Best Kismat Quotes In Hindi: Don’t you feel that you are relying too much on your luck? Today I am here to tell you an eye-opening truth and that is that luck cannot do anything unless you struggle to achieve success.
I know this truth is a bit bitter and right now you might not be fully believing it but you should read these Kismat Quotes In Hindi, भाग्य किस्मत कोट्स, Destiny Quotes In Hindi, Bad Kismat Quotes in Hindi, Kismat Quotes 2 Lines In Hindi. then you will definitely believe what I am saying.
All Contents
- 1 Best Kismat Quotes In Hindi
- 2 भाग्य किस्मत कोट्स
- 3 Destiny Quotes In Hindi
- 4 Kismat Quotes 2 Lines In Hindi
- 5 Kismat Quotes in Hindi on Life
- 6 Kismat Quotes in Hindi for Boy
- 7 Kismat Quotes in Hindi for Girl
- 8 Kismat Quotes in Hindi Attitude 2024
- 9 खराब किस्मत कोट्स
- 10 कर्म और भाग्य कोट्स
- 11 Emotional Kismat Quotes Status in Hindi
- 12 kismat se Jyada Quotes
- 13 Best Bad Kismat Quotes in Hindi
- 14 किस्मत खराब कोट्स हिंदी में
- 15 kismat Funny Quotes
- 16 Best Destiny Quotes In Hindi
Best Kismat Quotes In Hindi
जिन्दगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से में नहीं आती है
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है
किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो हकीकत से आँख मिलाओ
मत बैठ भरोसे क़िस्मत के क्यूंकि किस्मत और
गिरगिट में फ़र्क़ नहीं होता ये बदलते रहते हैं
खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को
Best Kismat Quotes In Hindi
लिखे हुए को अपनाकर ठुकराना है
ए जिंदगी मुझे मेरी किस्मत को आजमाना है
क़िस्मत की लकीरों ने छोड़ा है ऐसे मंज़र पर
की ना दुआ काम आ रही है ना दवा काम आ रही है
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हौसले से दंग रही
समस्या तो होगी किस्मत बदलने तक
फिर तो दुनिया भी बोलेगी क्या किस्मत है की
भाग्य बदलने चला किस्मत पर अपनी रो दिया
लकीरों में था जो उसके उसने वो भी खो दिया
भाग्य किस्मत कोट्स
कुछ लोग किस्मत को मानते है
और कुछ मेहनत को
किस्मत बदल लेते है जिन में
मेहनत करने का हुनर होता है
मंजूर है मुझे हर शर्त वो तेरी
मैं किस्मत में नहीं, खुद पर यकीं रखती हूं
बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत
ने मुझको,कहती है तुम तो सबके हो
गए अब ढूंढो उनको जो तुम्हारे है
ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है
Destiny Quotes In Hindi
मेहनत कर कुछ ना होगा
आज नहीं तो कल होगा
तसल्ली के सिवा कुछ दे ना सका
देने वाला भी किस्मत का गरीब था
भाग्य किस्मत कोट्स, Destiny Quotes In Hindi
किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है
लोग आस छोड़ कर अगर कुछ काम पकड़ लेते तो
आज सोच से भी ज्यादा उनके पास होता।
मेरे साथ बैठ कर किस्मत भी रोया
एक दिन बोला बन्दा तू ठीक है मैं
ही ख़राब चल रहा हूँ
Kismat Quotes 2 Lines In Hindi
किस्मत बुरी या मैं बुरा,इसका फैसला
न हुआ,मैं तो सबका हो गया,मगर कोई मेरा न हुआ
कल भी मन अकेला थाएआज भी अकेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है
जिनके दिल अच्छे होते है
अक्सर उनकी किस्मत खराब होती है
जब भी रब दुनिया की किस्मत में
चमत्कार लिखता है मेरे नसीब में
थोड़ा और इंतज़ार लिखता है
किस्मत की लकीरें अच्छी है ये कहा होगा तुमसे ज़रूर किसी ने,
पर ये लकीरें दिखा कर कहीं काम नहीं बनता
Bad Kismat Quotes in Hindi
जिसने भी लिखी उनके बगैर ही
हमारी किस्मत लिखी
बहते अश्को की जुबां नहीं होती
कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती
मिले जो प्यार तो कदर करना
क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती
बेकार मत समझना दुआ की भी पड़ती है जरूरत
कई बार सिर झुकाने से भी बदलती है किस्मत
सारा इल्जाम अपने सर ले कर
हमने किस्मत को माफ कर दिया
मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद
लड़ूंगा, चाहें वो मिले ना मिले
मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जियूंगा
Kismat Quotes in Hindi on Life
Kismat Quotes In Hindi: In today’s article we have brought luck quotes for you. Luck quotes, kismat se jyada quotes, Kismat Quotes in Hindi on Life, Emotional Kismat Quotes Status in Hindi, Kismat quotes in hindi attitude like this are hard to find. You can share this article with your friends.
कमाना चाहता हूँ मशक्कत कर क्यूंकि
मैं ये नहीं सुन सकता की मैं क़िस्मत की खा रहा हूँ
किस्मत को बेकार बोलने वालों
कभी किसी गरीब के पास
बैठकर पूछना जिंदगी क्या है
किस्मत अगर सब कुछ दे भी देगा ना
तो इंसान का मन नहीं भरेगा
Kismat Quotes 2 Lines In Hindi
जाने क्या कमी रही हमारी शिद्दत में
जो किस्मत ने हाथों से एक दायरा बना लिया
शौक़िया तो तक़रीबन सदियों से थे
रहमत-ए-ख़ुदा ने अब हमें शायरा बना दिया
किस्मत ने कहा आज से सब हुआ तेरा
मैंने कहा अभी मन नहीं भरा मेरा
क़िस्मत में जो लिखा होगा वो तो बैठे-बैठे मिल जाएगा
पर जो तुझे चाहिए वो कभी बैठे-बैठे नहीं मिलेगा
सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे
जमीन और किस्मत एक
जैसी होती हैं, इंसान जो बोता है
उसे वैसा ही फल मिलता है
जगह-जगह हाथ दिखाने से कुछ नहीं होगा
कुछ करना चाहते हो ज़िन्दगी में तो मेहनत कर के दिखाओ
यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलियाँ
खुदा ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है
Kismat Quotes in Hindi for Boy
दरिया तो बह रहा है मेरे घर के
पास से मगर किस्मत कही दूर
बैठी है लेकर आशाए साथ में
किस्मत किस वक़्त बदलेगी यह कोई नहीं जानता
पर मेहनत कह कर पूरा वक़्त बदल देती है
रुलाया ना कर हर बात पर यह जिंदगी
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हो
वक्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा
जिंदगी का,फिर तो किस्मत क्या
लकीर क्या और तक़दीर क्या
मेरी किस्मत से खेलने वाले
मुझ को दुनिया से बेखबर कर दे
कभी किस्मत कभी वक़्त पर इल्ज़ा
कभी गलती सितारों की तो कभी दूसरों की
कितने पर्दे हाज़िर हैं यहां ख़ुद को छुपाने के लिए
kismat se jyada quotes
सपनों के महल बनते होंगे चुटकियों में
हकीकत में एक घर बनाने में ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत की बात है
कल तक मैं उसकी ज़िन्दगी था
आज ज़िन्दगी में कहीं भी नही हूँ
किस्मत के नखरे काफी है
ये बैठे-बैठे कभी नहीं बदलती
किस्मत जाग गयी मैं सोता रहा
किस्मत भाग गयी मैं रोता रहा
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं
Kismat Quotes in Hindi for Girl
हाथों की लकीर, किस्मत और नसीब
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब
किस्मत का रोना वहीं रोते है
जो कयार होते है
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही
जिन्हे शिकायत है खुदा से की उनकी क़िस्मत नहीं खुलती
बस एक दफा मेहनत की चाबी लगा कर तो देखो
Kismat Quotes in Hindi on Life
इतिहास में किसी भी सफल व्यक्ति के बारे में पढ़ लो
उसने हमेशा खुद पर भरोसा किया है क़िस्मत पर नहीं
किस्मत का रोना मैंने छोड़ दिया
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया
फर्क होता है अमीर और फकीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो
समझ लेना की कुछ और लिखा है तकदीर में
मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगा
चाहें वो मिले ना मिले
मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जियूंगा
हर चीज़ पा लेता है मेहनत के दम पर
कर्मठ आदमी कभी क़िस्मत पर भरोसा नहीं करता
अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ
जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ
दुनिया में कुछ भी खुद नहीं बदलता किस्मत भी नहीं
उसे खुद बदलना पड़ता है
Kismat Quotes in Hindi Attitude 2024
अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब
जब जान से प्यारे लोग बदल गए
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी
अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है
Emotional Kismat Quotes Status in Hindi
क्यों लगता है तुझे की तेरा जीतना मुमकिन नहीं मुक़द्दर के बिना
अरे तू एक दफा खेल खेलकर दो देख
किस्मत और लड़की भले ही धोके देती है
लेकिन जब साथ देती है तब जिंदगी बदल देती है
तक़दीर ने क्या खूब खेल खेला है
मेरे दिल पे तेरा नाम और जिंदगी
किसी और के नाम लिखा है
कल भी मन अकेला था आज भी अकेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है
किस्मत को ताने मत कास की तुझ में कमी है,
तू नहीं जीत पाया इस बार क्यूंकि तेरी कोशिश में कुछ कमी है
जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछलेगा
उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना
जिनका मिलना किस्मत में नही होता
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है
जिन्होंने मौका ढूंढने की कोशिश भी नहीं की
आज वो भी कहते फिरते है क़िस्मत ने हमे मौका नहीं दिया
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर
मिला करो,भटके मुसाफिर को चांदनी
रात बनकर मिला करो
हम को मालूम है शोहरत की बुलंदी हम ने
क़ब्र की मिट्टी का देखा है बराबर होना
अगर आप सफलता पाने में असफल हो जाते हैं
तो इसमें आपकी क़िस्मत में नहीं अपितु मेहनत में कमी है
खराब किस्मत कोट्स
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान
के लगा लो, हम कभी उनके नहीं होते
जो हर किसी के हो गए
बदलता नहीं ये किस्मत कैसी है इसकी फितरत
सोचता हूँ खरीद लू पर लेता नहीं ये रिश्वत
माना की ज़िन्दगी में कुछ भी हो सकता है,
पर बिना कुछ करे तो कुछ नहीं हो सकता है।
हमारे किस्मत में लिखा था रोना
ना जाने तुम कहाँ से हँसाने वाले मिल गए
Kismat quotes in hindi attitude
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है
और किस्मत महलों में राज करती है
ज़िन्दगी है कट जाएगी
किस्मत है किसी दिन पलट जाएगी
कुछ भी किस्मत का किया धरा नहीं होता
कामियाबी से लेकर नाकामयाबी तक सब कर्मों का खेल है
किस्मत बदलने का इंतज़ार क्यों करना,
मंज़िल तो चल कर जल्दी पहुंच सकते हैं
व्यस्त रहना तो बस एक बहाना है साहब
सच तो ये है की आज कल बेवजह किसी
से कोई मतलब नहीं रखता
किस्मत की कश्ती का माँझी क्यों सो जाता है
चाँद ढूँढते ढूँढते तारों में खो जाता है
किस्मत में सब लिखी थी
तेरा नाम का पन्ना छोड़ के
कर्म और भाग्य कोट्स
भाग्य किस्मत कोट्स, Destiny Quotes In Hindi (Thoughts on Destiny) – So friends, how are you guys, I hope you guys are fine. So today we have written very good quotes about Emotional Kismat Quotes Status in Hindi you in our post.
You will be very pleased after reading it. First of all let us tell you what luck is. Many people even today believe that we get only what is written in our destiny. Whatever your ideology says, I believe that if you have not been able to achieve anything anywhere, keep working.
So this does not mean that luck did not favor you, rather your luck wants you to do something bigger than that. And we will know the thoughts of some scholars. You will understand by reading our Destiny Status in Hindi, which you can also share on your social media account.
बुझी समा भी जल सकता है
हरा हुआ भी जीत सकता है
अगर किस्मत साथ हो
हुनर राजा होता है उसी के सर पर ताज होता है
जो कुछ कर दिखाने के के लिए क़िस्मत का मोहताज नहीं होता
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता
भले ही धूप हो, काँटे हों राहों में मगर चलना तो पड़ता है
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता
किसी कशमकश में रहा होगा खुदा भी
जो उसने मुझे तो तेरी किस्मत में लिखा पर
तुझे मेरी किस्मत में नहीं लिखा
Best Kismat Quotes In Hindi
किसी को प्यार करना और उसी
के प्यार को पाना,ये किसी किस्मत
वाले कि किस्मत में ही होता है
कुछ लोग किस्मत के मारे
और अपनों के सताए होते है
लकीरों का लिखा तो फकीरों को भी मिलता है
पर राजा वही बनता है जो अपनी तक़दीर खुद लिखता है
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है
मैंने लोगों को बदलते देखा है
फिर किस्मत क्या चीज है
कुछ तो लिखा होगा किस्मत में
वरना आप हम से यूं ना मिले होते
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं
साथ चलता है दुवाओं का काफिला
किस्मत से जरा कह दो अभी तन्हा नही हूँ मैं
किस्मत के भी खेल हज़ार है
जो मिल नहीं सकता उससे हीं प्यार है
एक को कोई फर्क नहीं पड़ता
और दुसरा जान देने के लिए तैयार है
Also Read😍👇
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
Sawal Jawab Shayari, Status, Quotes
Best Badal Jana Quotes, Shayari
Emotional Kismat Quotes Status in Hindi
मेरे नसीब में फूल नही तो क्या करूं माली
आया हूं बाग में तो कांटे ही ले चलूं
किस्मत की लकीरों से चुराया था जिसे
चंद लम्हों के लिए भी वो मेरा ना हुआ
किस्मत के दरवाज़े पर खड़े रहने का
कोई फायदा नहीं क्यूंकि उसकी चाबी
आपके पास नहीं होती, इस से बेहतर है
की हम अपना दरवाज़ा खुद बना लें
तूफान जब आता है,
तो वो वक़्त पूछ कर नहीं आता,
किस्मत भी वैसे ही है,
हाथों की लकीरें देख कर नहीं चमकती,
बस चमक जाती है
भाग्य किस्मत कोट्स
किस्मत में होगी तो खुद
ही आकर मिल जाएगी
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है
वरना मुलाक़ात तो हजारों से होती हैं
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा
चांद की चांदनी बाकी है अभी
मेरी किस्मत का फैसला बाकी है अभी
मौत लिखी है या जिंदगी इसका एलान बाकी है अभी
बस लिखना बाकी है अभी
क़िस्मत चले न चले पर अगर मेहनत
चलती रही तो मंज़िल मिल ही जाएगी।
किस्मत अपने आप नहीं चमकती
खुद को घिसना पड़ेगा तब ही चमकती है
मेरी किस्मत तो सिर्फ यादें है किसके मुकद्दर
में तुम हो उसकी तकदीर को सलाम
नसीब बदलने का नसीब
मैं पहले से ले के आया हूँ
मेरी बेपनाह मोहब्बत का नज़राना हो तुम
मेरी चमकी हुई किस्मत का खज़ाना हो तुम
ना कसूर इन लहरों का था
ना कसूर उन तूफानों का था
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में
किस्मत में जिसके डूबना था
Destiny Quotes In Hindi
लकीरों के मायने नहीं ज़िन्दगी में
तेरी ज़िद्द तुझे जीत दिलाएगी
kismat se Jyada Quotes
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत
अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब
जब जान से प्यारे लोग बदल गए
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी
मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायदा हो
किस्मत तेरे खेल भी बहुत निराले है
कितने दूर है वो ख्वाब जो
हमने नजरो से पाले है
कोई रिश्ता नया या पुराना नही होता
जिन्दगी का हर पल सुहाना नही होता
जुदा होना तो किस्मत की बात है
पर जुदाई का मतलब भुलाना नही होता
मेरी किस्मत के किताब में
ना जाने कैसे खुदा ने उन्हें लिख दिया
अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब
जब जान से प्यारे लोग बदल गए
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी
इस को क़िस्मत की ख़राबी ही कहा जाएगा
आप का शहर में आना मिरा बाहर होना
बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा
किसी को कुछ नहीं मिलता
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी
दुनिया का सबसे बड़ा झूठ क्या है
वह यह है कि हामारे जीवन में एक ऐसा समय आता है
जब हम हमारे साथ हो रही चीजों पर नियंत्रण खो देते हैं
और हमारा जीवन भाग्य द्वारा नियंत्रित होने लगता है
मेरी चाहत को मेरे हालात के तराजू में कभी मत तोलना
मैंने वो ज़ख्म भी खाए है जो मेरी किस्मत में नहीं थे
जो किस्मत में लिखा है वह भाग के आएगा
और जो नही लिखा है वह भाग कर चला जाएगा
फिर खुश या दुखी होने की क्या आवश्यकता है
आप अपने कर्म करते रहों
Also Read😍👇
Romantic Love Quotes in Hindi for Girlfriend
Yaad Quotes in Hindi For GF/BF
Mausam Shayari, Status, Quotes in Hindi
Best Bad Kismat Quotes in Hindi
बाज़ी ए,इश्क़ में हमारी किस्मत तो देखिये
चार इक्के थे हाथ में और बेग़म से हार गये
तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें
और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें
समय से लड़कर जो अपनी किस्मत बदल दे
वही इन्सान विजयी होता है जो अपनी किस्मत बदल दे,
आगे क्या होगा ये ना सोचो क्या मालूम
समय अपनी सूरत ही बदल दे
हम ढूंढ रहे है कुछ लोगों का मुँह और
अपना किस्मत बदलने का तरीका
एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना
Bad Kismat Quotes in Hindi
बुझी शमा भी जल सकती हूँ
तूफानो से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
अब किस्मत ही मिला दे तो मिला दे
वरना हम तो बिछड़ गये है तूफान में परिंदों की तरह
काश किस्मत भी नींद की तरह होती
हर सुबह खुल जाती
किस्मत की बात है हाथों की लकीरों में,
लिखा है जो तकदीर में जितना ही लिखा वहीँ काफी हैं,
ये सब किस्मत की बातें हैं हाथों की लकीरों में ना देखों,
किस्मत को किस्मत तोह उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं हो
तेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले
या ना मिले, पर दिल को राहत जरूर
मिल जाती है तुझै अपना सोचकर
मेरी किस्मत में लिखा सब मिटता चला गया
एक वो दूर क्या गया हर सपना टूटता चला गया
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भुलाने की सोचूँ भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती
बुरे से बुरे के लिए तैयार रहो
सर्वोत्तम कि आशा करो और जो
आ जाए उसकों स्वीकार करो
यही भाग्यवाद हैं
Also Read😍👇
Best Lord Ganesha Quotes in Hindi
Naseeb Shayari Status in Hindi
Beautiful Quotes On Smile In Hindi
Best Hard Work Quotes in Hindi
किस्मत खराब कोट्स हिंदी में
उन्हें भुलाने का मैं सोचू कैसे
उन्होंने हमें किस्मत की लकीरों से चुराया है
मोहब्बत की हद्द है सितारों से आगे
प्यार का जहाँ है बहारों से आगे
वो मस्तानो की कश्ती जब बहने लगी
तो बहते बह गई किनारों से आगे
अगर इश्क़ है तो फिक्र भी बेहद होगी
उभर गए तो किस्मत,डूब गए तो चाहत होगी
क़िस्मत मे है जो लिखा वो आखिर होकर रहता
हैं चंद लकीरें उलझी सी हाथों में रखा ही क्या
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत
करों,क्योंकि सुबह उनकी भी होती है
जिन्हें कोई याद नहीं करता है
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं
हर बार दर्द दिया है किस्मत ने
अब कौन कहे की किस्मत का दोष है
सब मुझे दोषी मान चुके हैं
आज समझ में आया मुझे
कि प्यार किसी के साथ भी हो जाये
वो आखरी तक टिकने का कोई भरोसा नहीं
किस्मत होना भी जरुरी है
प्यार का सफल होने के लिए
कोई भी इंसान अपने आप से लड़ के ही
अपनी किस्मत बदल सकता है
नदी की धार के विपरीत जाकर देखिये
हिम्मत को हर मुश्किल में आज़मा कर देखिये
आँधियाँ खुद मोड़ लेंगी अपना रास्ता
एक बार कोशिश करके दीपक जला कर तो देखिये
किस्मत पर एतबार किसको है
मिल जाये खुशी तो इनकार किसे है
यह माना कि ज़िंदगी काँटों भरा सफर है
इससे गुज़र जाना ही असली पहचान है
बने बनाये रास्तों पर तो सब चलते हैं
खुद रास्ते जो बनाये वही तो इंसान है
हर तरफ़ छा गए पैग़ाम ए,मोहब्बत बन कर
मुझ से अच्छी रही क़िस्मत मेरे अफ़्सानों की
जैसे बिछड़ने की जल्दबाजी हो
मिलकर भी ऐसे बिछड़ना हुआ
जैसे कायनातए किस्मत की जालसाजी हो
kismat Funny Quotes
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी
हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है
हर रात के बाद सवेरा होता है
लोग डर जाते हैं मुसीबतों को देखकर
पर मुसीबतों के बाद ही तो
कामयाबी का सवेरा होता है
गलत को पता नहीं था की वो कितना गलत है
वरना सही होने कि राह पे होता वो भी
सोचता हूँ तो कहानी की तरह लगता है
रास्ते से मिरा तकना तिरा छत पर होना
हमें उनसे कोई शिकायत नही
हमारी किस्मत में ये चाहत नही
मेरी तकदीर को लिखकर
तो ऊपरवाला ही मुकर गया
पुछा तो कहा ये मेरी लिखावट है
दीदार जो इनका हुआ आंखे नम हो गई
रूठी थी जो किस्मत मेरी
पल भर में राजी हो गई
तुम जब मुझे मिल गये
तब मुझे विश्वास हो गया कि किस्मत
इससे ज्यादा मुझ पर मेहरबानी नहीं कर सकती है।
लेके अपनी अपनी क़िस्मत आए थे गुलशन में गुल
कुछ बहारों में खिले कुछ ख़िज़ाँ में खो गए
ख़्वाब में बैठे हैं की वक़्त बदल लेगा
और किस्मत बदलेगी,
पर इतना समझ लेना की बैठे बैठे
तो कपड़े नहीं बदलते किस्मत क्या चीज़ है
किस्मत बदलने के लिए
किस्मत से लड़ना बहुत जरूरी है
किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ
कितने सच कितने अफ़साने
कैसी ये रेखाओं की बस्ती है
वही मुकम्मल है ताने बाने
जो ये किस्मत बुना करती है
मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती
कुछ लोगों को मिल जाता है सबकुछ
कुछ बोलने से ही पहले
बिन बोले कुछ मिल जाए हमे भी
ऐसा किस्मत हमारा कहा
कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं
हर बार धोखा दे जाते हैं
तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गयी
काँच सी टूटी किस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी
किस्मत से टकराने का जिंदगी में मजा है यहीं
ये मुझे जीतने नहीं देती और मैं हार मानने वाला नहीं
जो इंसान अच्छा होता है
उनकी किस्मत भी अच्छी होती है
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है
प्यार हो तो किस्मत में हो
वरना दिलों में तो सबके होता हैं
धूप काफी थी मंज़िल के रास्ते में,
उसी बीच कोई चलता रहा और
कोई धुप का छाया में
बदलने का इंतज़ार करने लगा
Best Destiny Quotes In Hindi
किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो
किस्मत को ताने मत कास की तुझ में कमी है
तू नहीं जीत पाया इस बार क्यूंकि तेरी कोशिश में कुछ कमी है
जो मिल गया उसे तक़दीर का लिखा कहिये
जो खो गया उसे क़िस्मत का फ़ैसला कहिये
बहुत ज़हर था उसकी हर बात मे
पर मेरे किस्मत में वही लिखी थी
और उसे ही मैने कुबूल किया
इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी
जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में
क़िस्मत की लकीरें काफी छोटी होती हैं
आप इन पर चल कर दूर तक नहीं जा सकते हैं
अगर आपको दूर तक जाना है
तो आपको मेहनत की सड़क पर चलना होगा
प्यार के हिसाब से वो मेरी है
पर किस्मत के हिसाब से वो किसी और की है
विचार दर्शन के लिए नेतृत्व करते हैं
आगे बढ़ते हुए, काम बनाया जाता है
काम आदतों को बनाता है
आदतें लक्ष्य या जीवन के चरित्र बनाती हैं
और चरित्र हमारी नियति स्थापित करता है।
सिर्फ़ बच्चों की मोहब्बत ने क़दम रोक लिए
वर्ना आसान था मेरे लिए बे-घर होना
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और
मुस्कान लिख दे न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे
रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है
कभी कभी किस्मत भी कमाल कर देता है
रोटी कमाने निकलों तो सिर पर ताज रख देता है
तुझको मस्ज़िद है मुझको मयखाना
वाइज़ अपनी अपनी किस्मत है
खुशियां मिल ही जाएँगी एक दिन रोते-रोते ही सही
कमज़ोर दिल के हैं वो लोग जो हँसने की सोचते ही नहीं
पूरे होंगे हर वो ख्वाब जो देखे हैं अँधेरी रातों में
ना समझ हैं वो जो डर से पूरी रात सोते ही नहीं
पैसा बहुत है वो हमारी किस्मत में नहीं
तो इन पैसों का हमारी नज़रों में कोई मोल नहीं
दूर होना किस्मत में था
अलग होना चाहत थी तुम्हारी
दुआ की न पूछो की कितनी है कुदरत
उठा के हाथ देखो बदलती है किस्मत
मां को देखकर मुस्कुरा लिया करो
क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही ना हो