Best Romantic Love Quotes in Hindi for Girlfriend/Boyfriend: If we talk about this world, love is the only feeling in this world which keeps everyone connected with each other. It is only through love that all the people of this world stay connected with each other and celebrate happiness with each other. All the living beings in the world like humans, animals, birds, or animals, or any creature that has life, are all tied to each other with the unbreakable thread of love. If you look carefully, you will definitely know that nature has sent a companion for every kind of creature in this world. Like male and female.
If you look carefully, you will easily understand that God has already created pairs of all the creatures in the world. Because in this world no person can live alone even for a moment, he needs a life partner to live his life. And why would anyone live alone without a life partner? There needs to be some reason to live.
Keeping this in mind, God has created a life partner for everyone. And for every couple to live in this world and spend their entire life with each other, God has created love. In today’s article, love quotes for gf in Hindi, self love quotes in Hindi, love quotes shayari, best love. Quotes in Hindi, Love Quotes in Hindi, Best Love Quotes in Hindi, Heart Touching Love Quotes in Hindi, Short Love quotes in Hindi, Feeling love quotes have been given which you will definitely like.
Love is the thread that binds every living being in this world with each other. Without love no creature can live even for a moment in this world. It is because of the feeling of love that people connect with each other and spend their entire life together. In today’s post we have for you love quotes in Hindi, love lines in Hindi, self love quotes in Hindi, husband wife love quotes in Hindi, romantic love quotes in Hindi, true love quotes in Hindi, romantic lines for gf in Hindi, good morning quotes for love in hindi with images
All Contents
- 1 Best Romantic Love Quotes in Hindi
- 2 Heart Touching Love Lines in Hindi
- 3 Heart Touching Love Quotes In Hindi
- 4 Short Love quotes in Hindi
- 5 हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
- 6 Self Love Quotes in Hindi
- 7 Husband Wife Love Quotes in Hindi
- 8 Romantic Love Quotes in Hindi
- 9 True Love Quotes in Hindi
- 10 Romantic Lines for GF in Hindi
- 11 Good Morning Quotes for Love in Hindi
- 12 Sad Love Quotes in Hindi: Feeling लव कोट्स
- 13 Love Quotes in Hindi for Girlfriend
- 14 Love Quotes in Hindi for Boyfriend
- 15 Couple Love Quotes in Hindi
- 16 Feeling Love Quotes in Hindi
- 17 Love Quotes for Wife in Hindi
- 18 Love Emotional Quotes in Hindi
- 19 Best Love Quotes in Hindi
- 20 Heart Touching Love Quotes in Hindi 2024
- 21 Love Quotes for Him in Hindi
- 22 Love Quotes for Her in Hindi
- 23 Romantic Love Quotes for Girlfriend in Hindi
- 24 Mohabbat Quotes in Hindi
- 25 One Sided Love Quotes Hindi
- 26 Romantic Lines for Wife in Hindi
Best Romantic Love Quotes in Hindi
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता
“हम आपके ख्यालों में इतना खो गए है की
अब Google भी खोज नहीं पायेगा
सबको जाने दो तारों के शहर में,
हम साथ में केदारनाथ जाएंगे।
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे
दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक
आने के बाद अहसास हुआ
“मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे
लेकिन तुमसी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई
“कुछ दिल तोड़ कर ऐसे सोते है
जैसे जेल में रातें गुजारी हो
“आंखों को कातिल बनाने में,
नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है
“ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा
वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है
Heart Touching Love Lines in Hindi
“समय कितना भी बदल जाए
मेरा प्यार नहीं बदलेगा
दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते।
यूं तो बहुत कुछ मिला है
मुझे जमाने में,
मगर इन सब में तेरा मिलना,
कमाल ही था।
“सच्चे इश्क़ में अल्फाज़ से ज़्यादा
अहसास की अहमियत होती है
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो.
“मुझसे मत पूछना कि मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता हूँ
क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी अपने जीने की
“सबूत तो गुनाहो के होते है
बेगुनाह मोहब्बत का क्या सबूत
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई
Heart Touching Love Quotes In Hindi
“मोहब्बत नाम नहीं है सिर्फ पा लेने का
जुदा होकर भी धड़कते है दिल साथ-साथ
मैं बैचैन सा लगता हूँ,
वो राहत जैसी लगती हैं,
मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में,
वो भीतर मेरे जगती हैं।
“वो मेरे सीने पर सर रखकर सोई थी बेखबर !
हमने धड़कन ही रोक ली कि कही उसकी न टूट जाए
सात फेरों से तो,
महज शरीर पर हक़ मिलते हैं,
आत्मा में हक़ तो
रूह के फेरों से मिलते हैं।
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम.
“लोग इंसान देखकर मोहब्बत करते है !
मैंने मोहब्बत करके इंसानों को देख लिया
सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है !
जिसके बारे में बाते तो सभी करते है !!
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है
“मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम
एक बेनाम सी मुहब्बत,
मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं
“दाग दिल पर लगी है ,
और हम है की लिबास धोये जा रहे है
Short Love quotes in Hindi
“इश्क अगर दायरें में रहा,
तो शादी में क्या बुराई है
“गलती से नजर आईने पर पड़ी सकल मेरी थी
पर दीदार आपका हो गया
आशिकों के Insurance होते तो इतने लोग
इश्क में नहीं मरते
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं,
कही आपको मेरी नजर ना लग जाय
“लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर
दिया I कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम
कर दिया I गम जो उसके थे, वो अपने नाम
कर लिया I खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है हमें
आपकी याद दिला जाते है
“रूठने का सबब रोज हो गया,
शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है।
तुम्हारी ना पसंद करने
की अदा हमें बड़ा पसंद आती है
चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से,
जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं।
गमों को कुछ यूं भी हराया करों
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
मोहब्बत समेट लेती है..
जमाने भर के रंज औ गम..
सुना है सनम अच्छा हो तो
कांटे भी नही चुभते।
कुछ घंटों की मुलाक़ात
सालों बया कर गई
“दो जुमले हम भी पढ़ लेते अगर मामले हमारे
मतलब का होता दिल खाली पड़ा था गिरवी
हम भी रख देते अगर मामले हमारे मतलब का होता
“वक्त बहुत कुछ छीन लेती है
खैर मैं तो किसी का आशिक था
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है।
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते
जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी
मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है
मैंने तो इजाजत मांगी है
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर
मजबूरियां बता जाते है
“दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके
जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके
Self Love Quotes in Hindi
Love Lines in Hindi: True love is the union of two hearts which joins easily but does not end easily. Love is a beautiful feeling which connects two people deeply. This is such a unique gift given by nature that everyone gets once in a lifetime.
Today’s article is about mohabbat quotes in hindi, one sided love quotes hindi, romantic lines for wife in hindi, romantic lines in hindi, wife love quotes in hindi, love quotes for gf in hindi, self love quotes in hindi, love quotes shayari. Through this you can express your feelings with your Girlfriend/Boyfriend, husband/wife.
True love is a gift given by God which fills our simple lives with every shade of enthusiasm and joy. Love is the sound of the heart which can be felt only through the heartbeat.
“कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है की
उनके Face पर देने का मन करता है बहुत
Hard बहुत Hard
मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है
“रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है
जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया।
बडा अरमान था तेरे प्यार को पाने का,
शिकवा है सिर्फ तेरे खोमोश रह जाने का,
दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
की आज भी इंतजार है तेरे आने का
आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी
जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे
मिटाने में
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।
चलते है हम दोनों
एक लंबे सफर पर,
मैं तेरा और तू मेरी बनकर
हमेशा शिकायत रहती है उन्हें
की हम महफ़िल में शरीक नहीं होते नादान है
वो जो इस अनजान के चलते भरी महफ़िल में
बदनाम होना चाहते है
“अधूरे आशिक के बाद ही
लोग पुरे शायर बनते है
ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश।
Husband Wife Love Quotes in Hindi
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं
बहुत दिनों से नजर में थी,
पता नहीं किसकी नजर लगी ,
आज कल नजर नहीं आती
वो तस्वीर तुम्हारी ऐसी बनी,
की दिल मेरा फिर धड़कने लगा, तुमसे मुझे फिर प्यार हुआ,
इस प्यार का मुझे फिर इकरार हुआ।
फ़र्क नही पड़ता अगर कोई आपको पाने के लिए मरता है,
मायने तो ये रखता है, कोई आपको खोने से डरता है।
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो.
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नहीं।
बुजदिल हैं वो लोग जो मुहब्बत नहीं करते,
जिगर चाहिए खुद को बर्बाद करने के लिए।
हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूं.
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है
ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।
Romantic Love Quotes in Hindi
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है
दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा
काश तुम मौत ही होती,
फिर एक दिन मेरी जरूर होती।
आपकी चाहत मैं दुनिया भुला देंगे
इस तरह से आपको दिल मे बसा लेंगे,
दूर न जायँगे कभी आपसे हम
इस क़दर से आपको खुदा से माँग लेंगे।
मेडिकल की दवा और
मोहब्बत की हवा,
इंसान की तबियत बदल देती हैं।
सब तुझे चाहते होंगे
तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूं
तेरा साथ देने के लिए।
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की,
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा।
वो उड़ती जुल्फें, वो मासूम चेहरा,
प्यारी आंखें, जिन पर काजल का पहरा।
हर लम्हे में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं,
जी लो तो जिंदगी है।
True Love Quotes in Hindi
मुहब्बत खूबसूरत होती होगी किसी और ज़माने में,
यहाँ हमपे जो गुजरी है वो हम ही जानते हैं।
तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है।
मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मैं
किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है
लेकिन किसी को छोड़कर भी चाहो,
तो पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते है
बुरे हम जरा भी नहीं,
वो तो बस किसी किसी को
अच्छे नहीं लगते हैं।
ये मुहब्बत कब, किससे हो जाये इसका अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता।
क्या तुम्हें पता है,
मैं इस सवाल में जो दूसरा लफ्ज़ है
उससे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूँ
“इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ लगी आप
ज्यादा कुछ नहीं TV का Cartoon लगी आप
मोहब्बत कितनी रंगीन है,
किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है,
किसी से कर के देखिए।
“दुनिया का दस्तूर है ये,
जिसे टूट कर चाहोगे ,
वही तोड़ कर जाएगा
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ।
Romantic Lines for GF in Hindi
हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी
कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये,
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है।
”मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है जिसे
न देखा जा सकता है, न ही छुआ जा सकता है
बल्कि इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता
मौत से पहले भी एक और मौत होती है,
देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर।
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता
“जिक्र उसी की होती है
जिसकी फ़िक्र होती है
अच्छा लगता है
जब कोई हमारी परवाह
हम से भी ज़्यादा करता है।
यह मोहब्बत का तीर है,
जिगर के पार हो जाता है,
पता भी नही चलता, न जाने
कब प्यार हो जाता है।
वादों की जरूरत नहीं होती,
उन रिश्तों में,
जहाँ निभाने वाले पर,
भरोसा होता हैं।
Good Morning Quotes for Love in Hindi
Best Romantic Love Quotes in Hindi for Girlfriend: Love is a feeling which cannot be expressed in words. After getting immersed in the feeling of love, everything starts looking good. Even if something bad is happening around, everything starts looking good. When someone falls in love, everything around him starts looking good. She looks good and he gets so lost in the thoughts of his love that he is neither aware of the day nor of the night nor of the time.
Friends, I hope that you like our article very heart touching sad love quotes in Hindi, love motivational quotes in Hindi, life partner quotes in Hindi, heart touching love quotes in Hindi, love quotes for husband in Hindi, pyar quotes in Hindi, one You must be liking one sided love quotes in hindi, love quotes in hindi for girlfriend
He is immersed in the thoughts of his love every moment, all the time. Love is a feeling, a feeling which has no definition. To understand love, first of all we have to understand when we come to know that we have fallen in love. For this you have to understand that when you meet someone
रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दो से नही,
“नाराजगी” शब्दो मे होनी चाहिए,
दिल मे नही
“दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है
एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में
उम्र देखकर मोहब्बत नहीं कि जाती मेरे दोस्त,
दिल जवान तो पचास
में भी होता हैं।
तम्मना हो मिलने की तो,
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे।
“दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।
“उसे भूलना मेरे बसमे नहीं
और उसे पाना किस्मत में नहीं
“पूछके देख अपने दिल से भूलना चाहता है क्या हमें,
अगर उसने हां करदी तो कसम से हम मोहब्बत
करना छोड़ देंगे
“इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं।
“तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते थे हम
Sad Love Quotes in Hindi: Feeling लव कोट्स
सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा,
कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली,
कोई भी मोड़ न मिला।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह
किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में’
“पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न
दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है
प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है
जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते।
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना
प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है
जो दो शरीरों में निवास करती है
“अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,
तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ
“जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात
करो, और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना वो आपको खुद से ज़्यादा प्यार करता है
होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है ,
इश्क़ कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज़ है
Love Quotes in Hindi for Girlfriend
“जिनकी याद रात में सबसे ज़्यादा आती है,
वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज़्यादा करीब होता है
“मरते तो आप पर लाखो होंगे
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है
“मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा
“सिर्फ दो ही शख्स इस दुनिया में ख़ुश रहते हैं
एक वो जिसे प्यार में सब कुछ मिल जाए
और दूसरा वो जिसे मालूम ही न हो प्यार क्य है
प्यार का रिश्ता बहुत नाज़ुक होता है,
इसे ताकत से नही
बहुत प्यार से थामने की ज़रूरत होती है
“अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है
“इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती
“सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता
कितनी खूबसूरत हो जाती है
दुनिया जब कोई अपना कहता है,
“तुम बहुत याद आ रहे हो।
दुनिया का सबसे नायाब पौधा प्यार का होता है,
जो इंसानो के दिलो में उगता है।
Love Quotes in Hindi for Boyfriend
इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है
इश्क तो इश्क़ है, जब होता है, बेहिसाब होता है
जिससे मोहब्बत की जाती है,
उसकी इज्जत मोहब्बत से ज्यादा की जाती है।
जहां प्यार होता है
वहां नाराजगी होती है
नफरत नही!
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,
उनको अपनी बाँहों मे लेने की,
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,
मिले अगर कभी वो तो कहना,
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये.
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।
प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाते हैं।
सच्ची मोहब्बत कभी वक्त नही देखा करती
बस ये वे वक्त ही हो जाती है।
“कोई तुमसे रूठ जाए फिर वही खुद तुमसे
मिलने को तरसे !
तो उसे कभी खोना मत क्योंकि वो तुमसे बहुत
प्यार करता है
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता है न वही खूबसूरत तमाम होता है।
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे
अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ,
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना.
Also Read😍👇
Positive Attitude Quotes in Hindi
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
Couple Love Quotes in Hindi
“बहुत तन्हा बहुत उदास बिखरी बिखरी,
गुज़र ही जाएगी ज़िन्दगी तेरे बगैर भी !
कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है,
न मोहब्बत का सिला.!
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.
“इश्क़ हवा की तरह है !
आप इसे देख नहीं सकतें
लेकिन महसूस ज़रूरकर सकतें हैं
“प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो
“इंसान दो चीज़ो से हारता है वक़्त और प्यार,
वक़्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम
क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते
Feeling Love Quotes in Hindi
Romantic Love Quotes in Hindi: Friends, love does not mean that you get that person and make them yours. Love means that you take care of the happiness of the other person, give him happiness and be happy in his happiness. Love means keeping everyone happy and not forcibly making others yours for your own happiness.
True love always takes care of everyone’s happiness, wants the well-being of everyone, is happy to see others happy, a true loving person always wants the well-being of everyone, he wants to give happiness to others, he gets happiness from the happiness of others, if you have this feeling. If it starts happening, then understand that you have truly fallen in love with that person or thing.
Through heart touching love quotes in Hindi, you can make your partner feel your love. We hope that these sad love quotes in hindi, very heart touching sad love quotes in hindi, love motivational quotes in hindi, life partner quotes in Hindi, heart touching love quotes in Hindi, love quotes for husband in Hindi, pyar quotes in Hindi. If you like this post, then do share it with your friends also.
उन्हें भ्रम हैं कि मुँह फेर कर,
भूल पाएंगे हमें,
कौन समझाए उन्हें
आँखे बंद करने से रात नही हुआ करते हैं।
प्यार करनेवाले मरते नही मार दिए जाते है,
कोई कहता है जला दो इन्हे,
कोई कहता है दफना दो इन्हे,
पर कोई यह क्यों नही कहता की मिला दो इन्हे
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते हैं,
पर तुम्हे प्यार करना नहीं
यूँ नजरों से आपने बात की,
और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको,
पर देकर बस एक मुस्कुराहट अपनी,
आप तो हमे अपना बना गए
तेरे दरबार ए नाज में क्या पेश करूँ,
मेरी झोली में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं हैं।
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है वह मेरी सांसों मे,
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही
अब न तेरे आने की खुशी,
न तेरे जाने का गम,
गुजर गया वो वक़्त,
जब तेरे दीवाने थे हम
तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की.
सच्चे इश्क़ की फितरत ही
कुछ ऐसी हैं,
शरीफों को मिलती नही,
और कमीनों से संभलती नहीं हैं।
कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए.
ये तुम ही थे जिससे हमको
मोहब्बत हो गई,
वरना हम खुद ही गुलाब हैं,
किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं
Love Quotes for Wife in Hindi
दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे
हम बुरे हैं,
तो बुरे ही सही,
कम से कम अच्छा होने का दिखावा नहीं करते हैं
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.
जिक्र उसी की होती है
जिसकी फिक्र होती है
मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए
नहीं बनाया जाता कहकर किसी को अपना,
जो सच में आपके होते हैं उन्हें खुद ही आपकी फिकर होती हैं।
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे
आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है
Love Emotional Quotes in Hindi
वो कहते है मजबूर है हम,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है
दिल मे हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों मे आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकीयाँ कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नही तो हमे एहसास कैसे होगा
चढ़ जाए तो उतरता नहीं हैं।
ये ईश्क भी किसी नसे से कम नहीं
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा असर नहीं करती
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,
कभी रूठ ना पाओगे
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,
प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,
ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,
कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है !
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते
ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम,
की याद आते ही होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है
Best Love Quotes in Hindi
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका
तुझे भुलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएंगे हम
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,
आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे
इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊ
की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही
जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,
वो आए ना आए हम इंतजार करते है,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते है
मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ !
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो
मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,
शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,
तुम हमारे नही तो क्या गम है,
हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है
उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,
उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,
खोजा था उनको सारे जहाँ मे,
लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए
अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है,
तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो,
वो फिर भी आपका ही रहेगा
Heart Touching Love Quotes in Hindi 2024
Love Lines in Hindi: Friends, if you are in a relationship and you are also in love with a person, then first of all you have to understand what is called love and where does love actually start, if you understand this very well. So you can feel love with the person in front, so let’s know love quotes for gf in Hindi, self love quotes in Hindi, love quotes shayari, best love quotes in Hindi, love quotes in Hindi, Heart Touching Love Quotes In Hindi, Short Love quotes in Hindi, Feeling Love Quotes
Heart touching love quotes in hindi.
मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
झूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो !
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो
दिल को संभाल के रखा था सालो से,
पता ही भी नही चला कब चोरी हो गया
जमाने का ये दस्तुर कैसा,
प्यार को पाना ये कसुर कैसा,
अगर मोहब्बत गुनाह है जमाने मे,
तो फिर इंसानो को मोहब्बत
सिखानेवाला वो खुदा बेकसुर कैसा.
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम
यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है
प्यार का एहसास बड़ा ही शानदार होता है,
इसी से जुड़ा रिश्ता दिल मैं यादगार होता है
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू.
Also Read😍👇
Best Lord Ganesha Quotes in Hindi
Reality of Life Quotes In Hindi
Love Quotes for Him in Hindi
न दिन न रात कुछ ख्याल नहीं रहता है,
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है ।
बस तुम ही मेरे
दिल की ज़िद हो!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है !
ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ,
ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हुँ.
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे,
की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास,
सब की सब तुमसे कर ली मैंने
दोस्ती करना हमे भी सिखा दो जरा,
उस दिल के कोने मे हमको भी बिठा दो जरा,
हम आपके दिल मे है की नही,
जुबान से ना सही sms से तो बता दो जरा.
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रहता है
वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं,
परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं,
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़,
क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ,
तेरी सांसो से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊ,
फासले न रहे हम दोनों के दरमिया,
मैं, मैं न रहूँ बस तू ही तू बन जाऊ
चलो पूरी क़ायनात का बटवारा करते है !
तुम सिर्फ मेरे बाक़ी सब तुम्हारा !
Love Quotes for Her in Hindi
“प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती है !
जब बिछड़ने का समय होता है
होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है
खुशबू कैसे न आए मेरी बातो से यारों
मैंने बरसो से एक ही फूल से मोहब्बत की है
“प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है
मिल जाए तो बाते लंबी और बिछड़ जाए तो यादें लंबी
किमत पानी की नही प्यास की होती है,
किमत मौत की नही साँस की होती है,
प्यार तो हर कोई करता है इस दुनिया मे,
पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है
वरना हम दिल चुरा भी लेते है
प्यार कब हुआ,
कैसे हुआ कुछ पता नहीं
बस इतना जानते हैं तुमसे हुआ,
तुमसे है और तुमसे ही रहेगा
दोनों की पहली चाहत थी दोनों टूट के मिला करते थे
वो वादे लिखा करती थी मैं कसमें लिखा करता था
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे ये हसरत है हमारी,
कोई हम को याद करे न करे,
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी
“बहुत नज़दीक से देखने पर ज़िन्दगी को जाना मैंने
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे ज़माने में कोई नहीं
रास्ता चाहे कोई भी हो मंजिल सिर्फ तुम हो
गुस्सा चाहे कितना भी हो मोहब्बत सिर्फ तुम हो
और दर्द चाहे कितना भी हो खुशी की वजह सिर्फ तुम हो।
“ज़ख्मो के बावजूद मेरा हौसला तो देख
तू हसीं तो मैं भी तेरे साथ हस दिया
Romantic Love Quotes for Girlfriend in Hindi
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे!
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे!
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे!
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे
तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है,
तू बता मुझपे तू कितना मरता है ?
याद उसे करो, जो अच्छा लगे,
प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,
दिल से सच्चा लगे
गवाही ना मांग हमसे कि हम तुझे कितना चाहते हैं,
खुदा भी हमसे परेशान है कि हम दुआ में सिर्फ तुझे ही क्यों मांगते हैं।
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम ,
जो दिल से नही जाता
मुझे तुमसे कुछ नही चाहिए,
बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार चाहिए
“क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है
मैंने तो आज तक नहीं सुना ईश्वर ने बेवफाई की है
हमसफ़र खूबसूरत नहीं,
बल्कि सच्चा होना चाहिए।
दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है, तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं।
“प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है !
जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते !
Mohabbat Quotes in Hindi
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती।
चहरे पे मेरे जुल्फोंको फैलाओ किसी दिन,
क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबू की तरह गुजरो मेरे दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन
प्रेम एक आत्मा से मिलकर बनता है !
जो दो शरीरो में निवास करती है
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते हैं,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं।
“क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है
मैंने तो आज तक नहीं सुना ईश्वर ने बेवफाई की है
बड़ी गरज से चाहा है तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया तुझे।
वो नजर कहा से लाउ जो तुम्हे भुला दे,
वो दुआ कहा से लाउ जो ईस दर्द को मिटा दे,
मिलना तो लिखा होता है तकदीरो में पर,
वो तक़दीर ही कहा से लाउ जो हम दोनों को मिला दे.
दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है,
पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।
जरूरी नहीं हैं,
इश्क़ बाहों के,
सहारे ही मिलते,
किसी को जी भर,
देखना भी मोहब्बत हैं।
प्रेम सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।
रोना उनके लिए,
जो तुमपर निसार हो,
उसके लिए क्या रोना,
जिनके आशिक हज़ार हो…
“दिल में छुपा रखी है मोहब्बत काले धन की तरह
खुलासा नहीं करता हूँ कही हंगामा न हो जाए
One Sided Love Quotes Hindi
जब प्यार किसी से होता है,
हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मोहब्बत होती है,
एक शख्स खुदा बन जाता है
“कितने कम लफ्ज़ो में ज़िन्दगी को बयां करूँ
तो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ
इंतेज़र उसी का करो,
जिसकी आने की उम्मीद हो
इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी
पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी
मुझे आसमानो में उड़ने का शौक हैं
परिंदो के बीच खेलने का शौक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शौक हैं।
“उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे
अपनी बस शर्त है,
उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।
मनचाहा शख्स आसानी से मिल जाये,
ये इश्क़ इतना भी आसान नही
कलम से लिख नहीं सकते,
उदास दिल केे अफ़साने,
हम तुम्हे दिल से याद करते है,
बाकी तुम्हारे दिल की खु़दा जाने
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।
“तू मुझसे बस इतना प्यार कर जितना मैं सह सकूँ
तू बिछड़ गया तो कम से कम ज़िंदा तो रह सकूँ
लफ्जों से क्या मुकाबला,
नजरों के वार का..
असर अक्सर गहरा होता है,
बेजुबाँ प्यार का..!
Romantic Lines for Wife in Hindi
रूठी जो जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम तो सेह लेंगे हम,
बस आप रहना साथ हमारे,
आँसुओं मे भी मुस्कुरा लेंगे हम
“तुमसे किसने कह दिया मोहब्बत की बाज़ी हार गए हम
अभी तो दाँव में चलने के लिए मेरी जान बाक़ी है
तबाह होकर भी, तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है जनाब. इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
“जिंदगी कैद सी हो गयी,
आज़ाद होना चाहती हूँ,
तू नसीब से मिला है,
तेरे साथ रहना चाहती हूँ।
मुझे खैरात में मिली खुशियां,
अच्छी नही लगती,
मैं अपनो गमो में भी रहता हूँ,
नवाबो की तरह…
“काश तुम मेरे होते
सांस की थम जाती मेरी अगर ये अल्फाज़ तेरे होते
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी मे जो कभी तनहा ना करे,
जान बनके उतर जा उसकी रूह मे,
जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे
“तुमसे किसने कह दिया मोहब्बत की बाज़ी हार गए हम
अभी तो दाँव में चलने के लिए मेरी जान बाक़ी है
“तेरे खातिर जिन्दगी भी वार दू,
तू मील को खुद को सवार लूँ
और न मिले तो खुद को मार लूँ।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती