741+ Best Heart Touching Sad Quotes in Hindi | वैरी सैड कोट्स इन हिंदी

Sad Quotes in Hindi – Sad Love Quotes in Hindi for Girlfriend/Boyfriend: Happiness and sorrow always go on in life, there is no person who has only happiness in his life, this is a bitter truth.

To share this sorrow, today we have brought for you some sad short quotes in Hindi, with the help of which you can express your sorrow, in today’s post you will get to see many sad short quotes. We have tried our best to present only unique quotes to you.

If you read quotes on other websites also, you will know that all the websites keep posting the same content again and again.

But you will not find this in our post, you will see a uniqueness in every quote. Our entire team has worked very hard for this and tried to bring the best short quotes in front of you.

In this post you will see different types of collections like love sad quotes, sad quotes in Hindi about life, sad status, Sad love quotes in Hindi for Boyfriend, Sad love quotes in Hindi two lines, Sad love quotes in Hindi for Girlfriend etc. Will meet for.

So keep reading this post till the very end, we hope that you will like our efforts and you will like this post very much.

 Best Sad Life Quotes in Hindi

Best Sad Life Quotes in Hindi
Best Sad Life Quotes in Hindi

जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,

कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो 

पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो उसे,

 उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा

तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को

रात तो पाबंद है वक्त पर लौट आती है रोज, 

नींद ही आवारा हो गई है आजकल।

उदास लोगो की मुस्कुराहट, 

सबसे खूबसूरत होती है।

हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,

वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।

बहुत अच्छे होते हैं हम जैसे बुरे लोग भी,

 अपने सिवा किसी का बुरा नहीं सोचते।

सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,

हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए

अकेले रहने में और अकेले

हो जाने में बहुत फर्क होता है।

Painful Sad Quotes In Hindi For Love 

Painful Sad Quotes In Hindi For Love
Painful Sad Quotes In Hindi For Love

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,

हो सकता है रूमाल गीला मिले। 

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,

इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं

चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर, 

कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा।

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,

माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं

जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है,

तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।

बदलना कौन चाहता है जनाब,

लोग यहाँ मजबूर कर देते है बदलने के लिए।

लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो,

तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।

मर तो एक दिन वैसे भी जाना है, 

बस तुम मिल जाते तो जी लेते जरा।

वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,

लेकिन मासूमियत छीन लेता है.

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है

जब भी आता है रुलाकर जाता है !

लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है

जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है.

सैड कोट्स इन हिंदी

latest Sad Love Quotes in Hindi
latest Sad Love Quotes in Hindi

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !

मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी

तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,

अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है

हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,

हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है 

संगीत वह कला है 

जो आंसुओं और यादों के 

सबसे करीब है

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा

तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.

रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,

जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.

लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !

तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें

सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,

हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए

हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,

और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.

मोहब्बत तो दिल से की थी,

दिमाग उसने लगा लिया

दिल तोड दिया मेरा उसने

और इल्जाम मुझपर लगा दिया.

latest Sad Love Quotes in Hindi

चूंकि उदासी जीवन का एक हिस्सा है इसलिए आज हम आपके लिए हिंदी में बहुत सारे sad life quotes in hindi, life sad quotes in hindi, sad quotes in hindi, sad thoughts in hindi, sad motivational quotes in hindi, sad love quotes in hindi, very heart touching sad quotes in hindi लेकर आए हैं।

चूँकि दुःख किसी के भी जीवन का अभिन्न अंग है क्योंकि मानव जीवन में बचपन, किशोरावस्था, जवानी, बुढ़ापा जैसे विभिन्न चरण होते हैं और यह संभव नहीं है कि जीवन हमेशा एक जैसा हो और अलग-अलग हुए बिना जीवन का कोई साधन नहीं है। जीवन की स्थितियाँ जैसे खुश, उदास, आकर्षक और भी अधिक हो सकती हैं।

किसी दुखद क्षण की स्थिति के दौरान आपको अपने बारे में पता चलता है, इसलिए यह अपनी कमजोरी पर गौर करने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि उदासी कई कारणों से उत्पन्न हो सकती है जैसे कि प्रेमिका से ब्रेकअप या लड़कियों के लिए यह किसी प्रेमी या प्रेमिका के कारण महसूस किया गया अकेलापन हो सकता है। कोई अपने पालतू जानवर की वजह से दुखी हो सकता है.

इसके असीमित कारण हो सकते हैं कि कोई भी अपने जीवन में दुःख महसूस करता है और अपने सुखी जीवन में अकेला महसूस करता है तो केवल सोशल मीडिया ही बचा है जहाँ आप उन लोगों को दर्द दिखाने के लिए दुखद स्थिति साझा कर सकते हैं जो आपको अच्छी तरह से जानते हैं या शायद आपको नहीं जानते हैं। बिल्कुल जिसमें Quote और STATUS एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन कुछ अन्य लोगों के लिए, यह केवल टाइम पास हो सकता है ताकि आप यह तय कर सकें कि आपकी स्थिति क्या है। Sad Quote in Hindi About Life, New Sad Quotes In Hindi 2023, वैरी सैड कोट्स इन हिंदी

Sad Love Quotes in Hindi
Sad Love Quotes in Hindi

मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !

उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.

तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,

कहने को तो जिन्दा हूँ

मगर मौत से गुजर रहा हूँ मैं

हमने हर पल दुआ मांगी थी,

उसके साथ रहने की,

और वो मेरे हर पल साथ है,

लेकिन एक याद बन कर.

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !

लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया 

खामोश रहना ही बेहतर है,

लफ्जों के अक्सर लोग 

गलत मतलब निकाल लेते हैं 

आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,

वो बच्चो को सिखा रही थी की

मोहब्बत ऐसे लिखते है.

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,

जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है

जितना समुद्र में पत्थर फेकना !

लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी  

गहराई तक गया होगा 

जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,

हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है

हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे !

फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया.

Sad Love Quotes in Hindi: सेड लव कोट्स हिंदी में

Best sad quotes in hindi
Best sad quotes in hindi

अहसास बदल जाते है

बस और कुछ नहीं,

वरना मोहब्बत और नफरत

एक ही दिल से होती है.

अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !

वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.

तेरे बिना जीना मुश्किल है,

ये तुझे बताना और भी मुश्किल है

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !

लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो

कुछ बातें समझाने से नहीं !

खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,

मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.

खामोशियां बेवजह नहीं होती,

कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है

आज के बाद

ये रात और तेरी बात नहीं होगी.

https://youtu.be/V7ECOI76f3w?si=FDM5ffF8KXlteL19
वैरी सैड कोट्स इन हिंदी

यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,

झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.

मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !

पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

sad life quotes in hindi
sad life quotes in hindi

छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले

आंसू दोनों एक सामान हैं !

दोनों को पता है कि दर्द कहा है 

लेकिन किसी को बता नहीं सकतें

कोई ठुकरा दे तो सह लेना,

क्योंकि मोहब्बत की फितरत में

जबरदस्ती नही होती है.

भूलने वाली बातें याद हैं,

इसलिए जिन्दगी में विवाद है 

दिल में आने का रास्ता तो होता है, 

लेकिन जाने का नहीं !

इसलिए जो भी जाता है 

दिल तोड़कर जाता है

टूट कर बिखर जाते हैं 

वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,

जो खुद से भी ज्यादा किसी 

और से प्यार करते हैं.

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,

लेकिन तुमने तो इतना भी न 

पूँछा की खामोश क्यों हो.

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का

बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,

जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !

कई घण्टे होते है एक दिन में.

Sad Quotes in Hindi For Girls

 Best Sad Life Quotes in Hindi: यदि आपके पास कोई नहीं है जो आपका दर्द बाँट सके या जिससे आपको विश्वास हो कि उससे बात करने के बाद आप दुःख से छुटकारा पा सकते हैं तो दर्द से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका दुखद कहानियाँ या दुखद चित्र पढ़ना है, इन्हें साझा करना . सोशल मीडिया पर उद्धरण आपको दूसरों के विचार भी देंगे जो सोशल साइट पर आपकी पोस्ट पढ़ेंगे और ये सभी हिंदी में जीवन स्थिति आपके भीतर बदलाव ला सकते हैं और जल्द ही आप सामान्य हो जाएंगे।

यहां इस पृष्ठ पर, हम छवियों के साथ हिंदी में Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi, Sad Quotes in Hindi For Girl, Pain Sad Quotes in Hindi, Sad & Emotional Quotes in Hindi, Deep Sad Love Quotes in Hindi, सैड लव कोट्स साझा कर रहे हैं और आप इसे अपने व्हाट्सएप डीपी या अपने एफबी डीपी के लिए प्राप्त कर सकते हैं, यहां आप सही पृष्ठ पर हैं।  

life sad quotes in hindi
life sad quotes in hindi

हमे देखकर.

अनदेखा कर दिया उसने,

बंद आंखों से पहचानने का,

कभी दावा किया था जिसने.

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अजीब होता है,

हमेशा डर लगा रहता है की,

कोई उन्हें हम से चुरा न ले 

हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की

बस एक तुझे न पाने के बाद

जहां कभी तुम हुआ करते थे

वहां अब दर्द होता है.

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,

शहर में भीड़ इतनी भी न थी..

पर रोक दी तलाश हमने,

क्योंकि वो खोये नहीं थे,

बदल गये हैं.

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,

क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता 

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,

लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा 

पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया

तेरे होने तक मैं कुछ ना था,

तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.

जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे,

जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे,

जैसे कभी थे ही नहीं

Sad Quotes in Hindi For Boys

sad motivational quotes in hindi
sad motivational quotes in hindi

अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,

तो आज ही ऐसी दुआ करो,

की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,

और मेरी ज़िन्दगी भी.

काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,

क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी

तब दो आँसू बहाने से.

जल्दी सो जाया करो दोस्तों 

यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं आती

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,

किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता

टूट कर चाहा था तुम्हे,

और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में

जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं

जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,

तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.

जो दिल में आये वो करो.

बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.

भूल गया होता तो अलग बात थी,

लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है 

Pain Sad Quotes in Hindi

sad thoughts in hindi
sad thoughts in hindi

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा

तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को

एक बात हमेशा याद रखो,

किसी के सामने गिड़गिड़ाने से 

न तो इज़्ज़त मिलती है,

और न ही मोहब्बत.

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,

दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !

और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को 

रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ

उसके लिए क्यों रोता है यार,

जो जाने ही न क्या होता है प्यार.

Best Heart Touching Sad Quotes in Hindi

डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,

साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो 

क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले

दुनिया में ऐसा ही होता है,

जिसे हम चाहते है,

वो किसी और को चाहता है 

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है

पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.

अपनी जवानी ‬में ‪रखा‬ ही क्या है‬,

कुछ तस्वीरें‬ ‪‎यार‬ की ‪‎बाकी बोतलें‬ शराब की‬.

Sad & Emotional Quotes in Hindi

To tell the truth, a heart cheated in love is in a very bad condition. He neither feels hungry nor thirsty, nor gets rest during the day, nor sleep at night; tears come out of the heart instead of eyes all the time.

Friends, today in this article, there will be all the things related to “heart”, written in a poetic style, some of your sorrow, some of mine… You will like this huge collection of words in which you will find all kinds of Sad Quotes Hindi, Sad Quotes. In Hindi, Sad Lines Hindi, Sad Thoughts in Hindi, Sad Life Quotes in Hindi, Painful Sad Quotes In Hindi For read. Amazing Shayari on Heart which you will like very much, you can also share it with your friends or your love on Facebook and WhatsApp. 

sad love quotes in hindi
sad love quotes in hindi

जिन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है,

देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा

तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती 

कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,

कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.

दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,

और कोई पढ़ रहा है

न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,

वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.

अखबार तो रोज़ आता है घर में,

बस अपनों की ख़बर नहीं आती.

पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ

इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं

प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,

प्यार हर किसी से नहीं होता और

भरोसा हर किसी पर नहीं होता.

हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने 

ज़िन्दगी सुना सकें अपनी !

मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल 

तोड़ा जी भर के तोड़ा

भरम है तो भरम ही रहने दो,

जानता हूं मोहब्बत नहीं है..

पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.

Deep Sad Love Quotes in Hindi: सैड लव कोट्स

very heart touching sad quotes in hindi
very heart touching sad quotes in hindi

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,

बस वो शब्द नहीं होते,

जो हमें सही साबित कर सकें

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना

की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.

बस ये सोचकर साथ निभाना की

उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.

अब मुझे मोहब्बत के 

वादों पर हँसी आती है 

शिकायत हैं उन्हें कि,

हमें मोहब्बत करना नहीं आता,

शिकवा तो इस दिल को भी है,

पर इसे शिकायत करना नहीं आता.

अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,

बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है.

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,

सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं 

आप स्वयं को सुख से वंचित किए 

बिना स्वयं को दुःख से नहीं बचा सकते।

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,

मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,

हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,

लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.

अच्छा करते हैं वो लोग,

जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते

Sad Quote in Hindi About Life

Sad Life Quotes in Hindi: Friends, the essence of life is that if there is happiness, then there is definitely sadness too. If a person is happy today, it is not necessary that he will be happy tomorrow also, he has to face sadness, this is the life and when a person is sad, he becomes very emotional. At that time, he searches for some solution to lighten his sorrow so that his mind becomes light, then he can remove his sadness from this post of Sad Thoughts in Hindi, Sad Quotes in Hindi, Sad Lines Hindi. could,

So we have shared today’s post on Sad Quotes for you so that you can express your heartfelt feelings with these Sad Quotes Images. 

Best heart touching sad quotes in hindi
Best heart touching sad quotes in hindi

आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है, 

और न ही किसी की खुशी को। 

जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,

तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.

जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.

एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,

आज सब कुछ खत्म हो जाता है,

मगर बाते ही नहीं होती

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !

जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है 

पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,

और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,

तरकीब से मुझे तबाह किया

बात वफाओ की होती तो न हारते,

बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं

वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते। 

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,

मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,

 लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है

New Sad Quotes In Hindi 2024

sad life quotes in hindi For Image
sad life quotes in hindi For Image

प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,

जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये.

जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,

कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो 

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है

न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया

जिंदगी कैसे अजीब हो गई हैं,

खुश दिखना खुश होने से

ज्यादा जरुरी हो गया हैं.

घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,

मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.

हर आदमी के अपने गुप्त दुख होते हैं 

जिन्हें दुनिया नहीं जानती; 

और कई बार हम किसी 

आदमी को कठोर समझते हैं 

जब वह केवल उदास होता है।

अलविदा कहने में,

उसने जिंदगी का एक पल खोया,

हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी

वो किताबों में लिखा नहीं था , 

जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे 

आज टुटा एक तारा देखा,

बिल्कुल मेरे जैसा था,

चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा,

बिल्कुल तेरे जैसा था.

ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है , 

 दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है 

Also Read😍👇

Best Lord Ganesha Quotes in Hindi

Ayodhya Ram Mandir Shayari

Reality of Life Quotes In Hindi

Sad Emotional Quotes in Hindi

Romantic Love Quotes in Hindi for Girlfriend

Sad Thoughts in Hindi

life sad quotes in hindi For Image
life sad quotes in hindi For Image

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,

अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम 

किसी को प्यार करो तो इतना करों की,

उसे जब भी प्यार मिलें

तो तुम याद आओ.

न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं , 

जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है 

जब से वो छोड़ गया है,

ज़िंदगी बेमतलब सी हो गई है

बहुत मजबूत होते हैं,

वो लोग जो अकेले में 

सबसे छुप कर रोते हैं.

किसी से इतना भी मत रूठा करो,

कि बाद में वह इंसान ही ना रहे 

जिनके दिल पर चोट लगती है , 

वो अक्सर  आँखों से नहीं दिल से रोते हैं 

कुछ रिश्ते इतने

अजीब होते हैं कि

उन्हें तोड़ने वाला

टूटने वाले से ज्यादा रोता है.

नाज़ुक लगते थे जो लोग, 

वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले 

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,

क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.

Life Sad Quotes in Hindi

sad quotes in hindi For Pic
sad quotes in hindi For Pic

कुछ बातें समझने पर नहीं,

बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है

वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,

न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.

जो लोग दर्द को समझते हैं,

वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.

 मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो ,

मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना 

लोग शोर से जाग उठते है,

मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी 

कैसे करूँ मैं साबित.

कि तुम याद बहुत आते हो.

एहसास तुम समझते नही.

और अदाएं हमे आती नही.

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से

वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से 

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !

हो सकता है रूमाल गिला मिले.

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने,

ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने

Best Sad Thoughts in Hindi

Sad Quotes in Hindi – Hello friends, today we have brought Sad Quotes in Hindi for you, when we are going through a lot of sorrow, whether it is the separation of someone or the breaking of the heart by someone, it is your sorrow, your pain, To overcome this, we have brought for you Sad love quotes in Hindi for Boyfriend, Sad love quotes in Hindi two lines, Sad love quotes in Hindi for Girlfriend, reading which you will feel very good. 

sad thoughts in hindi For Image
sad thoughts in hindi For Image

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,

तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,

खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे

ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते

बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है 

कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !

बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.

कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो

कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ,

जितना उस पगली का हूँ.

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,

जिन्हें पाना नामुमकिन होता है 

उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,

ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने !

जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले.

आप को पता है दर्द किसे कहतें है,

दर्द वो होता है जिसमे

जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.

 परख से परे है

ये शख़्सियत मेरी

मैं उन्हीं के लिए हूँ,

जो समझें कदर मेरी 

Sad Motivational Quotes in Hindi

heart touching sad quotes
heart touching sad quotes

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,

गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे

किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे 

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !

न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.

कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,

पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,

वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं

जिन्हें नींद नहीं आती

उन्हें को मालूम है

सुबह आने में

कितने ज़माने लगते हैं 

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !

गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,

जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.

अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,

तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता 

कुछ यादों को आप कभी नहीं छोड़ना चाहते, 

चाहें उसके लिए आपको कितनी ही पीड़ा क्यों न सहनी पड़े

Sad Love Quotes in Hindi

motivational quotes in hindi
motivational quotes in hindi

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !

लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !

जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.

अफ़सोस होता है उस पल

जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.

ख्वाब हम देखते है.

और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी 

लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.

मौन, मैंने समझा है , एक ऐसी चीज़ है 

जो आप वास्तव में सुन सकते हो

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा 

पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,

अक्सर उन्ही लोगो की,

कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.

अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,

यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.

दो व्यक्ति एक ही बिस्तर में सोते हुए 

भी अकेले हो सकते हैं,

अगर वे अपनी आँखें बंद कर लें 

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का 

बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

 Sad love quotes in Hindi for Girlfriend
Sad love quotes in Hindi for Girlfriend

कुछ बातें समझने के 

लिये दिल चाहिये,

वो भी टूटा हुआ.

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा 

तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,

लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख 

जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है.

अगर आप किसी से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं 

तो आप कभी निराश नहीं होते

रिश्तें उन्ही से बनाओ !

जो निभाने की औकात रखते हों.

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,

पर वो तारा नहीं टूटता,

जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ.

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं 

वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.

हम तो तुमसे दूर हुए थे,

अपनी कमी का एहसास दिलाने को,

लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो 

क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.

Alone Sad Quotes in Hindi

 Sad love quotes in Hindi for Girlfriend For Image
Sad love quotes in Hindi for Girlfriend For Image

मैं सिर्फ इसलिए लिखती हूं क्योंकि 

मेरे अंदर एक आवाज है जो शांत नहीं होगी

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता 

लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.

खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,

ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता.

एक आदमी किसी भी औरत के साथ 

खुश रह सकता है, जब तक कि वो उससे प्यार ना करे

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी 

और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब

को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.

उम्र के साथ ज्ञान आता है, 

लेकिन कभी-कभी उम्र अकेली आती है

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने 

इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो 

जख्म तो हर इंसान देता है.

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,

लेकिन जिसका दिल टूटता है,

उसका सब कुछ चला जाता है.

मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको

कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.

दुख से बड़ा 

कोई रहस्य नहीं है

Feeling Sad Quotes in Hindi

sad quotes in hindi
sad quotes in hindi 1

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं 

लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.

जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,

यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं 

मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत 

मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,

अब ये सोच सोच कर 

मुझे खुद से नफरत होने लगी है.

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है

जितना समुद्र में पत्थर फेकना !

लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी

गहराई तक गया होगा 

लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,

पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,

और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.

Leave a comment