गया सुकून साथ ले गया
चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया
Sukoon Motivational Shayari in Hindi
तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करने है बेवफाई तो इस अदा से कर
कि तेरे बाद कोई बेवफा न लगे
कितना सुकून मिलता है उस जगह पर बैठ कर रोने से
जिस जगह पर ईश्वर के सिवा और कोई ना हो
घुटन सी होने लगी है लोगों के साथ रहने में मुझे
सुकून देने लगा है हद से ज्यादा अकेलापन अब मुझे
ऐसी अमीरी का कोई फायदा नहीं
जिसमें सुकून की नींद ना आएं
ऐसे इश्क़ का कोई फायदा नहीं
महबूब को देखकर दिल को सुकून ना आएं
waqt zindagi sukoon shayari
तन्हाइयों में न जाने अकेलापन कैसा दे गए
बेवफाई से भरे वादे दिल का सुकून ले गए
तू मुझसे दूर है और पास भी
तू लबों की हंसी है और आंसू भी
तू दिल का सुकून है और बेचैनी भी
तु मेरी अमानत है और एक सपना भी
सुकून कोट्स
ना शायरी में मिलेगा ना नग्मों में मिलेगा
ये सुकून बस माँ के क़दमों में मिलेगा
सुनी पड़ी थीं ये मेरी जिंदगी तुने
इस दिल में प्यार का दीप जलाया
जिंदगी में आकर तुने मेरे
इस दिल को तुने सुकून दिलाया
ये किस अज़ाब में छोड़ा है तू ने इस दिल को
सुकून याद में तेरी न भूलने में क़रार
तेरी मुस्कुराहट ही मेरा सुकून हैं
और क्या मांगू, तू हैं बस वहीं ख़ास हैं
Sukoon Quotes & Shayari in Hindi
In today’s world, it is very difficult to live a peaceful life, in the hustle and bustle of life and in the pursuit of earning money, we lose our peace. If you have a lot of wealth,
But if there is no peace then that money has no meaning, if you want to experience peace then definitely read our post sukoon shayari, Best Sukoon Shayari in Hindi, Best Sukun Shayari Quotes in Hindi because in this we have shared Sukoon Shayari, Sukoon Status. Have done
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
फिर भी पता नहीं लोग
माँ बाप का प्यार क्यों भूल जाते है
दिल को सुकून मिलता है
जब लबों पर तेरा नाम आता है
जब मैं तुझे मुस्कुराता हुआ देखूँ
तब इन आँखों को आराम आता है
सुकून संसार की सबसे महंगी वस्तु है
जो आपको केवल ईश्वर की भक्ति में मिलेगी
love sukoon shayari
सुकून की रात अब नही आती है
वो चली गई अब उसकी याद भी नही आती है
कितना भी चलूं राहों में मंजिल की जुनून तुम ही हो
हर रोज की इस जद्दोजहत में बस तुम ही एक सुकून हो
ढूंढते रहते हैं हमेशा निशान तुम्हारा
ना जाने कहां खो गया है सुकून हमारा
सुकून शायरी इन हिंदी
जिस पर कई रातों की नींद उधार है
आज भी उस लड़की से मुझे प्यार है
दौलतमन्द दौलत कमाकर भी मीठी नींद नहीं पाते हैं
गरीब चंद पैसे कमाकर भी सुकून से सो जाते हैं
मिला न घर से निकल कर भी चैन ऐ ‘ज़ाहिद’
खुली फ़ज़ा में वही ज़हर था जो घर में था
वैसे तो मुझे सबसे बात करना अच्छा लगता है
पर जब तुमसे बात होती है
तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है
उस से बिछड़े अरसा बीता
अब सुकून कहाँ रातों को
तुम वक़्त ना बर्बाद करों अपना
आदत हैं बरसने की आँखों को
ज़िन्दगी सुकून शायरी कोट्स
दिल को सुकून मिलता है
जब लबों पर तेरा नाम आता है
जब मैं तुझे मुस्कुराता हुआ देखूँ
तब इन आँखों को आराम आता है
दिल की ज़िद इस लिए रख ली थी कि आ जाए क़रार
कल ये कुछ और कहेगा मुझे मालूम न था
मोहब्बत में सुकून के अहम में है
लगता है आप बहुत बड़े वहम में है
तेरे होने का अहसास ही मुझे सुकून दे जाता हैं
तू दूर रहे या मेरे पास हर पल तेरी याद दे जाता है
चलो थोड़ा सुकून की और चला जाए
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए
Sukoon Shayari Status Quotes in Hindi
कभी-कभी सोचता हूँ सुकून की शामें बेच कर
अगर अमीरी के दिन मिल भी गए तो क्या फायदा
Zindagi Sukoon Quotes in Hindi
तलाश दिल को सिर्फ सुकून की होती है
नाम रिश्तों का कुछ भी हो
शहर की हवाओं ने कागज के
टुकड़ो के पीछे बड़ा ही दौड़ाया
गाँव मुझे कभी पसंद नहीं आया
पर जिंदगी का सारा सुकून यही पाया
किसी को दुःख में देखकर अगर तुम्हें सुकून मिलता है
तो तुम कोई इंसान नहीं चलती-फिरती बीमारी हो
सुकून तो बचपन में मिलता था
अब तो तनहाई में कटती है जिंदगी
कौन कहता की बचपन वापस नहीं आता
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो
बच्चा ना महसूस करो फिर कहना
Love Sukoon Shayari Quotes Status in Hindi
किस ने पाया सुकून दुनिया में
ज़िंदगानी का सामना कर के
दान करके देखो बड़ा ही सुकून मिलेगा
जब किसी को आपकी वजह से खून मिलेगा
ना जाने इतना भी क्या खफा है
सुकून अब हमसे मिलता ही नहीं
तुम्हारा खयाल आना भी वो सुकून का पल है
जहां देखूं वहा तेरे साथ ही मेरा आ रहा कल है
2 line shayari on sukoon in hindi
सुकून की तलाश में हम मोहब्बत खरीदने निकले
सुकून तो ना मिला हम अपना सब गवा बैठे
बेवजह लोग सुकून की तलाश करते रहते है
सुकून खुद में है बेवजह लोग भटकते रहते है
शहर की हलचल से दूर यहाँ मन को आराम है
घर तो अपना गाव में ही है जनाब
शहर में तो बस मकान है
हँस के चल दूँ मैं काँच के टुकड़ो पर
अगर वो कह दे उसके बिछाए फूल हैं
तन्हाइयों में न जाने अकेलापन कैसा दे गए
बेवफाई से भरे वादे दिल का सुकून ले गए
मोहब्बत से मेरे दिल में भरा नया जुनून है
तुम्हारे होने से मेरी जिंदगी में सुकून ही सुकून है
Attitude Sukoon Shayari in Hindi
तुम्हारा ख्याल आना भी मुझे सुकून का पल दे जाता है
तेरी यादो के सहारे ही मै जिंदगी जीता जाता है
भटकते रहते है सुकून की तलाश में
किसी वजह से अगर हो ना महबूब पास में
बड़े सुकून से अफ़्सुर्दगी में रहता हूँ
मैं अपने सामने वाली गली में रहता हूँ
थोड़ा सुकून भी ज़रूरी है ज़िन्दगी के लिए
वर्ण ये ज़रूरतें तो कभी ख़त्म नहीं होगी
यू खाली पलकें झुका देने से
नींद नहीं आती सोते वही लोग है
जिनके पास किसी की याद नहीं होती
सुकून पर शायरी कोट्स इन हिंदी
चेहरे पर सुकून तब दिखाई देता है
जब कोई अपना हमे मिल जाता है
अकसर खुशियां मिलती है तभी
कोई जिवन भर के लिए हाथ थामता है
जिसकी बातों से मिलता मुझे सुकून हैं
सारे जहां में तू वो हसीन शख्स हैं
तेरे पास होने से दिल को सुकून मिलता है
तेरे दूर जाने से ये दिल तड़पता है
तुम जुनून तुम सुकून हो दिल का
तेरे होने से ही ये दिल धड़कता है
दिन की शुरुआत में हमें लगता है
कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है
लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है
कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है
FAQ: Sukun Shayari Quotes in Hindi
सुकून की जिंदगी क्या है?
दोस्तों सुकून की जिंदगी का मतलब एक शांत, खुशहाल और संतुष्ट जीवन जीना होता है। यह एक स्वस्थ और शांति से भरपूर जीवन का प्रतीक होता है, इसमें आपको मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, परिवार तथा सामाजिक संबंध, और आपके जीवन को कल्याण की दिशा में लाने सहायता मिलती है। सुकून की जिंदगी का अर्थ अधिक तनाव, चिंता और समस्याओं से मुक्त होने क्षमता को दर्शाती है और आपके ज़िन्दगी को खुशियों की ओर ले जाती है।
सुकून की जिंदगी को जीने के लिए, आपको अपने लक्ष्यों पर फोकस करना चाहिए, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, सकारात्मक सोच और मानसिक मजबूती बनाए रखनी चाहिए, साथ ही समाज और अपने परिवारिक संबंधों का भी ध्यान रखना चाहिए। सुकून की जिंदगी आपको संतुष्टि प्रदान करती है ताकि आप एक सुखी जीवन जी सकें।
दिल को सुकून कैसे मिले?
दिल को सुकून पाने के लिए आपको मेडिटेशन, योगऔर अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना, अच्छा खानपान, और स्वस्थ आदतों को अपनाने में मदद कर सकते हैं।