Hello friends – so how are you guys, I hope you guys are fine. If you are searching Beautiful Masumiyat Quotes In Hindi, Masumiyat quotes in hindi for girl on Google, then you have come to the right place.
Here you will get the best and selected Quotes collection which describes the word Best Masoom Chehra quotes in Hindi in a very wonderful way. Here you can read all types of Quotes and share them with your loved ones. The best collection of Masoomiyat Shayari is available here,
You can use this Masoomiat Shayari as your Hindi WhatsApp status or you can also send this best quotes to your friends on Facebook. Can help you express your love and feelings
If you liked our Shayari on masumiyat quotes in Hindi, then share this post with your friends, thank you.
All Contents
Best Beautiful Masumiyat Quotes In Hindi
मासूमियत में की थी ख्वाहिश बड़े होने की,
मगर इतनी बड़ी सजा नहीं मांगी थी बड़ा होने की
तेरी मासूमियत ने फेर दिया पानी वरना
हम भी कभी पत्थर दिल हुआ करते थे
छुप गई है मासूमियत ज़िम्मेदारियों के पीछे
अब वो खुलकर किसी के सामने नहीं आती
कितनी मासूम हो तुम छोटी सी बात पर रो पड़ती हो
खयाल नहीं रखती खुद का बार बार बीमार पड़ती हो
वो शख्स़ बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले,
दिल में बसते ही धोखेब़ाज़ हो गया
ये वक़्त बहुत ज़ालिम है साहब,
तजुर्बा देख कर मासूमियत छीन लेता है
मासूमियत टपकती थी
जिस चेहरे से दिन भर
वो चेहरा नहीं नक़ाब निकला
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर जाऊ तो भी कोई गम नही,
अगर खफन के बदले आँचल तुम्हारा हो
शाम की लाली तेरी रंगत की याद दिलाती है
तेरी मासूमियत ही मुझे तेरी ओर खींच लाती है
दांतो तले उंगली दबा कर निगाहें मुझ पर रोकना
बड़ा अच्छा लगता मुझे तेरा मासूम नजरों से देखना
मासूमियत कोट्स स्टेटस इन हिन्दी
मासूमियत थी उसके चेहरे पर ऐसी कुछ
की हर देखने वाले को उस पर प्यार आ जाए
कौन कहता है गिद्ध नहीं बचे अब इस देश में
रोज़ सड़कों पर लाखों की नजरें
टिकी होती है मासूम चिड़ियों पर
रिश्तों का नूर मासूमियत से है
ज्यादा समझदारियों में रिश्ते घटने लगते हैं
जो बेज़ुबान हो गया है
ज़िम्मेदारियों के चलते इस
बच्चे को कैसे मासूम कहा जाए
मासूमियत बचपन तक किरदार होता है
जो बड़े हो कर भी मासूम है वो किरदार निभा रहे हैं
तेरे चेहरे की मासूमियत ही सफाई दे देगी
तू गुनाह भी कर दे तो कोई सजा नहीं देगा
तेरे जैसा मासूम होना किसी के बस की बात नहीं
तेरे जैसा हुस्न पाना भी किसी के बस की बात नहीं
चाँद सा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो
मुझे ये शाम सजाने के इजाज़त दे दो
मुझे क़ैद करलो अपने इश्क़ में या
मुझे इश्क़ करने के इजाज़त दे दो
बचपन में सब मासूम ही होते हैं
फिर चालाक हो जाते हैं
ज़माने की चालाकियों से
तुम्हारी मासूमियत भरी निगाहें भी लाजवाब है
क्या तारीफ करें हमारे पास तो कोई नही जवाब है
Masumiyat Quotes in Hindi for Girl
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए
कितनी मासूम सी है ख्वाहिस आज मेरी
कि नाम अपना तेरी आवाज़ से सूनूँ
मैं तो चाहता हूं हमेशा मासूम बने रहना
ये जो ज़िन्दगी है समझदार किये जाती है
देखकर दीवाने हो गए हम उसकी मुस्कान के
खरीद लिए गम भी, तब हमने उस मासूम के
यूँ ही नहीं जुड़ता समझदारी का
पन्ना ज़िन्दगी की किताब में
दिल तोडना पड़ता है मोहोब्बत में आकर
उसे हादसा बता कर टाल दिया गया
मगर मैं गवाह हूँ मेरी
मासूमियत के कत्ल-ऐ-आम का
मासूमियत का कत्ल किस के सिर पर मढें
हमें ही शौक था समझदार हो जाने का
दम तोड़ देती है हर शिकायत लबों पर आकर
जब मासूमियत से वो कहती है मेरी खता क्या है
चला था मैं भी घर से मासूमियत ओढ़कर,
इस ज़माने ने क़त्ल कर दिया उसका गला घोंटकर
तेरा चेहरा आज भी मासूम है
आज भी मेरी चाहत मैं वही सुकून है
तेरे चेहरे पे एक मुस्कान के लिए
जान भी वार दे ऐसा मेरे प्यार का जूनून है
Masumiyat Quotes in Hindi for Boy
जब तक सच्ची मोहोब्बत का
सच ना हमे मालूम रहा
उस दिन तक मैं मासूम रहा
जितनी मासूमियत से उसे अपना बनाया था हमने,
उतनी चालाकी से हमे उसने पराया कर दिया
कितने मासूम होते हैं ये आँसू भी
ये गिरते भी उनके लिये हैं जिन्हें परवाह नहीं होती
ज़िम्मेदारिया पालने में मुश्किलात ये है
मासूमियत को पहले मारना पड़ता है
तेरा चेहरा कातिल है मेरे मासूम दिल का
मुज़रिम को पनाह देना गुनाह है मेरे दिल का
मासूम सी मुस्कान को भूलाऊं तो कैसे
अक्स तेरे प्यार के मैं मिटाऊं तो कैसे
मासूमियत भरा बचपन होता था बड़ा सुहाना
पहले जैसा अब करने को नही मिलता है कोई भी बहाना
सयाने हो जाना ही बेहतर है
जनाब मासूम को यहाँ
मज़लूम बना दिया जाता है
हमारा हाले दिल चेहरे से अब दिलदार पढ़ लोगे
ज़ुबां आंखों की समझोगे, तो मेरा प्यार पढ़ लोगे
जब तक उसके बारे में नही रहा मालूम
तब तक मैं भी रहा बनकर एक मासूम
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे
छुपकर देखना अच्छा लगता है
Also Read😍👇
Naseeb Shayari Status in Hindi
Umeed Quotes & Status in Hindi
Sad Masumiyat Quotes In Hindi
दिन बचपन के किसी को ठीक से याद नहीं रहते
पर याद बचपन के दिनों को सब बहुत ठीक से करते हैं
मेरा दिल मासूम सा बच्चा है
तुझे सोचता है शरारत की तरह
तूने मेरे राज़ जान कर मेरी
मासूमियत का इम्तेहान तो ले लिए
अब इन्हे अपने तक रखकर
अपनी वफादारी का सबूत भी देना
मदहोशी को अपनी मैं बयां करना चाहूं
मासूम सूरत से उम्र भर मैं प्यार करना चाहूं
चेहरे मासूम मगर नीयत खराब थी उसकी
वो मेरे संग किसी और का भी था
मिली थी मासूमियत बचपन में,
बड़ा होने पर गुम हो गया अड़चन में
सबक मिले है मासूमियत बेचकर हमे,
ये सौदा बड़ा ही महंगा पड़ा है
मुहब्बत होंठों से नहीं, उनसे निकली मीठी बातों से है.
क्यों कि मासूमियत चेहरे से कहीं ज्यादा, उसकी भोली आँखों में है
यही चेहरा यही आंखें यही रंगत निकले,
जब कोई ख्वाब तराशूं तेरी सूरत निकले
हुस्न की मासूमियत थोड़ी सी कम कर दे
वरना मेरी निगाहों को तेरा गुनहगार बनने दें
किसी की मासूम हँसी के पीछे
दर्द को महसूस तो कर, ऐ-दोस्त,
सुना है अकसर लोग हँस हँस के खुद को सजा देते हैं
Best Masoom Chehra Quotes in Hindi
अपनी शक्शियत से तू बगावत न किया कर
जो है वो रह ये मासूमियत की बनावट ना किया कर
मासूम सी मेरी कली सारे जहां में प्यारी हो
दूर ना हो सकूं तुझ से इतनी करीब रहती हो
किसी ने मुझ से कहा तुम बहुत अच्छे हो
मैंने हंस कर कहा यही तो खराबी है
क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार
अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर
मिली थी मासूमियत बचपन
में एक दिन खो गई
हुआ यूँ की हमे मोहोब्बत हो गई
वो बचपन था या सपना आज भी यकीन नहीं होता
उस दौर हक़ीक़त भी सपनों से हसीं हुआ करती थी
जोड़ी भी खूब बनाई थी उस खुदा ने
वो मासूम सी लड़की और मैं शायर बदनाम
ये तो परिन्दों की मासूमियत है साहेब
वर्ना दूसरों के घरों में अब आता जाता कौन है
मासूम चेहरे वालों से वफ़ा मत करना जनाब
वो बेवफाई खुद कर के बेवफा
तुम्हे साबित करने का हुनर रखते है
सिर्फ चेहरा ही नहीं शख्सियत भी पहचानो
जिसमें दिखता हो वही आईना नहीं होता
बड़े कातिलाना है मिजाज
आपके जो करते है हमको कायल
वाकिफ ना थे अपनी मासूमियत से
जो कर देती है आपको घायल
मासूम चेहरा कोट्स
अगर दुनिया में सब मासूम होते
तो फिर कौन जासूस होते
चालाकियाँ उससे दरकिनार ही रही
मुश्किलों के बावजूद भी
मासूमियत उसकी बरकरार ही रही
चुप रहता था अब बेबाक हो गया है
तू मासूम था पहले अब चालाक हो गया है
लड़खड़ाते पंखों से एक उम्मीद लगाये बैठे हैं
मासूम से ये परिन्दे प्यार का एक एहसास जगाए बैठे हैं
तुम जान हो ये जान नहीं पा रहे
ये मासूमियत है या दिखावा है सनम
वो तो मतलब ने सीखा दी चालाकियां ज़माने को
जो ये न होता तो सब मासूम होते
Masumiyat Quotes in English
Tamanna itni hai ki aapko bahut hi jyada pyar dun
Masumiyat dekhkar itne ghayal ho gaye ki jaan bhi war dun
tamanna na ki ho usne, main itna pyar dun
masoom si mohabbat per apni jaan war dun
Sham hote hi teri humko yad aati hai,
Tere masumiyat bhare chehre ki muskan hume khich lati hai
Mohabbat ki barsat ab to sachchi lagti hai
Chehre par masumiyat badi achchhi lagti hai
Maasoomiyat kee koee umr nahin hotee
Vo har umr mein aapake saath rahatee hai
uske dillagi karne ka andaaz yaad hai
masoom sa chehra mujhe aaj bhi yaad hai
Aaeene Par Yaqeen Rakhate Hain
Vo Jo Chehra Haseen Rakhate Hain
mohabbat ki ye barsate ab hamen sacchi lagti hai
masoom sawal karne ki aadat hamen acchi lagti hai
Nazaro se nazare kya milayi pyar ho gaya,
Masumiyat ka pata nahi kab diwana ho gaya
Maasoomiyat ka katl kis ke sir par madhen,
Hamen hee shauk tha samajhadaar ho jaane ka
masumiyat mujhme jindagi bhar rahti
agar tu mujhse kabhi na bichhadti
Masumiyat bhare chehre ki bahut hi pyari lagti hai rangat,
Bahut hi achchhi lagti hai humko aapki sangat
Sirph Chehara hee nahin shakhsiyat bhee pahachaano ,
Jisamen dikhata ho vahee aaeena nahin hota
Masumiyat mere rag rag me samayi hai,
Par badatmizi uski juban par aayi hai
masoom si pari sharma gai phoolon ko dekh khil gai
aayi hai vo falak se utarkar dekhkar mujhe fir chhip gai
ishq mera gehra, jo unhen kareeb laya hai
unki masum adaon par mera ye dil aaya hai
Tera chehra aaj bhi masoom hai,
Aaj bhi meri chahat main wahi sukoon hai,
Tere chehre pe ek muskan ke liye,
Jaan bhi waar de aisa mere pyar ka junoon hai