Best Umeed Quotes & Status in Hindi – There is only one person in this world who hopes that he can do many big things. Our every day is full of hopes..
There probably won’t be a day when we don’t expect anything. According to me, if a person does not have hope then perhaps he would never live. The greatest quality of a human being is the ability to think and this ability to think always provides progress.
No one wants a passport certificate when they expect it. Hopefully there is a certificate filing which always bodes well for something good happening.
Never lose your hope. Hope for whatever you work for.. Let’s read in this article – Famous priceless quotes on hope spoken by great people, umeed quotes in hindi, umeed tutna quotes in hindi, tuti umeed quotes in hindi, umeed mat rakho quotes in hindi.
All Contents
- 1 Best Umeed Quotes & Status in Hindi
- 2 Hindi Hope Quotes
- 3 उम्मीद पर अनमोल सुविचार
- 4 Umeed Quotes in Hindi on Life
- 5 BEST QUOTES ON UMEED IN HINDI
- 6 Best Hope Quotes In Hindi
- 7 उम्मीद पर सर्वश्रेष्ठ विचार
- 8 Kisi se Umeed na Rakho Quotes Status in Hindi
- 9 Expectation Quotes In Hindi
- 10 Umeed Tutna Quotes in Hindi
- 11 Tuti Umeed Quotes
- 12 Umeed mat Rakho Quotes in Hindi
- 13 Umeed Sad Quotes in Hindi
Best Umeed Quotes & Status in Hindi
अगर जिंदगी में सफल होना चाहते हो
तो दूसरो से ज्यादा खुद से उम्मीद लगा लेना।
मनुष्य को मनुष्य धोखा नहीं देता
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती हैं
जो वो दूसरो से रखता हैं।
उम्मीद न रखना किसी से सच्चे प्यार की,
बहुत प्यार से धोखा देते हैं, शिद्दत से चाहने वाले।
उम्मीद का लिबास तार-तार ही सही,
पर सी लेना चाहिए,
कौन जाने कब किस्मत माँग ले,
इसको सर छुपाने के लिए ।
जितना गहरा रिश्ता उतनी ज़्यादा उम्मीद,
जितनी ज़्यादा उम्मीद उतनी गहरी चोट।
Best Umeed Quotes and Status in Hindi
आने वाले कल और बीते हुए
कल के बीच उम्मीद होती है।
उम्मीद और विश्वाश पर ही
यह दुनिया कायम हैं।
मैं अंधकारमय दिनों में अपने लिए उम्मीद खोजता हूँ
और अच्छे दिनों पर ध्यान केन्द्रित करता हूँ
उम्मीदों के सहारे ही जिंदगी को जिया जाता है,
बिना उम्मीद रखे जिंदगी में
कभी भी आगे नहीं बड़ा जा सकता हैं।
Hindi Hope Quotes
उस के दीदार की उम्मीद दोबारा कैसी
कहीं होती है तजल्ली को भी तकरार ग़लत
इस दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो दोस्तो,
इंतज़ार भी उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।
मुझे दुश्मन से भी
ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है,
किसी का भी हो सर
क़दमों में अच्छा नहीं लगता।
umeed mat rakho quotes in hindi
उम्मीद उस निकम्मी औलाद की तरह है
जिसे पालने से बस मुसीबतें मिलती है।
जब हम अपने आस-पास ईश्वर को महसूस करते है,
तब-तब हमें उम्मीद की नई किरण दिखाई देती है
उम्मीद पर अनमोल सुविचार
दुनिया की अधिकतर जरुरी
चीजे उन लोगो ने प्राप्त की है
जिन्होंने उम्मीद न होने के बावजूद
भी अपना प्रयास लगातार जारी रखा
लौट आयेंगी खुशियाँ
थोड़ा गमों का शोर है,
जरा संभलकर रहना दोस्तों
ये इम्तिहानों का दौर है
umeed sad quotes in hindi
था यकीं मुझे भी कि भूल जाओगे तुम,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है ऐ दोस्तों,
कही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है।
Umeed Quotes in Hindi on Life
थोड़ा सा सब्र रख तेरा भी दिन आएगा,
बस युही उम्मीद बरकरार रख के मेहनत कर
तू भी एक दिन सफल हो जायेगा।
वफ़ा की उम्मीद बेवफा से कर ली मैंने,
अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मार ली मैंने।
मंजिल की उम्मीद तो करता है
हर राही पर कुछ कहानियाँ
अधूरी लिखती है किस्मत की स्याही
पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ?
क्योंकि मैं खुद के सिवा किसी से
कोई उम्मीद नहीं रखता।
सारी दुनिया आपका साथ छोड़ सकती है,
उम्मीद आपका साथ कभी नहीं छोड़ती है
उम्मीद एकमात्र ऐसा परम झूठ है
जो सच्चाई के लिए अपनी प्रतिष्ठा हो नहीं खोता है
उखड़ चुकी है उम्मीद वक़्त की हवाओं से,
करूँगा कैसे अब सामना अपना,
पता होता कि फिरा लेंगे वो नज़र मुझसे
मैं तोड़ता ही नहीं यूँ आईना अपना।
umeed quotes in hindi
तुम कहाँ वस्ल कहाँ वस्ल की उम्मीद कहाँ
दिल के बहकाने को इक बात बना रखी है
एक दिन सब ठीक हो जाएगा,
जो दूर है पास हो जाएगा,
बादल हटेंगे और नयी उम्मीद की
किरण के साथ दुनिया आगे बढ़ेगी।
BEST QUOTES ON UMEED IN HINDI
Umeed Quotes and Status in Hindi: In today’s post, we have brought for you Don’t expect anything status in Hindi. If you too are looking for status without having expectations from anyone, then you are at the right place. In today’s post you will get a collection of Don’t expect anyone status, Best Hope Quotes In Hindi, QUOTES ON UMEED IN HINDI, Umeed quotes in hindi on life. Hope you like this post.
बीते दिनों की भूली हुई बात की तरह,
आँखों में जागता है कोई रात की तरह,
उससे उम्मीद थी की निभाएगा साथ वो,
वो भी बदल गया मेरे हालात की तरह।
अगर आप उम्मीद रखना छोड़ दोगे
तो आप वह प्राप्त
नहीं कर पाओगे जो उम्मीद से ज्यादा हैं।
umeed tutna quotes in hindi
अब रात की दीवार को ढाना है ज़रूरी
ये काम मगर मुझ से अकेले नहीं होगा
माना जीवन का दुःख पहाड़ से भी बड़ा है,
पर उम्मीदों को साथ लिए इंसान लड़ा है
उलझनों और कश्मकश में
उम्मीद की ढाल लिए बैठै हैं,
ए जिंदगी, तेरी हर चाल के लिए
हम दो चाल लिए बैठे हैं।
जब जब आपसे मिलने की उम्मीद नजर आई,
मेरे पैरों में जंजीर नजर आई,
गिर पड़े आंसू आंखों के,
और हर आंसू में आपकी तस्वीर नजर आई।
जो जुड़े हो किसी के जज्बात और उम्मीद के साथ,
उन मायनों को कभी बेज़ा नहीं करते,
कल तक हिमायती थे हम हवाओं के भी मगर
तूफानों से कभी इल्तिज़ा नहीं करते।
tuti umeed quotes in hindi
अगर तुम्हारी उम्मीद अब भी जिन्दा हैं
तो तुम्हे जीतने से कोई नहीं रोख सकता हैं।
अगर जिंदगी में उम्मीद रखना ही
बंद कर दोगे तो खुद को सफल बनाने
के लिए कैसे प्रेरित कर पाओगे।
Also Read😍👇
Best Badal Jana Quotes, Shayari
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
Romantic Love Quotes in Hindi for Girlfriend
Best Hope Quotes In Hindi
हारी हुई बाजी भी पलट जाती हैं,
अगर अंत समय तक
व्यक्ति की उम्मीद नहीं हारती हैं।
आशावादी होना वह विश्वास है
जो हमें उपलब्धि की तरफ ले जाता है.
बिना आशा व उम्मीद के
कुछ भी नहीं किया जा सकता
umeed mat rakho quotes in hindi
उस के बंदों को देख कर कहिए
हम को उम्मीद क्या ख़ुदा से रहे
सुना है हमने भी, उम्मीद पे जीता है जमाना,
क्या करे वो जिसकी कोई उम्मीद ही न हो।
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
उम्मीद पर सर्वश्रेष्ठ विचार
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बरसात में अक्सर।
बुरे वक्त में किसी से कोई उम्मीद मत रखो,
क्योकिं समझौते शेर को भी कुत्ता बना देते हैं।
वक्त चाहे कितना भी अंधकारमय क्यों ना लगे,
बस प्रेम और उम्मीद हमेशा जिन्दा रखे।
umeed sad quotes in hindi
वह मेरा नहीं फिर भी मेरा है,
यह कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है।
दूर हो के तुमसे ज़िंदगी सज़ा सी लगती है,
यह साँसे भी जैसे मुझसे नाराज सी लगती हैं,
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।
Kisi se Umeed na Rakho Quotes Status in Hindi
umeed quotes in hindi का नवीनतम संग्रह छवियों के साथ साझा कर रहे हैं। हमारे ब्लॉग पर हिंदी में उम्मीद पर सर्वश्रेष्ठ विचार, umeed mat rakho quotes in hindi, umeed sad quotes in hindi, na umeed quotes in hindi तस्वीरें, संदेश, उद्धरण, स्थिति, वीडियो ढूंढें। बेझिझक उन्हें डाउनलोड करें और व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर साझा करें।
जिंदगी में सुबह हो या शाम
मंजर एक सा हैं,
हर दिन उम्मीद और भरोसे का
ये समंदर एक सा हैं।
उम्मीद वो आखिरी चीज है
जो इंसान हारने से पहले करता है
किस से उम्मीद करें कोई इलाज-ए-दिल की
चारागर भी तो बहुत दर्द का मारा निकला
मसला ये नहीं कि तुम
मेरी परवाह नहीं करते,
मुद्दा ये है कि मुझे आज भी
उम्मीद क्यों है तुझसे
दिल सा, दिल से, दिल के पास रहे तू,
बस यही उम्मीद है के खास रहे तू।
na umeed quotes in hindi
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये,
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।
किसी भी चीज को प्राप्त करने के लिए
उम्मीद रखना जरुरी है,
पर बिना परिश्रम करे उस
चीज को प्राप्त कर पाना कठिन है।
उम्मीद पर यूँ पानी ना फिराओ,
हम जगे हुए है, यूँ रात को ना सुलाओ
बुरा दौर देख_ठहर मत जाना
जो आग बनकर जलता है
वही तो सूरज कहलाता है
दरवेश इस उम्मीद में था, के कोई आँखें पढ़ लेगा,
भूल बैठा के अब ये ज़बान समझाता कौन है।
Expectation Quotes In Hindi
कम, बुरे दौर का असर होगा,
उम्मीद है कल बेहतर होगा।
Best Umeed Quotes and Status in Hindi
चीर के जमीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ,
मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ।
हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है
उम्मीद खुद से रखो कभी औरों से नहीं,
यहां खुद के सिवा कोई किसी का नहीं।
उम्मीद के सहारे इंसान बड़ी से बड़ी
मुसीबतों का सामना भी निडर होकर कर लेता हैं।
बहुत चमक है उन आँखों में अब भी,
इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ।
अभी कुछ वक्त बाकी है,
अभी उम्मीद कायम है,
कहीं से लौट आओ तुम,
मोहब्बत सांस लेती है।
Expectation Quotes In Hindi
जो आज किसी एक के लिए सच है
वह कल पूरे देश के लिए सच होगा
अगर वे साहस व उम्मीद खोने से इनकार कर दे
बिछड़ के तुझ से मुझे है उमीद मिलने की
सुना है रूह को आना है फिर बदन की तरफ़
Also Read😍👇
Best Hard Work Quotes in Hindi
Umeed Tutna Quotes in Hindi
उम्मीदें तैरती रहती हैं,
कश्तियां डूब जाती हैं,
कुछ घर सलामत रहते हैं,
आंधिया जब भी आती हैं,
बचा ले जो हर तूफां से,
उसे “आस” कहते हैं,
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे “विश्वास” कहते है।
दीवानगी हो, अक़्ल हो,
उम्मीद हो कि आस,
अपना वही है,
वक़्त पे जो काम आ गया।
Kisi se Umeed na Rakho Quotes Status in Hindi
निराशा में थोड़ा-सा आराम देता है,
जो उम्मीद का दामन थाम लेता है
किसी से अब मैं उम्मीद रखूँ मेरे टूटे
हुए दिल में इतनी जगह बाकी नहीं।
उम्मीद अगर जीत की रखोगे
तो जरूर जीत जाओगे।
यह जिंदगी हैं साहब यहां बिना उम्मीद के
आप खुद को बेहतर नहीं बना पाएंगे।
Tuti Umeed Quotes
भरोसा तो आज भी करते हैं
हम कुछ लोगों पर,
लेकिन उम्मीद तो अब हम
खुद से भी नहीं करते।
उम्मीद वो चीज है जो हमें भविष्य में
आगे बढ़ने और कोशिश करने की शक्ति देती है।
उम्मीद पर सर्वश्रेष्ठ विचार
अगर अपने लक्ष्य तक पहुँचना चाहते हो
तो गलती से भी अपनी उम्मीद मत हारना।
ज़्यादा उम्मीद मत लगा इंसान ही तो है,
थोड़ा फासला भी रख दुनिया ही तो है।
Umeed mat Rakho Quotes in Hindi
Best Hope Quotes In Hindi – If there is no hope in life then understand that there is nothing. The traveler sets out towards his destination holding on to hope. If there is hope then everything is there. Hope is like a feeling or courage. It has no form or colour, but every person survives with the help of it. QUOTES ON UMEED IN HINDI
एक उम्मीद काफी है हमें,
मंज़िल तक ले जाने के लिए
जो वक़्त की आंधी से खबरदार नहीं है,
कुछ और ही होंगे वो कलमकार नहीं है
एक आत्मविश्वाशी व्यक्ति को दूसरो से ज्यादा
खुद से उम्मीद लगाए रखने की आदत होती है।
Best Hope Quotes In Hindi
सच में.. आशा सभी बुराइयों में सबसे बुरी है
क्योंकि यह इंसान के कष्टों को लम्बा खींच देती है
जिंदगी में चाहे कितने भी गम क्यों ना हो,
उम्मीद रखना उनका अंत एक दिन जरूर होगा।
उम्मीद कभी भी मनुष्य को छोड़कर नहीं जाती,
बल्कि मनुष्य ही उम्मीद छोड़ देता हैं।
ना पूछना कैसे गुज़रता है पल भी तेरे बिना,
कभी देखने की हसरत में कभी मिलने की उम्मीद में।
जिसकी उम्मीद अभी भी कायम हैं
वह व्यक्ति अभी तक हारा नहीं हैं।
करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी,
कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरक़रार रहें।
QUOTES ON UMEED IN HINDI
असंभव कार्य भी संभव हैं
अगर उम्मीद बरकरार बनाये
रखने का हुनर तुम्हारे अंदर हैं।
Umeed Sad Quotes in Hindi
हमेशा याद रखना – उम्मीद का चिराग
बड़े-बड़े तूफानों में भी नहीं बुझता है
उम्मीद बिना जीवन जहरनुम
से भी बत्तर लगने लगता हैं।
वह जो उम्मीद पर जीता रहता है
वह उपवास करते करते मर जायेगा
उन दिनों वो इन्तज़ार भी
हसीन लगता था जनाब,
अब तो उनके आने की
उम्मीद भी खत्म हो गई।
चाहे सब कुछ खो जाये जिंदगी में,
पर याद रहे गलती से भी
उम्मीद ना खोये जिंदगी में।
उम्मीदों की आग जब हद से ज्यादा हो,
बुझती है, सिर्फ अश्कों की बारिश से।
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
गर हौसला है तो हर मौज में किनारा है।
उम्मीद कीजिए अगर उम्मीद कुछ नहीं
ग़म खाइए बहुत जो ख़याल-ए-सुरूर है
दूसरो से उम्मीद रखकर व्यक्ति
ज्यादातर निराशा ही प्राप्त करता हैं।
Umeed quotes in hindi on life