Best Lord Ganesha Quotes in Hindi: Jai Ganesh Jai Ganesh Deva Mother Goddess Parvati Father Mahadeva: Ganpati is Adidev who took different incarnation in every era. There is a special and deep meaning inherent in their physical structure also. In Shivmanas puja, Shri Ganesha has been called Pranav (Om). In this Ekasakhar Brahm, the upper part is the head of Ganesha, the lower part is the abdomen, Chandrabindu is laddu and Matra is the trunk.
If you are looking for the status of Ganesh ji, or photos of Ganesh ji then you have come to the right place, in this post we have collected such things like good thoughts on Ganesh (Ganesh thought in Hindi), Lord Ganesha quotes in Hindi (loads Ganesha quotes in Hindi), Ganesha Status in Hindi, Lord Ganesh Quotes in Hindi, Ganesh Quotes in Hindi, messages related to Ganesh Ji, Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi, Motivational Ganesh Quotes in Hindi. All these topics are given, please share them with your friends.
All Contents
- 1 Best Lord Ganesha Quotes in Hindi
- 1.1 Lord Ganesh Quotes in Hindi
- 1.2 Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
- 1.3 Motivational Ganesh Quotes in Hindi
- 1.4 Good Moring Ganesh Quotes in Hindi
- 1.5 Ganpati Bappa Quotes in Hindi
- 1.6 Ganpati Bappa Quotes for Instagram
- 1.7 Happy Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
- 1.8 Lord Ganesha Quotes In Hindi With Images
- 1.9 गणेशा कोट्स 2024
Best Lord Ganesha Quotes in Hindi
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
एक दंत दयावंत चार भुजा धारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।
आप जहां रहते हैं धन- धान्य
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है।
लोग करें पृथ्वी भ्रमण ,
मैं करूं मात-पिता स्मरण
मात पिता का स्नेह हे मिलता
सो यज्ञों का है फल मिलता
सर्व विघ्न विनाशाय सर्व कल्याण हेतवे
पार्वती प्रिय पुत्र श्री गणेशाय नमो नमः
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।
पार्वती माँ के लाडले
बाबा शिव के दुलारे
ये हैं गणपति हमारे।
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के हो स्वामि तुम
दीन दुखियों के रखवाले तुम।।
Lord Ganesh Quotes in Hindi
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी।
जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता।
लंबोदर के स्नेह से टल जाते सब विघ्न है
बिन कृपा महाराज के सेठ भी होते दीन है।
त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्व मम देवदेव।
Happy Ganesh Chaturthi
मेरा गणेश है निराला
हाथों में है मोदक लिए
बाल छवि का रूप दिखाता
लगता बिल्कुल भोला भाला।
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के
जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें
समस्त विपत्तियों से
आप सबके परिवार की रक्षा करें,
सारी बुराइयो से दूर रख कर
आप हमें अपने चरणों में स्थान दे
जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संग पाता।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं।
जो मांगो वह मिलेगा , गणेश का दरबार खुला है
झोली लेकर जो भी मांगता मनचाहा वर मिल जाता।
भक्ति का है नाम गणेशा
शक्ति का है नाम गणेशा
खुशियों का है नाम गणेशा
सुख का हे धाम गणेशा।
Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
Worship of Shri Ganesha is accepted first of all. Any type of worship is considered successful if there is blessings of Ganesha. Today the faith of the devotees who worship and believe in Lord Ganesha is very strong. He never disappoints his devotees and always resides in the homes of his devotees with complete prosperity.
In this article, you will be able to get a compilation of good thoughts, precious words and devotional knowledge related to life related to Shri Ganesh Maharaj. Lord Ganesha Quotes In Hindi With Images, ganesh chaturthi quotes in hindi, Ganesh Chaturthi Quotes, Motivational Ganesh Quotes In Hindi, Ganpati Bappa (Ganesha) Quotes
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे,
वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश की भक्ति है परम सुखद
ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी
बन जाते यह पालनकर्ता।
एक दो तीन चार गणपति जी की जय जयकार
पांच छह सात आठ गणपति जी है सबके साथ।
श्रीम गम सौभाग्य
गणपतये वर्वर्द
सर्वजन्म में वषमान्य नमः
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
शुभ प्रभात गणपति बाप्पा मौर्या
हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो यह त्योहर,
सबके लिए ख़ास है।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
राहों में है फूल खिल जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक झुकाते।
जब तुम्हें गणपति का आशीर्वाद मिलेगा
तुम्हारा मस्तिष्क एक अलग प्रतिक्रिया देगा
इस प्रेरणा को पहचानना और
अपने भक्ति से कार्य आरंभ करना
तुम्हारे सभी कार्य पूर्ण होंगे।
Motivational Ganesh Quotes in Hindi
शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी , रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
कुछ सोच विचार भी नहीं कर पाता
जो तेरा आशीर्वाद नहीं मिल पाता।
बार-बार गणेश जी का नाम दोहराने से ,
आप स्वयं गणेश जी के निकट पहुँच जाते हैं
और कष्ट आप से कोसों दूर भाग जाता है।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज,
गणपति बाप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या ।
जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता।
कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता।
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन
में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से
आप सबके परिवार की रक्षा करें;
सारी बुराइयो से दूर रख कर
आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया
हम तो हैं एक माटी के पुतले
जिसको तुम ही न चाहते हो
पल भर में दुखों का पहाड़
दूजे पल हर्षाते हो।
गणपति आते धूमधाम से
घर को बनाते सुखधाम
रह घर में भक्तों के
विदा लेते फिर धूम धाम।
Good Moring Ganesh Quotes in Hindi
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियाँ साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
प्यार क्या है ये खुद किये बिना समझता नही
वैसे ही मुंबई मतलब क्या
ये गणपति बप्पा के आये बिना समझता नही।
बुद्धि बल चतुरता यह सभी केवल भ्रम है
मैं तो जानू यही भगवन तेरा ही कर्म है।
हे दीन दुखियों के स्वामि, दुख-दर्द दूर करने वाले
मेरी भी यह विनती सुनो,भक्ति का दान प्रदान करो।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी.
शुभ प्रभात जय श्री गणेश
शिवजी के प्यारे,
लड्डु खा के मुशक सवारे
वो है देवा गणेश हमारे,
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा
गणपति बाप्पा मौर्या
पग-पग पर है फूल खिले,आपका सदैव हृदय खिले
जो भी भक्ति से पुकारे,गणपति उसको तुरत मिले।
अब के बरस जो आएंगे गणेश
सब दुख दूर करेंगे गणेश
बप्पा की जो सेवा करते
उन पर प्रसन्न रहते महेश।
सांसे थाम कर रखो, कुछ हलचल होने वाली है,
ढोल ताशे की आवाज़ से गणपति बप्पा आने वाले है
सुखद है गणेश का साथ
हर विपदा में होते साथ
जो भी उनको स्नेह से पुकारे
दुखड़ा दूर कर देते आप।
असंतुलन का कारण, इच्छाओं का जो ‘अवशेष’ हैं,
संतुलन सिखाने में जो ‘विशेष’ हैं,
वे ही ‘श्री गणेश’ हैं!
शुभ प्रभात जय श्री गणेश
Ganpati Bappa Quotes in Hindi
Lord Ganesha Quotes in Hindi: In the Vedas and Puranas, Lord Shri Ganesha has been said to be the destroyer of sorrows and the one who increases happiness, prosperity and wealth. Shri Ganesh is the God who fulfills everyone’s wishes and is worshiped by other gods also. Lord Ganesha brings happiness and peace to all the devotees by removing them from difficulties.
It also provides wisdom and strength to the devotees. In this mention, some of the best devotional quotes addressed to Lord Ganesha for the readers are given Good Moring Ganesh Quotes in Hindi, Ganpati Bappa Quotes in Hindi, Ganpati Bappa Quotes for Instagram, Lord Ganesha Quotes, Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi.
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
रंग उड़ता गुलाल उड़ता भक्तों का है प्यार उड़ता
चारों दिशाओं में खुशियों का
ऐसा फिर है दृश्य उमड़ता
जिसे देखो वह गणेश रंग में अपने को है रंगा पाता।
खुशियों की सौगात आएँ,
गणेश जी आपके पास आएँ,
आपके जीवन मे आए सुख संपत्ति की बहार
जो गणेश जी अपने साथ लाएँ।
“माता पिता के चरणों में जो ब्रह्मांड देख पाया
वही देव इस जगत में प्रथम पूज्य बन पाया
शुभ प्रभात शुभ दिवस जय श्री गणेश
आया रे आया गणेशा आया ,
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया,
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया ,
गणपती बाप्पा मोरिया।
वर्ष में एक बार है आते
सुख समृद्धि सब साथ लाते
फिर वह हो जाते हैं विदा
अगले बरस फिर बरसाते कृपा।
फूलों की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आप से होती है
गणपती बाप्पा मोरिया।
गणेश की भक्ति है परम सुखद
ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी
बन जाते यह पालनकर्ता।
पार्वती सुत शिव के लाल, मूषक जिनकी सवारी है,
वो एकदंताय, गणाधीशाय, जगत के पालनहारी हैं.
शुभ प्रभात जय श्री गणेश
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
Also Read😍👇
Best Romantic Love Quotes in Hindi
Reality of Life Quotes In Hindi
Ganpati Bappa Quotes for Instagram
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
बना लो चाहे कितने मकान
बिन गणेश कहां धन-धान।
ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या
हे दीन दुखियों के स्वामी ,
दुख-दर्द दूर करने वाले
मेरी भी यह विनती सुनो
भक्ति का दान प्रदान करो।
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है
परंपरा हम भी निभाते है,
मोरया की वंदना हम भी करते है,
नगाड़े गर्व से बजाते है,
बाप्पा को भी नचाते है,
इसलिए तो कहता हूं, बप्पा- बप्पा मोरया।
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में,
विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दे अर्पण।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
श्री गणेश की कृपा सदैव बनी रहे
जीवन सदैव सुखमय चलती रहे
आ जाए जो कोई गम
गणेश की छाया में टलती रहे
Happy Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
God Ganesh Quotes, Suvichar, caption, and Anmol vachan in Hindi: In today’s article we are including good thoughts, good messages etc. of Ganpati Maharaj. We bow to Gauri son Ganesha, who is worshiped first, and urge him to always remain present in our hearts. His wives are Riddhi and Siddhi.
The house in which this entire family showers its blessings becomes like heaven. For this purpose, today we are collecting the precious words and thoughts of Lord Ganesha, Lord Ganesha Quotes in Hindi etc. Hope you will also definitely receive his blessings.
गोरा पुत्र गणेश है
पिता जिनके महेश हैं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
सभी ईश्वर से पूर्व तुम्हारी पूजा करता हूं
नित्य नए कर्म तुम्हारी प्रेरणा से करता हूं
हो जाए सब पूर्ण कार्य मेरे
यही दुआ सदैव प्रभु तुमसे करता हूं।
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली,
अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत,
उसे गजानंद महाराज ने संभाला है
राहों में है फूल खिले जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक झुकाते।
तेरे मेरे शादी के बीच में ना आएंगे तेरे पापा,
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा
खुशियों का जो भंडार चाहिए
गणपति का बस नाम चाहिए
खुशियां हो जाती है दुगनी
दीन दुखियों की सेवा कीजिए।
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी कामना
गणपति बप्पा मोरया,
गणपति जी का सर पर हाथ हो;
हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा;
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से
मंगल फिर हर काम हो!
भोला पुत्र गणेश है गौरा के आंख का तारा
बाल ग्वाल जो पुकारे हो जाते उनका प्यारा।
Lord Ganesha Quotes In Hindi With Images
णेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो,
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
हे भगवान गणेश आप मुझे खुशियां प्रदान करो
मेरे जीवन को सभी रंगों से भर दो ,
मेरे खुशियों को दुगनी कर दो
मेरे आंसुओं को दूर कर दो
मैं आपकी भक्ति पर सदैव विश्वास रखता हूं
आप से यही प्रार्थना करता हूं।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है!
बाप्पाच्या येण्याने चैतन्य बहरले,
दुःख आणि संकट दूर पळाले,
तुझ्या भेटीची आस लागते,
तुझ्या नामस्मरणात वर्ष सरून जाते,
गणेश चतुर्थीला भेट घडते
तुमच्या मनातील सर्व मनोकामना पूर्ण होवोत,
सर्वांना सुख, समृद्धी, ऐश्वर्य, शांती, आरोग्य लाभो हीच
बाप्पाच्या चरणी प्रार्थना.
श्री गणेश की कृपा सदैव बनी रहे
जीवन सदैव सुखमय चलती रहे
आ जाए जो कोई गम
गणेश की छाया में टलती रहे।
तुमच्या आयुष्यातील आनंद,
गणेशाच्या उदराइतका विशाल असो,
अडचणी उंदराइतक्या लहान होवो,
आयुष्य सोंडेप्रमाणे लांब होवो
हे गणराया संपूर्ण भारत देशात आलेल्या
कोरोनासारख्या भयानक रोगापासून
संपूर्ण देशाला मुक्त कर हीच तुझ्या चरणी प्रार्थना..
मक्की की रोटी, नीबू का अचार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
गणेशा कोट्स 2024
करतील योग्य वेळी तुमच्या इच्छांची पूर्ती,
भरून साऱ्यांच्या हृदयी उरती गणांचे अधिपती,
सर्वांना सद्बुद्धी देवोत आपले बाप्पा गणपती..
गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से,
मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
श्रींच्या चरणी कर माझे जुळले,
तुझ्या दर्शनाने सर्व काही मिळाले,
तुझ्या येण्याने हर्ष, उल्हास,
सुख, समृध्दी, ऐश्वर्य लाभले,
अशीच कृपा सतत राहू दे
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं