नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Latest Radha Krishna Quotes in Hindi, राधा कृष्ण कोट्स, radha krishna quotes in hindi for instagram, Most popular radha krishna quotes लेकर आये हैं. कहा जाता है कि राधा ने कृष्ण से इतना प्रेम किया था कि पुरे वृन्दावन के मिट्टी में उनका प्रेम समा गया आज के समय में भी राधा-कृष्ण के भक्त वृन्दावन जाते है तो वहां की मिट्टी को माथे पर लगाते है, वृन्दावन की चारो दिशाओं में प्रेम की खुशबू आती है तभी तो देश तो क्या विदेशों से लोग राधा और कृष्ण के प्रेम को जानने और महसूस करने आते है
उद्धव खुद को बड़ा ही ज्ञानी समझते थे और उन्हें अपने ज्ञान का अहंकार भी होता था वो वृन्दावन में राधा को समझाने जाते है लेकिन वहाँ से खुद प्रेम का ज्ञान लेकर वापस आते है यहाँ दिए गए radha krishna ke quotes photo, radha krishna love status, राधा – कृष्ण के सुविचार, Shree Radha Krishna Quotes in Hindi Text, Popular Radha Krishna Quotes in Hindi, श्री राधे कृष्णा शायरी और राधे कृष्णा सुविचार आपको जरुर पसंद आएगा
All Contents
- 1 Latest Radha Krishna Quotes in Hindi
- 2 राधा कृष्ण कोट्स
- 3 Radha Krishna ke Quotes Photo
- 4 Radha Krishna Love Status
- 5 राधा – कृष्ण के सुविचार
- 6 Shree Radha Krishna Quotes in Hindi Text
- 7 Popular Radha Krishna Quotes in Hindi
- 8 श्री राधे कृष्णा शायरी और राधे कृष्णा सुविचार
- 9 Radha Krishna Quotes in Hindi Short
- 10 Radha Krishna Quotes in Hindi for Instagram
- 11 Most Popular Radha Krishna Quotes in Hindi
- 12 Radha Krishna Quotes in Hindi in English
- 13 Radha Krishna Motivational Quotes in Hindi
- 14 True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
- 15 Positive Radha Krishna Quotes in Hindi
- 16 Good Morning Radha Krishna Quotes in Hindi
- 17 वन लाइन राधा कृष्ण कोट्स क्या है?
- 18 Radha Krishna Love Quotes in Hindi
Latest Radha Krishna Quotes in Hindi
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।
राधे राधे,
कृष्ण कृष्ण।
राधेश्याम, राधेश्याम।
जय श्री राधे, जय श्री श्याम।।
राधेकृष्ण राधेकृष्ण।
जय श्री राधे, जय श्री कृष्ण।।
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है,गोकुल ज़िनका धाम है
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा,बारम्बार प्रणाम है।
राधा कृष्ण कोट्स
काश मैं कोई ऐसा जुर्म करू की सजा मिले हर्जाने में
मेरा जीवन बीते वृंदावन में और मौत मिले बरसाने में।
वो तो बनके रहेना चहता था राधा का कान्हा
पर समाज की जिम्मेदारी ने बना दिया उसे परमात्मा।
जिसमें प्रेम हो वह हर रिश्ता एक बंधन है
वरना यूं ही नहीं राधे के साथ देवकी नंदन है।
कान्हा खोजने से नहीं मिलते
उसमें खो जाने से मिलते है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
Radha Krishna ke Quotes Photo
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
हे कान्हा फर्क बस इतना ही है
हम दोनों की तन्हाई में
तुम्हारे पास तो फिर भी
तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म है।
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
Radha Krishna Love Status
ख़ामोशी लबों की दिखाई देती हैं सबको
मगर शोर दिल का
तेरे सिवा कोई सुनता नही मेरे कान्हा।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
“मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं
पर मेरा मन मेरी राधा के
सिवा कहीं लगता ही नही।
अपना दर्द कान्हा से बाँट लिया करो
फिर दर्द जाने, दवा जाने, और कान्हा जाने।
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी।
कई हैं दीवाने यहाँ राधा रानी के
ले चले जो मुझे धाम राधारानी के
जेब है खाली आज, मैं कैसे जाऊँ
कोइ है या बस तड़प के रह जाऊँ।
राधा – कृष्ण के सुविचार
रिश्तो को निभाने के लिए वक़्त निकालिये
कही ऐसा न हो जब
आपके पास वक़्त हो तो रिश्ता ही न बचे।
“हर शाम सुहानी नही होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी नही होती।
मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान
जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता
हे राधे यह कैसी लगन तूने मुझ में
लगा दी सोचा था कि
प्यास बुझेगी तुमने और बढ़ा दी।
दिल में ना जाने कैसे
तेरे लिए इतनी जगह बन गई
तेरे दीदार को छोटी से छोटी चाह
मेरे जीने की वजह बन गई।
Shree Radha Krishna Quotes in Hindi Text
राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम
कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम।
मुझे क्या परवाह जमाना क्या कहता हैं
मुझे ये पता हैं की कान्हा मुझे अपना कहता हैं।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा
खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला
वही हैं हम सबके दुःख हरने वाला।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।
उम्र कम थी और इश्क बेहिसाब हो गया
उम्र बढ़ती गई और ये रोग लाजवाब हो गया।
Popular Radha Krishna Quotes in Hindi
शादी करने के बाद।
किसी और से प्रेम करना गलत है।।
तो प्रेम होने के बाद।
किसी और से शादी करना भी गलत है।।
हां, मिलती है ख़ुशी अब अकेले में
रहना सीख लिया सबके बिना मैंने
अज़ीब सी ख़ुशी है अकले जीने में
राधा नाम मन में बसा लिया मैंने।
मन की आंखों से कान्हा का दीदार करो
दो पल का है अंधेरा
बस सुबह का इंतजार करो
क्या रखा है आपस के बैर में
छोटी सी है जिंदगी सब से प्यार करो।
जिन्दगी में सच्चे प्रेम का मतलब सिर्फ वही जानता है
जिसने कभी सच्चा प्रेम करके खो दिया हो।
तेरे जरा से दूर जाने पर
साथ छूटा-छूटा सा लगता है
कितना भी डालो प्रेम बंसी में
यह भी रूठा रूठा लगता है।
श्री राधे कृष्णा शायरी और राधे कृष्णा सुविचार
मत कर गुमान अपने दौलत शौहरत पे
प्यार सबको आजमाता हैं
सोलह हज़ार एक सौ आठ
रानियों से मिलने वाला श्याम
एक राधा को तरस जाता हैं।
दिल में ना जाने कैसे
तेरे लिए इतनी जगह बन गई
तेरे दीदार को छोटी से छोटी चाह
मेरे जीने की वजह बन गई।
मुक्ति की इच्छा का अंत हो जाना ही मुक्ति है
और प्रेम की तलाश का अंत हो जाना ही प्रेम है।
मुश्किल घड़ी में अपने
नहीं जब काम आते हैं तब
बचाने हर बला से
मेरे घनश्याम आते हैं।
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
Radha Krishna Quotes in Hindi Short
मंज़िलें मुझे छोड़ गई
रास्तों ने संभाल लिया
जा जिंदगी तेरी जरूरत नहीं
कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।
किसी से प्रेम करने की कोई वजह नहीं होती
प्रेम तो सिर्फ प्रेम है।
यदि वजह है तो वो प्रेम नहीं पसंद है।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है।
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं।
Radha Krishna Quotes in Hindi for Instagram
बड़ी शिद्द्त से निभाया तुमने
अपने हिस्से के मोहब्बत को
कभी राधा बनकर, कभी मीरा बनकर
बस अपने किरदार से शिकायत रही मुझे
हर बार अपना तो कहा तुमको
बस अपनाया न गया।
जब किसी के साथ भूत, वर्तमान और भविष्य
समय के विचार आते है।
बस वहीं से प्रेम का जन्म होता है।
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।
पीर लिखो तो मीरा जैसी
मिलन लिखो कुछ राधा सा
दोनों ही है कुछ पूरे से
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
न कोई चिट्ठी न तुम्हारा तार आता हैं
फिर भी दर्शन करने को कान्हा
का वृन्दावन पूरा संसार आता हैं।
जिस प्रेम में प्रमाण देना पड़े, वह प्रेम नहीं है
प्रेम को प्रमाण की नहीं, समझने की जरूरत होती है।
Most Popular Radha Krishna Quotes in Hindi
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।
बाबा तेरे अलावा कौन देगा सुकून
मेरी रोती हुई आंखों को
किसको देखूं कि नींद आ जाए।
जिससे प्रेम करते हो उसे समझने की कोशिश करो
परखने के लिए तो सारी दुनिया पड़ी है।
घड़ी ठीक करने वाले तो बहुत हैं
मगर समय तो
मेरा मुरली वाला ही ठीक करता हैं।
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम
एक तुम्ही को चाहा है हमने और तुम्ही से दूर है।
Radha Krishna Quotes in Hindi in English
कर लो भजन राधा रानी का
भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
सृष्टि में एक प्रेम ही है
जो लाख प्रयत्न करो खत्म करने का
लेकिन वो बढ़ता ही जाता है।
किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे
मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
तेरी भोली सी सूरत साँवरिया
मेरे दिल में बसी जा रही है
अब तो पहले से भी कहीं ज़्यादा
न जाने क्यों याद आ रही है।
प्रेमी का सबसे बड़ा सहारा
उसका प्रेम ही होता है।
Radha Krishna Motivational Quotes in Hindi
गोकुल में हैं जिनका वास
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया ऐसे हैं
हमारे कृष्ण कन्हैया।
मन, तू अब कोई तप कर ले
एक पल में सौ-सौ बार
राधे कृष्ण नाम का जप कर ले।
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है
हमे कोई रोग नहीं बस
जय श्री राधे कृष्णा
राधे कृष्णा बोलने की बीमारी है।
तेरी यादों के साथ यूँ
जिंदगी का सफर करते हैं हम
अब तुझको ही लिखते हैं
और तुझको ही पढ़ते हैं हम।
तुम्हारे प्रेम में देखों राधा
मैं कान्हा भी आधा हो गया
पवित्र प्रेम के पवित्र भाव से
सुगंधित जग सारा हो गया
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
वह दिन मत दिखाना कान्हा
कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए
रखना अपने दिल में इस तरह
कि जीवन सुफल हो जाए।
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं
जिसे हम पा नही सकते
श्याम जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ
हर जगह विराजमान हैं।
श्री राधा जी के नाम में कान्हा का संसार है
सीमाओं और बंधनों से परे ही होता सच्चा प्यार है।
प्रीत में तेरी कान्हा मैं
अब पागल सी होने लग गयीं हूँ
बंसी की धुन सुनके मधुर मैं
दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा
और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
Positive Radha Krishna Quotes in Hindi
हम कृष्ण के कृष्ण जी हमारे हैं
हम सब कान्हा के सहारे हैं
हे कन्हैया हम पर कृपा करना
हम तो चरणों के दास तुम्हारे हैं।
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो
दुनिया से मन को हटा के देखो
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी
एक बार चौखट पे दामन फैला कर तो देखो।
प्रेम वह आत्मीय सुख है जिसके होने मात्र से नर
नारायण को पा लेता है
जिस प्रकार श्री राधा जी ने पाया घनश्याम को।
नही दरकार सागर की कृपा की बूंद काफी हैं
रहूँ मस्ती में हर दम बस कान्हा का ध्यान काफी हैं।
बस देखने का ही तो नजरिया है
कुछ के लिए (श्याम) काला है
तो कुछ के लिए सांवरिया (कृष्ण) है।
Good Morning Radha Krishna Quotes in Hindi
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
छू गया जब कभी ख्याल कृष्ण का
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल कृष्ण का जिक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा।
कान्हा के प्रेम को श्री राधा रानी जी ही पूरा करती हैं
एक ऐसा प्रेम जो युगों-युगों से अमर है युगों-युगों के लिए।
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।
हर पल आंखों में पानी हैं
क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे,
अपनी बस यही कहानी हैं।
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।
सामने बैठे रहो प्यारे दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।
पता नहीं कैसे परखता है
मेरा कृष्ण मुझे
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है
और फेल भी होने नहीं देता।
सुनो कान्हा,
जिस पल कोई आस न हो
उस पल भी तुझसे आस बाकि हो
मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो।
सच्चे भाव का कहां कोई द्वार होता है
जिस दर पर हरि मिले वही हरिद्वार होता है।
वन लाइन राधा कृष्ण कोट्स क्या है?
करके बच्चों सी नादानी
हो गई मैं जग से अंजानी
अपने ही प्रेम से बेगानी
हो गई मैं भी कृष्ण की दिवानी।
किसी के पास EGO हैं
किसी के पास ATTITUDE हैं
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, जो बड़ा क्यूट हैं
सुनो प्रिय सारी जिंदगी
आपका इंतजार किया है
मैंने तो आप की गैरमौजूदगी
से भी प्यार किया है।
कृष्णा राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी।
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल
तो भाव बिना हरी कैसे मिले
जो है अनमोल..रे मन हरी बोल हरी बोल।
तेरा दिया हर गम, हर दर्द गवाराँ हैं मुझको
ऐ सांवरियां मेरे बस एक बार कह दो
तुमने मुझे अपना मान लिया हैं।
रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर जी तेरा दरबार
Also Read😍👇
Radha Krishna Love Quotes in Hindi
तेरी मुस्कान से ही शुरु हुई है
अपनी कहानी राधे तुम सदा मुस्कुराती रहो
यही है कान्हा कि जिंदगानी
जो अधूरी होकर भी पूरी है
जिसके बिना ये दुनिया सुनी है
वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है।
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा
चरणों में तेरे मेरा ध्यान रहे
चाहे दुःख में रहूँ, चाहे सुख में रहू
होठो पे सदा तेरा नाम रहे।
आज गुलशन का नजारा नायाब होगा
सबके गुलाब से प्यारा मेरा गुलाब मेरा कान्हा होगा।
जब तक राधा के दिल में
कान्हा बसते रहेंगे
तब तक इस दुनिया में
प्रेम के फूल खिलते रहेंगे
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ मेरे कृष्णा।
इश्क कोई जंग नहीं जिसे जीतना जरूरी है
इश्क कहानी है जो सदियों से अधूरी है।
हे कान्हा
मै दिल मे तेरी मौजूदगी को महफ़ूज कर लेता हूं
जब भी तन्हा होता हू, तुम्हे महसूस कर लेता हूं।
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं
वो तो तेरी रहमत हैं जो तेरा रुख इधर हैं।
जग की झूठी दौलत नहीं चाहिए
झूठी शहोरत नहीं चाहिए
कृष्ण के दीवानों को
सच्चे कृष्ण के सिवा कुछ नहीं चाहिए।
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता
प्रेम ही अंतिम योग है, अंतिम मिलन है।
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तेरी छवि हो
मेरे नैनों के दरवाज़े पर कान्हा तेरी तस्वीर हो
बस कुछ और न मांगू तुझसे मेरे मुरलीधर
तूझे हर पल देखूं मेरे कन्हैया ऐसी मेरी तक़दीर हो।
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो
परंतु उसकी परछाईं सदैव काली होती है
मैं श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है
लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है।
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।
भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है।
परिवर्तन इस संसार का नियम है
कल जो किसी और का था
आज वो तुम्हारा हैं
कल वो किसी और का होगा।