Hello friends – In today’s post you will get status quotes and shayari with photos for WhatsApp. Best Whatsapp Quotes In Hindi with Motivational quotes in Hindi for WhatsApp which you can put on your WhatsApp. Now add cool status images to your WhatsApp profile that will impress your contacts. You can also save these photos in your mobile. WhatsApp is a popular messaging application which has more than 224 crore users all over the world. So let’s start with Best Life Quotes in Hindi for Whatsapp.
Nowadays people prefer to express their feelings on WhatsApp. That is why today I have brought Latest Hindi Quotes For Whatsapp for you. Here you will find hard work status along with attitude love Whatsapp Quotes and all types of status and quotes which are specially made for WhatsApp. Don’t forget to use photos in these statuses too.
Along with status, you can also send these to someone special. You might have put many types of statuses on your WhatsApp profile, but these statuses will make you feel a new energy. There are different types of quotes here, so read them all one by one and choose as per your need.
All Contents
- 1 Best Whatsapp Quotes In Hindi
- 2 Quotes in Hindi for WhatsApp
- 3 व्हाट्सएप्प कोट्स हिंदी
- 4 Motivational Whatsapp Quotes In Hindi
- 5 New Whatsapp Quotes in Hindi 2024
- 6 Best Life Quotes in Hindi for Whatsapp
- 7 Latest Hindi Quotes For Whatsapp
- 8 Very Sad Whatsapp Quotes in Hindi
- 9 Zindagi Whatsapp Quotes Hindi
- 10 धमाकेदार व्हाट्सएप्प कोट्स
- 11 Attitude Whatsapp Quotes In Hindi
- 12 Sad Love Whatsapp Quotes in Hindi
- 13 Sad Life Whatsapp Quotes in Hindi
- 14 Life Attitude Whatsapp Quotes in Hindi
- 15 Attitude Love Whatsapp Quotes in Hindi
- 16 Attitude Love Quotes in Hindi for WhatsApp
- 17 Whatsapp Quotes in Hindi Love
Best Whatsapp Quotes In Hindi
पत्थर में एक ही कमी है
कि वो पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है
कि वो बदलता भी नही
फुर्सत मिले तो दोस्तो का हाल भी पूछ लिया करो
क्योंकि हमारे सीने मे दिल की जगह तुम लोग धड़कते हो
आप अपने मन पर धूल पड़ने देंगे,
फिर जिंदगी तो मैली हो ही जाएगी
सब जानता था लेकिन तुम्हारी चालाकी
देखने के लिए खामोश रह गया
इन्सान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका दिमाग होता है,
पकड़ पकड़ कर लाता है उन लम्हो को जो तकलीफ देते है
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है
तारीफ अपने आप की करना फिजूल है
खुशबू खुद बता देती है कि कौन सा फूल है
आप कभी किसी से इसलिए प्यार
नहीं करते क्योंकि वे खूबसूरत हैं।
वे सुंदर हैं क्योंकि आप उनसे प्यार करते हैं।
इरादे हमेशा साफ होते हैं,
इसिलीए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं
जिस्म सौंप देने से अगर मोहब्बत बढ़ती,
तो सबसे ज्यादा आशिक किसी वेश्या के होते
Quotes in Hindi for WhatsApp
ये सच है कोई ख्वाब नहीं
हम जैसा बनना कोई मज़ाक नहीं
किसी दूसरे का टाइमपास बनने से अच्छा
अपने कैरियर पर ध्यान दो
असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है
बहुत गम है जमाने में, मुस्कुराने के लिए,
हंसी कम पड़ जाती है आंसू छुपाने के लिए
आपकी नादानियाँ
बयां कर रही हैं,
की आप इश्क में हैं
हाल मीठे फलों का न पूछिये साहब
रात-दिन चाकू की नोक पे रहते हैं
व्हाट्सएप्प कोट्स हिंदी
ये कश्मकश है कि ज़िंदगी कैसे बसर करें,
पैरों को मोड़ कर सोयें या चादर बड़ी करें
उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे
कितने अजीब हैं ये जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जजबातों से खेलते हैं
तेरा घमण्ड ही तुझे हरायेगा,
मैं कौन हूँ तुझे वक़्त बताएगा
Motivational Whatsapp Quotes In Hindi
ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है।
हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त
क्योंकि अभी बहुत दूर जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कुछ करके दिखाना है
मेरे लिए सब कुछ आसान है,
बस तेरे बिना जीना मुश्किल है
इस बार कर दिखाओ आप कुछ ऐसा,
की दुनिया बनना चाहे आपके जैसा
हम भले ही थोड़ी देर से आते है मगर,
जब भी आते हैं पूरा जोर से आते हैं
अगर साथ निभाने वाला सच्चा हो,
तो इंतजार करना गलत नहीं
ये बहस छोड़ कि कितनी हसीन है दुनिया
तू ये बता कि तेरा दिल कहीं लगा कि नहीं
ठोकर इसलिए नही लगती के इंसान गिर जाए बल्कि
ठोकर इसलिए लगती हैं कि इंसान संभल जाए
जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है
उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है
सीखा देता है जिंदगी जीना,
ये वक्त कोई उस्ताद से कम नही
New Whatsapp Quotes in Hindi 2024
सिर्फ हम ही है तेरे दिल में,
बस यही गलतफहमी हमे बर्बाद कर गयी
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लंबी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए
उनके हाथो से फिसल जीती है चीजें अक्सर,
हमारा दिल भी उन्ही के पास हैं खुदा खैर करे
कश्मकश में हूँ इस पहेली पर
आ गया दिल तेरी सहेली पर
जब इरादा बना लिया हैं ऊंची उड़ान भरने का,
फिर देखना फिजूल हैं, कद इस आसमान का
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है
दौलत तो विरासत में भी मिल सकती है,
लेकिन पहचान खुद बनानी पड़ती है
पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती,
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं
नफरत करके क्यो बढ़ाते हो
अहमियत किसी की,
माफ करके शर्मिंदा करने का
तरीका भी तो कुछ बुरा नहीं
Best Life Quotes in Hindi for Whatsapp
थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे
वरना इतना वक़्त बर्बादना करती
सिर्फ एक दिल तोड़ने में
जीवन में समस्याएं तो हर दिन नई खड़ी हैं,
जीत जाते है वो जिनकी सोच बड़ी है
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके
जुबान से माफ करने में वक्त नही लगता,
दिल से माफ करने में उम्र बीत जाती हैं
एक खुबसूरत सा रिश्ता कुछ यूं ख़त्म हो गया
वो दोस्ती निभाती रही और मुझे इश्क़ हो गया
जिंदगी में अगर कुछ बड़ा मिल जाए
तो कभी छोटे को मत भूल जाना,
क्योंकि जहॉं सुई का काम हो
वहां तलवार काम नहीं आती
मुश्किलें बस तब तक रहती है,
जब तक आप उदास रहते हो।
बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है,
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है।
जब तुम पास होती हो तब,
दिल चाहता है की वक़्त रुक जाए
Latest Hindi Quotes For Whatsapp
जिम्मेदारियों की एक खूबी होती है
ये आपको कभी बिगड़ने नही देती|
हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो
नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है
वक्त से हारा या जीता नही जाता
केवल सीखा जाता हैं
बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
उस रात से हमने सोना ही छोड़ दिया,
जिस रात उसने कहा था
सुबह होते ही मुझे भूल जाना
अगर तुम हारने से नहीं डरते तो
तुम्हें कोई नहीं हरा सकता
शिक्षा और संस्कार Zindaagi
जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी
और संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे
Also Read😍👇
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
Very Sad Whatsapp Quotes in Hindi
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी
बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते
तेरी तो फितरत थी सबसे मुहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे
जो अपना है ही नही उस पर हक क्या जताना
जो तकलीफ न समझे उसे दर्द क्या बताना
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो
अपने आप को खर्च करना पड़ता है,
पैसा कमाने के लिए
हमेशा याद रखो जो होता हैं
अच्छे के लिए होता हैं।
जरुरी नहीं की जिनमे साँसे नहीं वो ही मुर्दा हैं
जिनमे इंसानियत नहीं वो कौन से ज़िन्दा हैं ?
इबादत एक मुकाम तक ले जाती है,
आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है
तू इतना भी बेहतरीन नही,
जिस के लिए मै खुद को गिरा दूं
Zindagi Whatsapp Quotes Hindi
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।
मेरे अतीत के पन्नों को
पलट कर क्या मिलेगा साहब,
जो मैं था वो रहा नहीं और
जो हु वो किसी को पता नहीं
शहर जाकर बस गया हर शख्स पैसे के लिए
ख्वाहिशों ने मेरा पूरा गाँव खाली कर दिया
🤔 मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है.🤔
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है
किसी के साथ गलत कर के अपनी
बारी का इंन्तजार जरूर करना
धमाकेदार व्हाट्सएप्प कोट्स
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में,
सबसे खास जगह देता है
गोबर फेकने के बहाने मिलनें आया करती थी वो
मोहब्बत के दुश्मनों ने एक दिन भैंस ही बेच दी
मेहनत वह सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती हैं
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे
Attitude Whatsapp Quotes In Hindi
उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं
Don’t change yourself
जों पसंद करेगा,,
वों थोड़ा Adjust भी करेगा
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है
बीते वक्त में ही मन लगाओगे,
फिर इस वक्त को कैसे जी पाओगे
हम जैसे लोग जिंदगी में
जीतते है या तो सीखते है,
हारते कभी नहीं
दोस्तों जिंदगी में अकेले चलने का शौक रखता हूं
इसलिए किसी के पीछे नहीं चलता
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके
जब तक मेहनत ज़िंदादिली से नहीं करोगे,
फिर आसमान में उड़ान कैसे भरोगे
Sad Love Whatsapp Quotes in Hindi
बोलना तो सब जानते हैं मगर कब और
क्या बोलना है,यह बहुत कम लोग जानते हैं।
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और,
मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से
मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं
जीतने की इच्छा सभी में होती है लेकिन,
जीतने के लिए कठीन तैयारी बहुत कम लोग करते हैं।
हैसियत की बात मत कर तू,
तेरी दोलत से बड़ा मेरा दिल है।
यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे
जिन्दगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ दिल दुखता है और चेहरा हँसता है
हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है
और करते भी दिल की है
दूसरों का भरोसा जीतने से पहले.
आपको खुद पर भरोसा करना होगा
Sad Life Whatsapp Quotes in Hindi
जीवन में समस्याएं तो हर दिन नई खड़ी है,
जीत जाते है वो जिनकी सोच बड़ी है
गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह,
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया
जैसा करोगे वैसा मिलेगा,
ये मैं नहीं कर्मा कहता है।
दो दिन की जिंदगी है
ऐसे दो उसूलो से जीओ,
रहो तो फूलो की तरह…
और बिखरो तो खुशबू की तरह।
हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए
हासिल होने पर सब खाक बराबर इश्क भी,
जिस्म भी, हुस्न भी, वादे और महबूब भी
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है
चलो अब जाने भी दो क्या करोगें दास्ताँ सुनकर
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं
मछलियां भी खुश हो गयी ये जानकर,
की आदमी ही आदमी को जाल में फ़साने लगा हैं
अगर आप बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे है
तो चलते रहिये, रुकिए मत,
फिर देखना एक दिन बुरा वक्त भी गुजर जायेगा
Life Attitude Whatsapp Quotes in Hindi
किसी की तारीफ़ करने के लिए जिगर चाहिए,
बुराई तो बिना हुनर के किसीकी भी की जा सकती हैं
एक अधूरे इश्क की दास्तां हम भी सुनाएंगे,
रुको ज़रा दिल टूटने दो फिर बताएँगे
दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की,
जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है
जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ़ नही रखते
Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है
किताबों की अहमियत अपनी जगह है,
मगर सबको वही याद रहता है
जो वक्त और लोग सिखाते है
शिक्षा और संस्कार Zindaagi जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे
ना गलत करते हैं ना गलत सहते हैं,
बुरे इसलिए हैं क्योंकि सच कहते हैं
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला
Attitude Love Whatsapp Quotes in Hindi
समय हाथ से निकल जाने के बाद
केवल पश्चाताप ही हाथ लगता हैं
कटी हुई टहनियाँ कहाँ छाँव देती हैं,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती हैं
मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं
शाखें अगर रही तो पत्ते भी आएंगे
ये दिन बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे
हमेशा सकारात्मक रहें,
और आप अपने जीवन में
बहुत सारी खूबसूरत
चीजें घटित होते देखेंगे।
मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है
कभी कभी किसी के जुनून को देखकर
अपने आप में भी जुनून आ जाता है
आये हो निभाने किरदार जमीन पर,
तो कुछ ऐसा करो की जमाना आपकी मिसाल दे
जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत ख़राब होती हैं
जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं
बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में,
मुश्किल आ जाती है
Attitude Love Quotes in Hindi for WhatsApp
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है
उठो जागो और तब तक नहीं रुको
जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये।
Tata के पास कारों की और 🚗
मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं
तुमने देखी नहीं ‘फूलों’ की वफ़ा अभी,
वो जिस पर खिलते हैं उसी पर मुरझा जाते हैं
सने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे,
हमने कहा फिर आप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे
न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो
जीवन में एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो आपको सुबह उठने पे मजबूर कर दे
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
हमारी अदा पे_तो
नफरत😏 करने_
वाले_भी_फ़िदा_है 😘
तो_फिर_सोच 😮😍😘
प्यार करने_वालो_का_क्या हाल 😎
होता_होगा
वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है,
लेकिन बातें और लोग हमेशा याद रहते हैं
Whatsapp Quotes in Hindi Love
भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा होता है
गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह,
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया
नाम एक दिन मे नहीं बनता
लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है
दिल बड़ा होना चाहिए,
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते
मंजिल मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं
दोस्तों दिल अगर हमेशा बड़ा रखोगे तो,
पहचान अपने आप बढ़ जायगी
किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ,
के वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये।
दोस्तों दिल अगर हमेशा बड़ा रखोगे
तो पहचान अपने आप बढ़ जायगी
जिन्दगी में एक बात तय है
कि कुछ भी तय नही है
बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,
गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती
Also Read😍👇