631+ Best Painful Broken Hurt Quotes In Hindi | Dard Quotes in Hindi

Best Painful Broken Hurt Quotes In Hindi: Friends, there comes a time in life when we truly love someone. When a person gives more importance to this loving relationship, then he does not know how to bear its pain and then when the relationship breaks due to some reason, then that person also becomes very lonely due to heartbreak.

Therefore, for such loving people, today’s post Broken Heart Quotes in Hindi is with you Broken heart sad status in Hindi, Heart broken quotes in Hindi, Broken heart shayari, Dard quotes in Hindi attitude, Best Broken Heart Quotes In Hindi, Love Hurt Quotes for Whatsapp in Hindi, painful quotes in hindi, hurt quotes hindi, Emotional broken heart shayari etc. are sharing the collection of quotes and status. We have full hope that this will bring a lot of solace to your broken heart.

Best Painful Broken Hurt Quotes In Hindi

Best Painful Broken Hurt Quotes In Hindi
Hurt Quotes In Hindi

बहुत सोचा बहुत समझा,

बहुत देर तक परखा तब जाना,

तन्हा जी लेना मोहब्बत से कही बेहतर है।

एक फूल देना ही मोहब्बत नहीं है जनाब,

ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना भी मोहब्बत है।

प्यार करने के लिए आपको

पूरी दुनिया की जरुरत नही…

बस आपको ऐसा इंसान चाहिए

जो आपको और आप

उसे सच्चे दिल से प्यार करें

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,

जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,

दे कर आपकी आँखों में आँसू,

अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है। 

हमारी जगह चाहे

तुमने किसी को दे दी…

पर तुम्हारी जगह

हम किसी को दे न पाएंगे

सुन यह रिश्ता भी कितना अजीब है,

जोड़े भी नहीं जाता और तोड़े भी नहीं जाता।

तुम मत कहो

क्योकि तुम्हारा चेहरा और तुम्हारी आखे…

तुमसे झूठ और दुनिया से

सच बोल ही देती है

Painful Broken Hurt Quotes In Hindi

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,

एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,

जो दिल से नही जाता।

जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,

जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है,

उम्र भर जो साथ न दे सके,

वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है।

माना तेरी नज़र में

कुछ भी नहीं हैं हम,

मेरी कीमत उन से पूछ

जिनको पलट कर भी नहीं देखते,

हम बस तेरे लिए

कभी किसी से बात करने की

आदत मत बना लेना,

क्योंकि…

जब वह बात करना छोड़ देता है

तो जीना मुश्किल हो जाता है

Dard Quotes in Hindi

dard quotes in hindi
dard quotes in hindi

अजीब है मोहब्बत का खेल,

जा मुझे नहीं खेलना,

रूठ कोई और जाता है

टूट कोई और जाता है।

कुछ लोग हमारी

कदर इस लिए नहीं करते

के हम उन्हें एहसास दिला चुके हैं…

कि हम उनके बगैर रह नहीं सकते

एक ख्याल उनका और मुस्कुराहट लबों से जाती नहीं

कैसे बताये क्या जादू हैं,

ये हर बात लफ्जों से कही जाती नहीं।

मै नासमझ ही सही

मगर वो तारा हूँ…

जो तेरी एक ख्वाहिश

के लिए सौ बार टूट जाऊ…

तन्हा रहना तो सीख लिया,

पर खुश ना कभी रह पाएंगे,

तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,

पर तेरे प्यार के बिन ना जी पाएंगे।

Dard Quotes in Hindi

आज भी नही हारे है

हम इस जमाने से भले ही…

इस दुनिया में

सिर्फ धोखे ही मिले हो हमें

Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,

सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और

झूठा हो तो Experience मिल जाता है।

काश मैं पहले ही

तेरे बिना रहना सीख लिया होता…

तो आज जीने में इतनी

तकलीफ़ नहीं होती हमें

गलती उसकी नहीं,

कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों,

हम अपनी औकात भूलकर,

बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।

रो रो के कह दिया

मेरे पैर के छालो ने…

कितनी दूर बसा ली बस्ती

दिल में बसने वालो ने

इस दिल में प्यार था कितना,

वो जान लेते तो क्या बात होती,

हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,

वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती।

Love Hurt Quotes for Whatsapp in Hindi

Short dard quotes in hindi
Short dard quotes in hindi

कौन कहता है,

कि प्यार बर्बाद करता है,

अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,

तो यह संसार याद करता है।

नफ़रत नहीं है तुमसे,

लेकिन अब मोहब्बत भी नहीं है…

बिछड़ने का गम बहुत है

मगर अब मिलने की चाहत भी नहीं है

Heart broken quotes in Hindi

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,

बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,

मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,

तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम,

काश कोई ऐसा हो जो गले लगाकर कहे,

तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।  

पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,

उलझने सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,

बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।

सुन ऐ पगली मुझे तेरी फिक्र हैं

इसमे कोई शक नही….

व तुझे कोई देखे

ये किसी को हक नहीं

न अब किसी से नाराज़गी है,

न ही किसी से मोहब्बत है,

बार बार अगर अपने होने का,

एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।

सच्चे प्यार की यही पहचान है,

लड़ते हैं, झगड़ते हैं

फिर भी

एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।

मेरे पियार में कमी कुछ भी न थी

न जाने को तू बेगाना हो गई…

तुझे लगता है की में बहुत खुश हूँ

मुझे हिस्से तो ज़माने हो गया

दुनिया की भीड़ में इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए,

कितनी भी मौज मस्ती में खो जाए,

पर अकेले मे वो उसे ही याद करता है,

जिसे वो दिल से प्यार करता है।

Dard quotes in Hindi attitude

Broken Heart Quotes In Hindi

Dard Quotes in Hindi: Heartbreak is never good. Whether you have just gone through a breakup or are about to go through a breakup, this breakup can never bring you happiness. If someone has broken your heart, you are not the only person.

There are many smart, successful and famous people in the world who have been in the same situation as you. Broken heart quotes in hindi for instagram, Broken heart quotes in hindi for girlfriend, Sad hurt quotes in hindi, Love hurt quotes in hindi, hurting quotes in hindi, sad quotes about pain in hindi, painful alone sad quotes in hindi, painful quotes about life in hindi 

Dard quotes in hindi attitude
Dard quotes in hindi attitude

बचपन में दूसरों की

कहानी सुन कर सोते थे,

अब खुद की कहानी

सोच कर रात को रोते हैं

रिश्ता दिल से होना चाहिए,

शब्दों से नही, 

नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,

दिल मे नही।

ना तुम हमसे मिलो,

ना हम गुजारिश करेंगे,

खुश रहो जहाँ रहो,

बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।

इश्क की ये चलान्किया तो युही रहती है की, 

इश्क अगर सच्चा है साबित करना नही होता और 

अगर मुहब्बत मतलबी है तो हजार बहाने चाहिए होते है

तुम क्या जवाब दोगे

अपनी बेगुनाही का,

क्योकि तुम्हारी फितरत से ही

तुम्हारी नियत का पता चल गया था हमें

रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,

लेकिन हर बार तुम्हे ही झुकना पड़े तो रुक जाओ। 

गुरुर है हमें आज भी हमारी मुहब्बत पर साहब, 

क्योकि हमने भरोसे को दिल में रखकर इश्क किया था, 

मतलब को आँखों में छुपाकर नही 

ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,

अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है,

जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,

शायद इसलिये वो,

नज़र झुका कर मिलते है।

लोग कहते हैं कि इन्सान

अपनी किस्मत खुद लिखता है…

अगर ये सच है तो

अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है

जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं,

तब दिल के दर्द आँसू बनकर बाहर आते हैं,

जो कहते है हम आप ही के हैं,

पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं।

Broken Heart Quotes In Hindi

होता है अक्सर दर्द दिल के एक कोने में जहा मुहब्बत आज भी जिन्दा है, 

बस गम उस बात का है की भरोसे की जगह मतलब ने कैसे ले ली 

Best Broken Heart Quotes In Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में

painful quotes in hindi
painful quotes in hindi

चाहे आप कितना भी

खुश रहने की कोशिश करो…

जब वह याद आता है

तो बहुत रुलाता है…

धोखा देकर ये मत सोचो कि

हम कितने बेवक़ूफ़ हैं,

ये सोचो के तुम पर

भरोसा कितना था

इश्क की रेत को मतलब की मुट्ठी से पकड़ने की कोशिश मत करो दोस्त, 

इसे तो भरोसे ही संभाला जा सकता है हमेशा के लिए 

दर्द दो तरह के होते है,

एक वो जो आपको तकलीफ देता है, 

दूसरा वो जो आपको बदल देता है। 

Best Broken Heart Quotes In Hindi

एक सुबह थी जब हम

हंसकर उठा करते थे…

और आज कई बार

बिना मुस्कुराये ही

शाम हो जाती है

मेरी ज़िंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,

आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।

प्यार में यु नजरे मत चुराया करो तुम मतलब से अपने, 

अगर भरोसा करते तो नजरे उठाकर बात करने की हिम्मत होती तुममे

किया आपकी लाइफ में

कोई ऐसा इंशान है…

जिसके साथ आप अपनी पूरी लाइफ

जीना चाहते हो

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,

प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

आजकल लोग खूब बिछड़ रहे है प्यार – इश्क के खेल में, 

क्योकि लोग रुह से ज्यादा जिस्म को जो चाहने लगे है 

जब हम मिले थे

उनसे तब पहली

नजर का प्यार था…

लेकिन क्या पता था

की उनका ये सिर्फ मतलब

के लिए इकरार था

Broken Heart Quotes in Hindi for Girlfriend

hurt quotes hindi
hurt quotes hindi

उससे प्यार करना मेरे लिए

फ़िज़ूल थी,

ताउम्र दिल देने की बात कहना ये

मेरी सबसे बड़ी भूल थी

हरेक मंजर जिसने देखा है प्यार में उसके प्यार की उम्र लम्बी है, 

जिसने मतलब का हाथ थामा है अक्सर ही 

उसे सच्चे प्यार का गला घोटते देखा गया है 

एक बात बोलू 

“जिंदगी में ऐसा इंसान का 

होना बहुत ज़रूरी है,

जिसका दिल का हाल बताने के

 लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

चीज़े आपको ख़ुशी नही देती,

पर किसी के द्वारा आपके लिए किया गया प्रयास,

यह जरूर महसूस करवाता है कि 

आप उसके लिए कितने Important है।

नाकाम है आज भी लोग सच्चे प्यार को पाने की तलाश में, 

उन्हें पता नही है मतलब की कीमत से सच्चे प्यार कभी खरीदे नही जा सकते

जाने दो क्या रखा है

सुन ने सुनाने में,

किसी ने कसर नहीं

छोड़ी दिल दुखाने में

काश मेरी याद मे तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,

यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचूँ

और वहाँ तुम समझ जाओ।

अपने हाथो से ही कर दिया

आजाद उस परिंदे को…

जिसमे कभी

जान बस्ती थी हमारी

Broken Heart Quotes in Hindi for Girlfriend

परेशान मत को दोस्त इश्क में मिली तन्हाई से, 

ये तुझे बहुत कुछ देकर गयी है बदले में 

तुझसे तेरा भरोसा और सच्ची मुहब्बत लेकर

फासले नही बया करते है की मुहब्बत की उम्र कितनी होगी, 

बल्कि भरोसा ये बया करता है की आपका प्यार कब तक चलेगा

गलत नहीं था सबके लिए गलत हो जाना,

पर सही भी कहा है सबके लिए सही हो जाना। 

Broken Heart Quotes in Hindi for Boyfriend

Best-Quotes-in.com
Best-Quotes-in.com

सच्चा प्यार किसी सुन्दर इंसान से हो या न हो,

पर जिस भी इंसान से होता है वही सुन्दर लगने लगता है।

प्यार जब शुरु होता हैं

तब वह प्यार होता है…

ये खुबसूरत तो तब होता हैं

जब‌ ये बना रहता है

हर कोई परेशान है साहब इस जुदाई से इश्क की, 

क्योकि यहा अक्सर भरोसे से ज्यादा मतलब की बाते जो की जाती है

हम लड़ते बहुत हैं पर प्यार भी बहुत करते हैं,

हमारे गुस्से से नाराज मत हो जाना,

क्यों की हम गुस्सा ऊपर से प्यार दिल से करते हैं। 

तेरे आने से पहले मेरी ज़िंदगी चल तो रही थी,

पर जब से तुम्हें पाया है तो ज़िंदगी को जीने लगा हूँ।

मेरे दर्द को किसने देखा है

जिसने मुझे देखा मुझे

देखा उसने हस्ते देखा है…

अक्शर रोता है मेरे दिल

मेहफिल में लोगो ने बस

हस्ते देखा है

दुनिया तो मतलबी है साहब यहा सच्चे प्यार और भरोसे को मत आजमाना, 

कीमत तो इसकी उसी के पास है जिसे सच्चा प्यार करना आता है

अब तो हर वो शख्स झूठा लगने लगा है,

जो कहता है तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगा।

गवाही तो दुनिया दे सकती है

हमारे प्यार की,

लेकिन क्या करे जब यार ने

ही ईमान छोड़ दिया है

प्यार में

Love Hurt Quotes for Whatsapp in Hindi

कुछ और ही मज़ा होता है साहब इश्क में धोखा खाने का, 

कुछ सिखाने को मिलता दुसरो को और बहुत कुछ सीखने को मिलता खुद को 

उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे,

पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,

क्योंकि तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,

पर किसी एक के लिए पूरी दुनिया हो। 

किसी और से कोई गिला नही है साहब हमें, हमें तो बस खुद पर ही दया आ रही है

 की हमें मतलबी होने के बजाय सच्ची मुहब्बत करने की कोशिश की 

Broken Heart Quotes in Hindi for Instagram

Best Broken Heart Quotes In Hindi: If you are on this post then obviously you are looking for heart touching quotes. In this post we have brought for you Heart Touching Quotes in Hindi which you can also use for Whatsapp Status or Facebook Status.

These Heart Touching Quotes are such that they will make you aware of the bitter truth of life and love. These touch the heart because after reading them, one feels as if they have been written for oneself.

The heart feels relieved when we read such quotes or poetry somewhere that touch the heart. Sometimes it seems as if this line is related to our life and some poetry describes the pain experienced in love. We have also written such quotes and poetry in this post which will touch your heart and will help in expressing your feelings.

We hope that you will understand yourself from these given below Broken heart quotes in Hindi for girlfriend, Sad hurt quotes in Hindi, Love hurt quotes in Hindi, hurting quotes in Hindi, sad quotes about pain in Hindi, painful alone sad quotes in Hindi. You will be able to connect and express your feelings through these quotes. 

sad quotes about pain in hindi
sad quotes about pain in hindi

बस इतनी सी दुआ है उस रब से

आपके चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो ,

लाख हो दूरियां तो क्या हुआ

बस दिल से आपकी याद कभी कम न हो।

किसी का दिल तोड़ने में

वक़्त नहीं लगता…

मगर उस टूटे हुए दिल को

जोड़ने में पूरी

उम्र बीत जाती है

किस्मत भी क्या गजब चीज़ होती साहब, जब इश्क में मेहरबान होती है 

मतलब को सच्चा अशिक और सच्चे आशिक को बताने लगती है 

ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नही,

भरोसा टूटने पर होता है,

क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।

painful quotes in hindi

यु मायूस मत हो मेरे दोस्त तुझे मुहब्बत में धोखा जो मिला है,

 ये तो तेरे लिए सीख है की मतलब अक्सर ही सच्चे प्यार से बढ़कर होता है 

कभी कभी इंसान दिल के इतना करीब हो जाता है

कि इंसान की लाख कोशिशों के बाद भी वो इंसान

दिल और दिमाग में बसा रहता है।

जितनी दूरियां बनानी है

बनालो,

लेकिन एक दिन हमारी

याद जरूर आएगी

शातिर होते है वो आशिक अक्सर 

जो प्यार में अपने मतलब का इस्तमाल करते है, 

क्योकि उन्हें भी पता की सच्ची मुहब्बत का 

कोई मोल नही है आज की दुनिया में 

कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,

बस इतना जानते है कि,

तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता। 

काश तेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,

यहाँ मै तुम्हारे बारे में सोचु और वहाँ तुम समझ जाओ।

hurt quotes hindi

हैरान करने वाली मुहब्बत है साहब इस दुनिया में, जब तक भरोसा करो 

तब तक मिलती नही है और मतलबी बन जाओ तो हर कोई आशिक बन जाता है 

Also Read😍👇

Best Lord Ganesha Quotes in Hindi

Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Best Hard Work Quotes in Hindi

Best Badal Jana Quotes, Shayari

Romantic Love Quotes in Hindi for Girlfriend

Sad Broken Heart Quotes in Hindi

painful life quotes in hindi
painful life quotes in hindi

प्यार के उसूलो के बारे में

सिर्फ वो लोग बताते हैं…

जिनका कभी प्यार से

कोई वास्ता ही नही रहा

जिंदगी में आप खुश रहना चाहते हो

तो किसी से उम्मीद मत रखना,

उम्मीद रखनी है तो खुद से रखो।

किसी से प्यार करके छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं,

किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क़ किसे कहते है। 

इश्क की बात होती है वहा विश्वास पहले आता है, 

इस दुनिया में जो सच्चा प्यार करता है वो सबसे पहले धोखा खाता है

मासूमियत सी आँखे थी उनकी और दिल में प्यार भरा ही था, 

बस हमने उनकी आँखे गौर से ही देखि शायद उनका मतलब उनमे ही छिपा था

गहरी बाते समझना क लिए

गहरा वही हो सकता है

जिसने गहरी चोटे खाया हो

तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं,

तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं,

तुम ही रहोगे हमेशा इस दिल में,

किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं।

इश्क में धोखा देना तो आजकल हर किसी को आता है, 

ये प्यार ही तो है साहब जो किसी और के बदले 

किसी और को धोखा देना सीखता है

Sad Broken Heart Quotes in Hindi

क़िस्मत न सही पर ख्वाब है तू,

अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू,

मेरे हर अधूरे सपने को पूरा करने वाला ख्वाब है तू।

मुबारक हो…

आपकी झूठी मोहब्बत ने

एक हस्ते खेलते इंसान की

ज़िन्दगी उजाड़ दी

किसी बात का गिला नही रखते है सनम हम दिल में अपने, 

हमें तो बस अपने दिल पर तरस आता है की वो इतना भोला क्यों है

Best Sad Hurt Quotes in Hindi

broken heart quotes in hindi
broken heart quotes in hindi

कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,

क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,

मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है,

जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।

सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुःख नहीं,

बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।

आवाज तो आज भी दर्द भरी है दिल में साहब, 

क्योकि यार सिर्फ प्यार होता है मतलब नही 

या तो सिर्फ मतलब होता है प्यार नही 

प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ नहीं पता,

बस इतना जानते है,

आपसे हुआ, आपसे है और आपसे ही रहेगा।

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,

बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते।

हमें नही है शर्म अपने वादों से मुकर जाने की, 

क्योकि जिसके लिए वादे किये थे 

उन्हें ही कद्र नही है अपने प्यार की 

जिससे हम सबसे ज़्यादा

मोहब्बत करते हैं…

उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है

दिल तोड़कर रुलाने की

हौसला तो हमने आज तक रखा है साहब खुद को सही साबित करने का, 

लोग वो आज भी हमें उनकी ही तरह मतलबी समझने के गलती कर रहे है 

Painful Broken Hurt Quotes In Hindi

दिल लगाने की चीज़ नहीं होती,

इश्क़ करने की वजह नहीं होती,

जब एक दफा मोहब्बत हो जाए,

फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।

नजरे झुकी है हमारी तो ये शर्म नही संस्कार है, 

मतलबी होना हमें भी आता है प्यार में, 

लेकिन ये प्यार दिल से किया जाता है दिमाग से नही 

कहते है की दिल टूटता है

तो आवाज नही आती है,

लेकिन आँखे तो चीख चीख कर

गवाही दे देती है साहब

Broken Heart Quotes in Hindi | टूटे दिल पर कोट्स

hurt quotes hindi
hurt quotes hindi

कुछ दौलत पर नाज़ करते है,

तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,

हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,

इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है।

शिकवा कोई नही है हमें क्युकी हमने दिल से प्यार किया था, 

गलती उनकी है जो उन्हें भी हम उनके जैसे मतलबी ही नजर आये 

इम्तिहान है साहब प्यार में उसका जो मतलब की नही सोचता है, 

वरना आजकल की दुनिया तो प्यार में नोचखाने तक के लिए राजी रहती है

देखी है दरार आज मैंने

आइने में…

पता नहीं शीशा टूटा था..

या मे

Dard Quotes in Hindi

मत किया करो दोस्त विश्वास किसी पर खुद से ज्यादा, 

क्योकि कई बार लोग तुम्हारा विश्वास तोड़कर तुम्हे खुद से ही अलग कर देते है 

फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,

मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है,

कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,

कुछ कसूर निगाहों का भी होता है।

सच्चा प्यार वो नहीं है जो फ्री टाइम में याद करे,

बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए वक़्त निकाले।

जो वादे और कसमे निभाते हैं

ऐसे प्रेमी मुश्किल से मिलते है

यु झूठी हमदर्दी न दिखाया करो हमें, पता है 

हमें भी इतना की ये तो सिर्फ मतलब को पूरा करने की कोशिशे भर है

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,

मिल जाये तो बातें लंबी और

बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

बड़ी अजीब सी

मोहोब्बत थी तुम्हारी

पहले पागल किया

फिर पागल कहा…

फिर पागल समझ कर

छोड़ दिया

Hurting Quotes in Hindi 2024

Painful Broken Hurt Quotes In Hindi: Hi friends, today we have brought pain quotes in Hindi for you, you can use this poetry as a status. The one whom we love and trust the most. The same people often betray and betray us. This breaks a lot of people’s hearts.

And those people keep suffering in this pain for many years. You can tell your feelings to everyone with the help of this poetry. If you liked sad quotes about pain in hindi, painful alone sad quotes in hindi, painful quotes about life in hindi, hurt quotes hindi, sad quotes about pain in hindi, painful alone sad quotes in hindi, painful quotes about life in hindi If so, share it with your friends. Thank you. 

sad quotes about pain in hindi
sad quotes about pain in hindi

मतलब ही पूरा करना होता है तो फिर साफ़ साफ़ क्यों नही कहा जाता है, 

क्यों इश्क को खुलेआम यु बदनाम किया जाता है 

जिंदगी मैं दो चीज खास है,

एक वक्त और दूसरा प्यार,

वक्त किसी का नहीं होता और

प्यार हर किसी से नहीं होता।

आज भी हौसला नही खोया है साहब हमने याद रखना, 

पहले बहुत खेल खेले है प्यार में जो मतलब के नाप पर खेले जाते थे

Broken heart sad status in Hindi

मजबूर नहीं करेंगे तुझे

बात करने के लिए…

चाहत होगी तो खुद

दिल करेगा बात करने को

कैसा होता अगर प्यार को सिर्फ प्यार ही रहने दिया जाता, 

लेकिन सबकुछ बदल जाता है प्यार में जब मतलब की बात आती है

इश्क कर लीजिये बेइंतहा किताबों से,

एक यही हैं, जो अपनी बातों से पलटा नही करती

नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी जो मतलब के साथ में आती है, 

हमारे लिए तो हमारे वो दुश्मन ही सही है जो मतलबी नही है 

यूं तो सब कुछ है मेरे पास,

बस उसकी एक तस्वीर जो होती,

रात यूं ना उनकी कल्पनाओं में गुजरती.

लम्बी सुहानी शाम हो ना हो,

कल जैसी बात हो ना हो,

आपसे प्यार हमे हमेशा रहेगा,

चाहे उम्र भर मुलाकात हो ना हो।

एक बार फस चुके है साहब प्यार का नाम सुनकर मतलब के जाल में, 

अब तो जैसे लोगो को प्यार के नाम पर 

मतलब का खेल खेलने की आदत सी हो गयी है

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,

दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,

आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,

मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता।

दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है

अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना .

Love Hurt Quotes in Hindi

painful alone sad quotes in hindi
painful alone sad quotes in hindi

मत फसाया करो प्यार का नाम लेकर मतलब के जाल में, 

हमने बहुत देखे है तुम्हारे जैसे इश्क के नाम पर सौदा करने वाले 

जिंदगी आप के लिए, मौत मेरे लिए,

खुशी आप के लिए, गम मेरे लिए,

महफ़िल आप के लिए तन्हाई मेरे लिए,

सब कुछ आप के लिए,

और आप सिर्फ मेरे लिए।

अचानक पैमाने बदल जाते है दोस्ती को मापने वाले, 

क्योकि दोस्ती की जगह हमारा मतलब जो ले लेता है 

नदिया रुक नहीं सकती,

पहाड़ चल नहीं सकते,

आप भूल सकते हैं मगर,

हम भुला नहीं सक

Heart broken quotes in Hindi

पैमाने बदल जाते है साहब इश्क को मापने के,

 जब इश्क की जगह हमारा मतलब ले लिया करता है

जब भी मिलती हैं बड़ी सज_सवर के मिलती हैं

ये फितरत हैं उसकी या इश्क़ जताती हैं.

किसी का कोई कसूर नही है साहब इस इश्क के खेल में, 

क्योकि बिना मतलब के इश्क भला कहा देखने को मिलता है आजकल

क्या मांगू खुदा से तुम्हे पाने के बाद,

किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,

क्यूँ किसी के लिए जान लुटा देते हैं लोग,

मुझे मालूम हुआ तुम्हें पाने के बाद। 

क्या किसी और और की बुराई करे साहब मतलब के खेल में, 

क्योकि थोडा स्वार्थ तो हमारा और थोडा सा मतलब तो आपको भी था हमसे 

ख़ुशी क्या है पूछा जो किसी ने,

ख़ुशी का क्या हिसाब होता है,

मेरी ख़ुशी तुम हो,

खुश होता हु जब मेरे हाथ में तेरा हाथ होता है।

Dard quotes in Hindi attitude

यह तुमसे कह दिया किसने, की बाज़ी हार बैठे है,

मुहबबत मे लुटाने को अभी तो जान बाकी है!

Sad Hurt Quotes in Hindi

painful quotes about life in hindi
painful quotes about life in hindi

इसे इश्क नही मतलब का सौदा कहिये इसे, 

क्योकि यहा लोग रूह से ज्यादा जिस्म को चाहने लगते है

नज़रे तुम्हे देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,

हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसो का क्या कसूर,

वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,

पर सपने तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर। 

यु ख्वाइश तो हमारी भी नही थी इश्क में गिर जाने की, 

लेकिन क्या करे हमें असलियत जो देखनी थी मतलबी आशिकी की 

सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है,

कितना भी पुरानी हो जाए,

फिर भी शब्द नहीं बदलते।

तड़प कर देख किसी मोहब्बत में,

तब पता चले इंतज़ार क्या होता है,

यूही बिना तड़पे मिल जाये कोई,

कैसे पता चले प्यार क्या होता है। 

ये मासूमो की तरह चेहरा न बनाया करो, 

क्योकि मतलब के खत्म होने के बाद में 

आप हमें देखना भी मंजूर नही करते है

हम भी उतर सकते है दिल में किसी के

बस पल भर के लिए नजर तो मिलाये कोई

Best Broken Heart Quotes In Hindi

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,

बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही।

अच्छा आजमाया है प्यार ने हमें ये हमने जाना है, 

मगर इश्क में ही तो हमने मतलब क्या होता है ये जाना है

उपर उपर से तो सभी के चेहरे खुशनुमा दिखाई देते है, 

मगर ख़ुशी के नकाब को निकालकर देखने पर 

हर कोई मन ही मन बिलखता है

मरीज़-ए-मोहब्बत हूँ, इक तेरा दीदार काफी है

हर एक दवा से बेहतर, निग़ाह ए यार काफी है

Hurt Quotes In Hindi For Boyfriend

Painful Broken Hurt Quotes In Hindi: Our post Painful Quotes In Hindi For Love or collection of painful poetry is for those people whose love remains incomplete or their heart is broken. Love is a beautiful feeling, when it is found or completed then the lovers are very happy but when the love remains incomplete then it gives a lot of trouble to both of them. Mostly it has been seen that

One of the lovers fulfills the true love but the other sometimes just passes the time, in such a case or when the lovers are unable to meet due to some other reason, to express their emotions or express their sad feelings. To express this, we have brought many Broken heart quotes in Hindi for instagram, Broken heart quotes in Hindi for girlfriend, Sad hurt quotes in Hindi, Love hurt quotes in Hindi, hurting quotes in Hindi, quotes and photos in this post for you. . 

hurt msg in hindi
hurt msg in hindi

याद नहीं करोगे तो सताऊंगा,

रूठो तो मनाऊंगा,

रोओगे तो हसाऊँगा,

मोहब्बत हूँ आपकी कोई साया नहीं,

जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊंगा। 

न किसी से कुछ लेना है और न ही किसी को कुछ देना है, 

ये प्यार ही तो है जिसने हमें इतना सीखाया है 

की हमें सभी की असलियत पता है

साला प्यार भी अजीब होता है,

जिससे होता है उसको छोड़कर

पूरे मोहल्ले को पता होता है।

अच्छाई तो ढूँढने से एक से ज्यादा नही मिलेंगी साहब प्यार में, 

लेकिन बुराइया गिनवाओगे को शब्द कम पड़ जायेंगे

पीछे छूटे हुए साथी मुझको याद आते हैं …

वरना इस दौड़ में , मैं सबसे आगे हो सकता हूं 

Love Hurt Quotes for Whatsapp in Hindi

लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,

सोचूँ तो ख्याल तुम हो,

मांगू तो दुआ तुम हो,

सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।  

इस दुनिया ने सभी को क्या खूब बेवकूफ बनाया है, 

मतलब के सौदे को इन दुनिया वालो ने सच्चा प्यार बताया है

दिल के टुकड़े मजबूर करते है

टेलीग्राम पे लिखने को

वरना हकीकत मे कोई भी

खुद का दर्द लिखकर खुश नही होता

प्यार की एक अच्छाई है तो लाख बुराइया भी है, 

ये प्यार जितना देता है उससे ज्यादा ये हमसे छीन लेता है

आपकी बात सुनकर आपको पागल कहने वाली लड़की

यकीनन आपसे बेहद प्यार करती है।

Hurt Quotes In Hindi For Girlfriend

Feelings Hurt Quotes In Hindi With Images
Feelings Hurt Quotes In Hindi With Images

यही तो सीखता है प्यार की सीखते कैसे 

है और यही तो बताता है 

प्यार ही तड़पते कैसे है प्यार में

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,

तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं,

तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,

महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है। 

हर किसी की लाइफ में ऐसा मोड़ जरुर आता है, 

ये मोड़ जीवन का वही मोड़ होता है, 

जहा एक व्यक्ति बहुत कुछ सीख जाता है। 

भुला दूं कुछ गलतियां उनकी कुछ खुद भी सुधर जाऊँ

आ जाए थोड़ा अदब मुझ में मैं भी पटना हो जाऊं

ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,

सब अधुरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती। 

Broken heart quotes in Hindi for instagram

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर

पर गुस्से में ये मत भूल जाना कि 

हम तुमसे बेइंतहां महोब्बत करते है।

 आज के जमाने में लोग मतलबी तो इस हद तक हो जाते है 

की इमानदारी और खुद्दारी दोनों को ही शर्म सी आ जाती है

नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो,

चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,

पर हमारी यादें आपके साथ हो

मोहब्बत की नही जाती है बस हो जाती है, 

लेकिन कुछ लोग इसमें भी अपना फायदा ढूँढ़ लेते है

मत रोया करो

क्या तुम्हें खबर नहीं ,

तुम्हारी आँख का एक एक आंसू 

मुझे कितनी तकलीफ देता है।

मर मिटे थे हम भी उनकी उन्ही अदाओ पर, 

जिन अदाओं से उन्होंने बहुतो को अपने जाल में फसाया था।

Also Read😍👇

Positive Attitude Quotes in Hindi

Beautiful Quotes On Smile In Hindi

Kismat Quotes In Hindi

Feelings Hurt Quotes In Hindi With Images

Hurt Quotes In Hindi For Girlfriend
Hurt Quotes In Hindi For Girlfriend

तुझे कोई और भी चाहे,

इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,

पर फखर है मुझे इस बात पे कि,

हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।

वैसे तो कई शिक़वे हैं तुम्हारे हमसे, पर सुनो!

शिक़ायत करती हो तो बहुत प्यारी लगती है

गुस्सा तो हमें भी आता है इस दुनिया की नासमझी पर 

जो अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा किसी के मतलब के लिए बना देती है।

ना मै तुम्हे खोना चाहता हूँ,

ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,

जब तक जिंदगी है,

मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ।

painful quotes in hindi

वो जो अपने हथेलियों पे नाम लिखा करती थी मेरा!!

सुना हूँ अब उसे मेरे हम’नामों से भी नफरत है!

दर्द तो होता है दिल टूटने पर साहब, 

लेकिन बस आवाज मुह के बजाय आखो 

से आसुओ के रूप में निकलता है

रातों की नींद में ख्वाब उनका था,

कितना प्यार करते हो मुझसे जब ये पूछा…

रह नहीं पाएंगे तुम्हारे बगैर

ये जवाब उनका था।

फिर यूं हुआ कि एक दूसरे को तकते रहे यूं ही,

वो अंदाज़े-बयां से क़ासिर,

मैं लफ्ज़े-इब्तेदा से आजिज़।

गुरुर तो तुम्हे भी होगा तुम्हारी खूबसूरती पर, 

पर एक बात याद रखना ये ही 

सबसे बेवफा भी बन सकती है तुम्हारे लिए।

एक दिन तुझसे में सब कुछ बोल दूंगा,

खुद से जो कहता हूं वो राज़ मैं खोल दूंगा,

तू आए ना आए, ये मर्ज़ी तुम्हारी है

पर हमेशा मुस्कुराए ये चाहत हमारी है।

तुम मयखाने चले गए पीने प्याले शराब के ,

क्या इतना भी नशा नहीं बचा अब मेरे शबाब में

कोई इंसान गलत या सही नही होता है, 

जबकि वो अपने मतलब के कारण

 सही या गलत बन जाता है। 

Painful Quotes About Life in Hindi

If you too have ever got your heart broken or you too are disappointed after falling in love, then read this post pain sad quotes in hindi, sad quotes about pain in hindi, dard quotes in hindi, painful alone sad quotes in hindi, painful quotes about life in You must read Hindi, maybe

If something from your heart comes out in it which you could not share with anyone, then you will feel as if you are talking to someone close to you and maybe a little of your sorrow will be relieved, that’s all we want. The special thing about pain is that this emotion is very real and you cannot create it intentionally for anyone nor can you end it.

In a sad relationship, a person gets only pain and nothing else, but people still carry on with their sad relationships for years. In your relationship, you should remember that only that relationship is right which makes you complete and gives you happiness, but the relationship which gives pain is not a good relationship at all.

But in this kind of relationship, you must tell your partner what you are thinking so that the other person gets at least a chance to improve. And for that we have brought hurt quotes hindi, sad quotes about pain in hindi, painful alone sad quotes in hindi, painful quotes about life in hindi which will help you in telling this. 

Hurt Quotes In Hindi For Boyfriend
Hurt Quotes In Hindi For Boyfriend

इश्क़ की राह में खूबसूरत क्या है,

एक मैं हूँ, एक तुम हो,

और जरूरत क्या है।

अच्छा सलूक करना कोई हमसे सीखे, 

जो दिल टूटने के बाद भी लोगो को 

प्यार पर भरोसा दिला रहा है।

मुझे हज़ारों का झूठ प्यार नहीं,

बस सिर्फ तुम्हारा सच्चा प्यार चाहिए।

घमंड मत करना आपकी इस करतूत पर तुम, 

क्योकि कल और कोई आएगा जो 

तुम्हारे साथ भी वही करेगा को तुमने हमारे साथ किया है।

तेरे खतों को बनाकर अपना वजूद

तुझ पर हाथ रखा .. और मैं चल पड़ा.

Emotional broken heart Quotes

उम्मीद के सहारे चल रहे है 

हम तो क्योकि दुनिया के साथ साथ 

तुमने जो हमारे साथ बेवफाई जो कर दी है।

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,

हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,

ना तुम समझ सको कयामत तक,

कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,

कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो.

सच्चा प्यार क्या होता है भला तुम क्या जान पाओगे, 

तुमने तो हमारा सच्चा दिल तोडा है भला तुम कहा चैन पाओगे। 

हम भी बहोत हिम्मत वाले थे,

पर तेरी कमी ने मुझे रुला ही दिया।

दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,

एक तो किसी के दिल में

और एक किसी की दुआओं में।

हौसला अब भी कमजोर नही हुआ है तुम देखना उमने दिल तोडा है 

तो की हुआ सच्चे प्यार का असली मतलब हम तुम्हे बताएँगे।

Also Read😍👇

Motivational Struggle Quotes in Hindi

Badal (Cloud) Quotes in Hindi

Reality of Life Quotes In Hindi

Painful Alone Sad Quotes in Hindi

Sad hurt quotes in hindi
Sad hurt quotes in hindi

न कसमें बड़ी होती है, न प्यार बड़ा होता है

जो अपने वादे निभाए, बस वो यार बड़ा होता है.

 दुवाए तो हम भी करते थे अपने प्यार की सलामती की, 

लेकिन क्या करे किसी दुसरे को नजर जो लग गयी हमारे प्यार को। 

तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,

दूर होने से फर्क नहीं पड़ता,

तुम कल भी हमारे थे,

तुम आज भी हमारे हो।

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,

उसकी आदत सी थी इसलिए रहा ना गया,

आज भी रोते है उसे दूर देख के,

लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया

Painful Broken Hurt Quotes In Hindi

हमें तो लगता था की हम स्पेशल है इस दुनिया में , 

लेकिन क्या पता था की कोई सिर्फ 

हमें अपने मतलब के लिए उपयोग करेगा।

तहरीरें लिखनी हमें नहीं आता….

हम जिसका हाथ पकड़ेंगें शहजादी बना कर रखेंगे

उम्मीद तो बेहतर तरीके से थी हमें भी तुमसे, 

मगर क्या करे तुमने तो बीच राते में ही छोड़ दिया। 

सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है,

जिसके बारे में बातें तो सभी करते है,

लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है। 

कैसे कह दूँ अनजान है तू ,

अगर तू अनजान है ,

तो मेरा दिल क्यों परेशान है।

हम भी डरते थे जमाने से प्यार के चक्करों में, 

लेकिन जब से हमने दुनिया के बार में सोचना छोड़ा है, 

तब से और भी ज्यादा ख़ुशी से जीवन बीत रहा है हमारा।

कुछ दूर हमारे साथ चलो, हम दिल की कहानी कह देंगे,

समझे ना जिसे तुम आखो से….वो बात जुबानी कह देंगे.

Sad Quotes About Pain in Hindi

Love hurt quotes in hindi
Love hurt quotes in hindi

कहते है की सच्चे प्यार में हर मुश्किल आसान हो जाता है, 

लेकिन हम तो यहा खुद भी और प्यार भी सच्चा था 

फिर में हमारे हाथ दुःख ही लगता है।

जो तुम्हें खुशी में याद आए

समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो,

और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो

वह तुमसे मोहब्बत करता है।

कभी शब्दो में तलाश न करना वज़ूद मेरा,

मैं उतना लिख नहीं पाता जितना तुम्हें चाहता हूँ

उम्मीद नही छोड़ी है भले ही टूट गये है, 

क्योकि घायल शेर का वार जबरदस्त होता है याद रखना। 

याद उसे करो, जो अच्छा लगे,

प्यार उससे करो, जो सच्चा लगे,

साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,

और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,

दिल से सच्चा लगे।

 प्यार करना तो हम भी जानते थे बेहतर तरीके से, 

लेकिन क्या करे दुनिया के धोखो में खुद को ही भूलने से लग गये है हम।

अगर इंसान अपना दुःख और 

गुस्सा एक ही इंसान पर निकालता है,

तो उसका यह भी फर्ज बनता है 

कि वो अपनी सारी खुशियां भी 

उसी इंसान के साथ बांटे।

क्या करे दोस्त हम भी आदात से मजबूर है, 

क्योकि दुनिया को अपने जैसा समझ कर 

सभी पर भरोसा कर लेते है।

दिल नेक होगा

तो दिल मे सिर्फ एक होगा

कहते है प्यार में अक्सर लोगो को खुशिया मिल जाती है 

लेकिन हमें तो प्यार ने सिर्फ मुश्किलों से ही मिलाया है। 

इश्क की अधूरी रही हुई डोर चाहें कितनी 

भी तोड़ने की कोशिश करे वो टूटती ही नहीं।

Broken Heart Quotes in Hindi

hurting quotes in hindi
hurting quotes in hindi

खामोशियाँ बोल देती है,

जिनकी बाते नहीं होती,

इश्क़ वो भी करते हैं,

जिनकी मुलाक़ाते नहीं होती।

किसी पर छाप नही है प्यार करने की, 

अरे हमपे भी मरती है लडकिया हर मोहल्ले की।

मेरे नींद पर कभी भी हक मेरा ना था ।

पहले तुम थी इसकी मालिक फिर तुम्हारी यादें बन गई

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,

रिश्ता क्या है आप से समझा नही सकते,

आप हमारे लिए इतने खास हो,

अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते।

Dard Quotes in Hindi

 हम भी किसी के मौताज नही है ख़ुशी से जिन्दगी जीने के लिए, 

क्योकि हजारो लोग ही इस दुनिया में दिल लगाने के लिए

इश्क कि चाहत में हम यूंही अटके रहे, 

और वो हमे बिना बताए किसी दूसरे को अपना मान बैठे।

जो मुहब्बत इज्ज़त देकर सजाई जाती है ,

यक़ीन मानिए वो हमेशा निभाई जाती है

लोग कहते है मतलब के बगैर दुनिया नही चलती है, 

लेकिन यहा तो लोग प्यार में भी मतलब खीच लाते है।

प्यार वो नहीं जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दें,

प्यार तो वो है जो गलतियों को सुधार कर साथ दें।

हमने सोचा हमें भी मिल गया है सच्चा प्यार करने वाला, 

लेकिन क्या पता था की सिर्फ वक्त गुजार रहा था 

हमारे साथ उसका दिल तो किसी और के ही पास था। 

जब शहर की कुछ महफिलें शहनाई में होती है

उस वक़्त कुछ मोहब्बतें बस तन्हाई में होती है.

Dard Quotes in Hindi Attitude

Broken Heart Quotes in Hindi
Broken Heart Quotes in Hindi

हिम्मत चाहिए साहब हालतों से लड़ने के लिए 

क्योकि कुछ तो अकेले ही छोड़कर भाग जाते है बीच रास्ते में

क्यों हमे उसी शख्स से लगाव होता है

 जिसको हमसे कोई लगाव नहीं होता।

वो नया आशिक़ जब तुम्हें गले लगाता है..!

सच बताना क्या तुम्हें मेरा ख्याल आता है

Heart broken quotes in Hindi

 तुम मत कहो क्योकि तुम्हारा चेहरा और 

तुम्हारी आखे तुमसे झूठ और दुनिया से सच बोल ही देती है

टूटा हुआ फूल खुशबू देता है,

बीता हुआ पल यादें देता है,

हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,

कोई प्यार में ज़िंदगी,

तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है।

आज भी नही हारे है हम इस जमाने से भले ही 

इस दुनिया में सिर्फ धोखे ही मिले हो हमें 

बिछड़ कर तुझसे कैसे ऐ मेरे हमदम बिख़र जाऊँ ,

तेरी पाज़ेब से टूटा हुआ घुंघरू नहीं हूँ मैं

कुछ लोगों की चाहत दिन ब दिन बदलती रहती हैं 

उन्हें किसी के दिल की परवाह नहीं होती।

 तुम क्या जवाब दोगे अपनी बेगुनाही का, 

क्योकि तुम्हारी फितरत से ही 

तुम्हारी नियत का पता चल गया था हमें

ऐसे हो जाऊंगा बर्बाद मैं , जैसे कोई कमाल होता है ।

तुम मुझे एक दिन ऐसे खो दोगे जैसे कोई रूमाल होता है 

किसी एक से करो प्यार इतना की,

किसी और से प्यार करने की गुंजाइश न रहे,

वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,

तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे।

Dard quotes in Hindi attitude

 जब हम मिले थे उनसे तब पहली नजर का प्यार था, 

लेकिन क्या पता था की उनका ये सिर्फ मतलब के लिए इकरार था

कुछ चीजें हमारे नसीब में नहीं होती, 

पर उसकी कमी हमें हर वक्त महसूस होती रहती हैं।

Painful Quotes in Hindi

Best Sad Hurt Quotes in Hindi
Best Sad Hurt Quotes in Hindi

इतने प्यार से मेरी तरफ ना देखो,

व्रत चल रहे हैं पाप लग जाएगा

गवाही तो दुनिया दे सकती है हमारे प्यार की, 

लेकिन क्या करे जब यार ने ही ईमान छोड़ दिया है प्यार में 

जिंदगी सबको हंसाए जरूरी तो नहीं,

मोहब्बत सबको मिल जाए जरूरी तो नहीं,

कुछ लोग बहुत याद आते है जिंदगी में,

हम भी उनको याद आए जरूरी तो नहीं।  

कहते है की दिल टूटता है तो आवाज नही आती है, 

लेकिन आँखे तो चीख चीख कर गवाही दे देती है साहब

हमारी मोहोब्बत में क्या कमी रह गई 

जो आप हमे उस राह पर छोड़ के चले गए 

जिस राह में आगे सिर्फ अंधेरा छा गया था।

लिबास से तय मत करो तुम मेरी हैसियत

अभी कफ़न ओढ लूँ तो कंधे पर उठाए फिरोगे

Best Broken Heart Quotes In Hindi

इकरार तो हमने भी किया था मुहब्बत का 

लेकिन शायद उनके लिए तो ये सिर्फ एक सौदा था 

प्यार का मतलब ये नही होता

की आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो,

प्यार का मतलब ये होता है

कोई स्पेशल हो जिस की आप फ़िक्र करे

और जिसे आपकी फिक्र हो। 

उन्होंने नही चुना हमें चाहने के लिए, 

बल्कि हम ही पागल थे जो उनपर मर मिटे थे

जिसका दिल किसीने पहले से ही चुरा लिया हो 

उसका दिल हम कैसे चुरा सकते है।

मोहब्बत करने चला है,

तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त…

इसमें हंसते साथ हैं,

पर रोना अकेले ही पड़ता है

तुम आज भी हमारे दिल में हो 

उसी जगह पर बस तुम नजरो से गिर गये हो हमारी 

Broken Heart Quotes In Hindi

उनसे जितना दूर भागू उतनी उनकी याद बढ़ जाती है, 

और दिल कि चाहत वही थम जाती है।

Leave a comment