Hello friends- In today’s article, definitely read Best Heart Touching Zakhmi Dil Shayari in Hindi, Nadan Dil Shayari, Zakhm Shayari Image and Best Zakhm Dard Shayari etc. When someone’s heart gets injured in love, he gets pain, loneliness, tears, restlessness, restlessness, shame, everything for free. Which hurts the heart. If there is no true love even once in life then life seems incomplete. Even if it happens and your heart gets broken, life still seems incomplete.
The one whose heart is broken does not break anyone’s heart. And those who did not play with toys in childhood, break them by playing with the heart. If your heart gets broken in love then you should not lose hope. One should try in the right way to achieve it till the last breath. If you search with a true heart, you will find God, then what is the status of love?
Best Jakhmi Dil Shayari in this post. Zakhm Shayari in Hindi with images, बेवफा जख्मी शायरी, Best Zakhm Dard Shayari, zakhmi shayari 2 lines, जख्मी शायरी दर्द भरी, जख्मी दिल शायरी फोटो is given. Do read this post completely and share it with your friends.
All Contents
- 1 Best Heart Touching Zakhmi Dil Shayari in Hindi
- 2 जख्मी दिल शायरी
- 3 Hindi Zakhm Shayari
- 4 Zakhmi Dil Shayari in Hindi
- 5 जख्म दर्द शायरी
- 6 Zakhm Shayari in Hindi
- 7 बेवफा जख्मी शायरी
- 8 टूटे दिल की शायरी
- 9 Zakhmi Dil Shayari
- 10 Zakhmi Dil Ki Shayari
- 11 Sad Zakhm Shayari in Hindi
- 12 जख्मी दिल शायरी फोटो
- 13 जख्मी दिल शायरी फेसबुक
- 14 Zakhm Shayari
- 15 Zakhmi Dil Shayari in Hindi for Girlfriend
- 16 Zakhmi Dil Shayari in Hindi for Boyfriend
- 17 Zakhmi Shayari in Hindi Text
- 18 घाव पर मरहम शायरी
Best Heart Touching Zakhmi Dil Shayari in Hindi
जख्म देकर दर्द वो देती ही जा रही है
बेवफ़ाई कर वो हमें हर रोज़ तड़पा रही है
गैरों ने कोशिश की होगी चोट पहुंचाने की पर
ज़ख्म तो हमे अपनों ने ही दिए हैं
गया थे तेरे दर पर मोहोब्बत की भूख लेकर
लौटा हूँ ज़ख्म खाकर
दिल की आरजू से रूबरू होने लगे हैं
तेरे जख्म बड़ी तकलीफ देने लगे हैं
जख्म दिए ऐसे के दर्द से कराह रहा हूँ
आकर लगा दो मरहम में मरता जा रहा हूँ
इतने तो अपनी नहीं मिठे मुझसे
जितने मुझे ज़ख्म मिलते हैं
मन में दबी हो बात तो आग जरूर भड़केगी
जख्म खोल दोगे तो दुनिया नमक छिड़केगी
रोते नहीं मगर दर्द कम नहीं है
दर्द इतना बयां कर दे
ऐसी अब तक कोई नज़म नहीं है
यह बेवफ़ाई के जख्म मरहम लगाने से भरते नहीं
इश्क़ खुदा का नाम है इसमें बेवफ़ाई करते नहीं
अपने सितम को देख लेना खुद ही साक़ी तुम
ज़ख्म-ऐ -जिगर तुमको दिखायेगें किसी रोज़
जख्मी दिल शायरी
ज़ख्मों के बाजार लगे हैं
खरीदने को आशिक़ खड़े हैं
हमें धोखा देना बेवफ़ाई करना आता नहीं
सच्चा इश्क़ कभी जख्म देना सिखाता नहीं
ज़ख़्म दे कर ना पुछा करो दर्द की शिद्दत
दर्द तो दर्द होता है थोड़ा क्या ज्यादा क्या
दर्द वाक़ई वफ़ा दार है बहुत माहौल चाहे
जैसा हो मुझे कभी छोड़ता नहीं
रुकते नहीं हम भी ढीट बस चलते रहते हैं
इलज़ाम और जख्म भले जितने मर्ज़ी लगते रहते हैं
यह जो जख्म देती हो बेवफ़ाई के
इनका दर्द तुम्हें हो तो सह ना पाओगी
Hindi Zakhm Shayari
खंजर की क्या मज़ाल कि एक ज़ख्म कर सके
लेकिन तेरी बेरुखी से मैं बार-बार घायल हुआ हूँ
जिंदगी में अब हमारे दर्द के गुल खिल गए
सजा चाहिए थी हमें जख्म मिल गए
मेरा साथ वो इंसान तो नहीं दे पाया
मगर उसके दिए ज़ख्म और
और दर्द ताउम्र मेरा साथ देंगे
Zakhmi Dil Shayari in Hindi
टूटे दिल को दुआ कर देना
जख्मों को मेरे दवा कर देना
अपनो के दिये जख्म कभी भरते नहीं
इसलिए हम अपनो पर भरोसा करते नहीं
किसी एक जगह नहीं जगह-जगह लगे है
ज़ख्म दिल पर मेरे बेवजह लगे हैं
तुझसे प्यार करता हूँ इसलिए तेरे दिये जख्मों को
तोहफा समझ में अपने पास संभाल रखता हूँ
वो तो नहीं आता मगर
अपनी यादों को भेजता है
मेरे ज़ख्मों में इज़ाफ़ा करने
जख्म दर्द शायरी
नए जख्म दर्द लगता है फिर से मिलने जा रहे हैं
ज़िंदगी में प्यार करने वाले लोग फिरसे आ रहे हैं
महबूब आज मुझ पर ये करम कर गया
पुराने जख्मों को सारे फिर से हरा कर गया
तुम तो आते नहीं कभी मगर अपनी
यादों को भेजकर मुझे चोट पहुंचा देते हो
ये सफर-ऐ-ज़िन्दगी है यहाँ हर मोड़ पर सबक है
ये दुनिया दिखती मरहम है लगाती नमक है
मरहम न सही एक जख्म ही दे दो
महूसस तो हो के कोई हमें भुला नही
Zakhm Shayari in Hindi
Zakhm Shayari in Hindi with images. When there is an injury, we apply ointment, but when the heart gets hurt, there is no medicine for it in this world. People say that time is the cure for every disease, but the wounds of the heart do not heal, they become deeper with time. If you are also searching for जख्मी दिल स्टेटस डाउनलोड, then here you will get Zakhmi Dil Shayari Quotes in Hindi, Jakhmi Dil Ki Shayari in Hindi.
फिर चोट खा गए हैं इस जख्मी जिगर पे
फिर आज रो रहे हैं हम गमगीन नजर से
ये रोज ही होता है कि तुम याद आते हो
दिल रोज कराहता है माज़ी के कहर से
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते
अंधेरा छाया है जिंदगी में कहां उजाला है
यार के जख्म देने का अंदाज निराला है
तेरे दिए दर्द को लेकर अब तक ना संभल पाए
तेरे दिए दिल पर जख्म आज तक ना भर पाए
दिल उसके पास था तो ज़ाहिर सी बात है
इसपर दिए ज़ख्म भी उसके हैं
वो किसी और का हो गया
तो क्या हम आज भी उसके हैं
बेवफा जख्मी शायरी
फिर से मुझे अपना बनाने चले आओ
जख्मों पर मेरे मरहम लगाने चले आओ
मुझे मिला जो दर्द उसे तुम खत्म कर दो
अपने प्यार से मेरे दिल के जख्म भर दो
ज़ख्म तो कर दिए अब भला सहलाने से क्या होगा
पराया तो कर चुके हो सनम अब भला अपनाने से क्या होगा
ज़ख्म की बात नहीं है जाने क्यों दर्द होता है
धोखे की बात नहीं है जाने क्यों एहसास होता है
जानते हुए की वो बेवफा है ना जाने फिर भी प्यार क्यों होता है
मैं जख्म खरीदता हूँ मोहब्बत के भाव में जख्म है
कि दिखते नही मगर ये मत समझिए कि दुखते नही
टूटे दिल की शायरी
पुराने जख्मों को फिर से कुरेद लिया हमने
तेरी तस्वीर की और देख लिया हमने
जिंदगी में फिर से उभर आएंगे
सोचा था हमने ज़ख्म भर जायेंगे
ज़ख्म दुनिया भर के दुनिया ने दिए हैं
पछतावा एक ही है उस शक़्स को बनाया ही क्यों
जो बहुत प्यार से आपकी ज़िंदगी में आते हैं
वही जख्म, दर्द और बेवफ़ाई देकर चले जाते हैं
तेरे हाथ को किसी और के हाथ में देखकर
कुछ ज़ख्म और दिल पर लग गए आज
मुस्कराहट यूँ मेरे दिल के जख्मों को छुपा लेती है
माँ जैंसे अपने बच्चों के ऐबों को सबसे छुपा लेती है
Zakhmi Dil Shayari
चाहतो से दिल में गम बहुत हैं
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं
मार ही डालती दुनिया कब की हमें
मगर दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं
ये बेपनाह इश्क मेरी जान लिए जा रहा है
अजीब यार है, बस जख्म दिए जा रहा है
कुछ शरीर पर लगे हैं कुछ दिल पर लगें है
ज़ख्म कुछ अकेले में लगे हैं
तो कुछ भरी महफ़िल में लगें है
हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ अपनी ही खता थी
लकीरों को मिटाना चाहा किसी को पाने की खातिर
Also Read😍👇
Positive Attitude Quotes in Hindi
Naseeb Shayari Status in Hindi
Zakhmi Dil Ki Shayari
जख्म भरता नहीं है मरहम लगाने से
दर्द बढ़ता ही जाता है तेरी याद आने से
हमने तो बस इतना ही सीखा है
दोस्तों राह-ऐ-मोहब्बत में कभी किनारा नहीं मिलता
जो मिल जाये इस राह पर कभी यार से
वो जख्म कभी फिर दोबारा नहीं सिलता
जख्म है और दर्द है मेरे पास
जो भी है बस यही सब है
दिल में दबा रखे हैं जख्म कई मैंने
जैसे लाशें दबाते हैं कब्रिस्तान में
चाहता था मैं वफा का सिला
मगर वो भी जख्मों में ही मिला
वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत हैं
वो रोज नया जख्म देती थी मेरी ख़ुशी के लिए
नमक तुम हाथ में लेकर, सितमगर सोचते क्या हो
हजारों जख्म है दिल पर, जहाँ चाहो छिड़क डालो
बहुत हो चुका इंतजार उनका अब
और जख्म सहे जाते नहीं
क्या बयान करे उनके सितम को
दर्द उनके अब कहे जाते नहीं
फूलों जैसा था जो कांटों से जख्म दे गया
जो मिटता नहीं कभी ऐसा वो दर्द दे गया
प्यार में नींद भी हराम है अब तो
तेरे दिए जख्मों का करम है ये तो
Sad Zakhm Shayari in Hindi
Friends, today we have brought for you Best Zakhmi Dil Shayari Status in Hindi, Zakhm Shayari in Hindi with images, बेवफा जख्मी शायरी this poetry will help you in working out the pain of your heart and tell some truth of your heart.
ज़ख्मों की सजा भले मिली हो
मुझे पर मोहोब्बत की अदालत में बेक़सूर था मैं
खुशिया कम है गम कम नहीं
दवाएं कम है ज़ख्म कम नहीं
ज़ख्मों को मुस्कराहट के कम्बल से ढक कर
दौड़ तो नहीं पाता पर आगे बढ़ता हूँ सरक कर
टूटे जज्बातों को लेकर दिल में रोया
जख्मों को मेरे उसने जो नमक से धोया
जिंदगी जख्मों से भरी हैं
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो मौत के सामने हैं
फ़िलहाल ज़िन्दगी से जीतना सीख लो
जख्मी दिल शायरी फोटो
मरहम की ज़रूरत नही है मुझे ज़ख्म
देकर कम से कम हाल तो पूछ लिया करो
जख्म जिसके जितने ज्यादा हरे होते हैं,
समझ लेना वो शक़्स उतने ज्यादा
किसी की मोहोब्बत में पड़े होते हैं
संभल कर रखना दर्द भरी दुनिया में क़दमों को
यहाँ छूने का बोलकर लोग कुरेदते हैं ज़ख्मों को
ज़ख्म भी देती है और मरहम भी लाती है
ऐसी नादान मेरी जानेमन प्यार से ‘बाबू’ कहलाती है
दिल में है जो दर्द वो किसे बताए
हँसते हुए ज़ख्म को किसे दिखाए
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाए
जख्मी दिल शायरी फेसबुक
फिर कोई जख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैँ बहुत प्यार से
मोहोब्बत तो नहीं दी उसने मगर खुद को
याद दिलाने के लिए एक ज़ख्म ज़रूर दिया
बेवफ़ाई का दर्द देकर हँसते हैं ज़ालिम
कुछ ऐसे इश्क़ कर के वो कहर ढाते हैं
ज़ख्म ज़माने को दिखा कर हासिल भी क्या होगा
सब तरस खाएंगे कोई इस दर्द से वाखिफ़ भी क्या होगा
बेरहम इस जिंदगी से हमें नफरत हो चुकी है
अब तो जख्म खाने की बुरी आदत हो चुकी है
जख्म देना का अंदाज कुछ ऐसा है
जख्म देकर पूछते है अब हाल कैसा है
जहर देकर कहते है पीना ही होगा
जब पी गए तो कहते है अब जीना ही होगा
Zakhm Shayari
जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था
लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया दिल पर ही किया
शुक्रिया तुम्हारी याद का मुझे फिर छेड़ने के लिए
मेरे ज़ख्मों को फिर से कुरेदने के लिए
ऐसे मुस्कुराता हूँ जैसे कोई लॉटरी लगी है
मगर असल में तो बस ज़ख्म ही लगे हैं
जीना नहीं चाहता, फिर भी जी रहा हूं
अपने जख्मों को मैं खुद ही सी रहा हूं
ज़ख्म जो मेरे दिखते नहीं
वो सोचते हैं दुखते नहीं
Zakhmi Dil Shayari in Hindi for Girlfriend
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगे
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें
ज़ख्म दे कर भी पूछती है हाल मेरा
जवाब तो नहीं पास पर लाजवाब है ये सवाल तेरा
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे उतनी ही
तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख
तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया
सजा सुना बैठे, अब वकालत किससे करें.
अपने भरे जख्मों की शिकायत किससे करें
होता है दर्द तो होने देता हूँ
खुद को जी भरकर रोने देता हूँ
मुझे बर्बाद करना चाहती हो तुम चलो
तेरी बेवफ़ाई में खुद को खोने देता हूँ
भूख मोहोब्बत की मिट गई सारी
इश्क़ में हमने इतने ज़ख्म खाएं हैं
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमे
जितने गहरे जख्म हो उतना मुस्कुराने की आदत है हमे
वाह रे आज कल की दोस्ती
लोग जुबां पर प्यार करते है
मगर मुड़ते ही पीठ पर वार करते हैं
वो हमे दर्द में देख कर भी खुश थे
हम खुश थे क्यूंकि वो खुश थे
Zakhmi Dil Shayari in Hindi for Boyfriend
Hello friends, in today’s article we are going to present for you Zakhmi Dil Shayari Status in Hindi, which is especially used on heartbreak, often in life if someone leaves you, it hurts a lot and in love someone leaves you. If it goes, it hurts the chest and the person goes into sorrow.
To forget this sorrow and to remind someone of his/her betrayal, you can take the help of zakhmi shayari in 2 lines, and Zakhmi Dil Heart Touching Shayari can also help you to overcome sorrow.
If you are looking for Zakhm Shayari in Hindi text, then your search ends here, this article has the best Zakhm Shayari in Hindi for you, read this article till the end to get it.
सागर का खारापन क्या कम था जनाब
अब ये आसूं भी जख्मों पर गिरने लगें
हमसे बेवफाई का ये आलम सहा नहीं जाता
दिल के जख्मों का दर्द बयां किया नहीं जाता
मैं हँसकर अपना दर्द सुनाऊंगा तुम रो भी नही पाओगे
मेरे जख्मों को आज कुरेदे क़र तुम सो भी नही पाओगे
गलत कहते है लोग की सफेद रंग मै वफा होती है
दोस्तो अगर ऐसा होता तो आज नमक जख्मो की दवा होता
ना ज़ख्म भरे ना शराब सहारा हुई
ना वो लौटे ना मोहोब्बत दोबारा हुई
काश बनाने वाले ने दिल शीशे के बनाये होते
तोड़ने वाले के हाथ में ज़ख्म तो आये होते
तू भी तड़पे मेरी तरह इश्क़ में
तेरा दर्द-ए-दिल ना रुक पाए
कोई करे धोखा तेरे साथ फिर
बेवफ़ाई का जख्म ना भर पाए
नंगे जख्मों पर मुस्कराहट का लिबाज़ है
जहँ कितने है मालूम नहीं बस इतना पता है बेहिसाब है
हर शक़्स जिसे गले से लगाया मैंने
उसने जख्म मुझे दिल पर दिया है
या खुदा, हर कोई हो भरोसे के काबिल.
किसी को ना मिले कभी जख्म-ए-दिल
ज़ख्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें
हम खुद निशान बन गए वार क्या करें
मर गए हम मगर खुलो रही आँखें
अब इससे ज्यादा इंतज़ार क्या करें
इतने ज़ख्म मिलें है मुझे दिल पर की
अब तो ज़ख्मों पर ही दिल आ गया है
Also Read😍👇
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
Naseeb Shayari Status in Hindi
Zakhmi Shayari in Hindi Text
किसी के दर्द की दवा बनो
जख्म तो हर इन्सान देता है
कुछ नहीं कहता सब कुछ वो सहता है
दिल हो जख्मी तो उसे दर्द कहां होता है
नमक की क़ीमत सस्ती है बहुत
लोग खाते काम छिड़कते ज्यादा है
ये तेरी जुदाई का यादगार है वरना एक
जख्म भरने में देर कितनी लगती है
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं
तू बदनाम ना हो बस इसी वजह से
इन ज़ख्मों का इलज़ाम मैंने क़िस्मत पर डाल दिया
कुछ लोग मेरी शायरी से सीते है अपने ज़ख़्म
कुछ लोगो को मैं चुभता हु एक नोक की तरह
एक बात जो मुझे सारे जहाँ के सामने रखनी है
ठीक है कौन यहाँ जब सभी के दिल जख्मी है
जख्म कोई दूसरा देता तो घाव भर ही जाता है
पर कोई अपना जख्म दे तो ज़ख्म सदा हरा रहता है
बेवफा से कभी दिल मत लगाना
हो जाए प्यार तो ज्यादा मत जताना
मिले फिर इश्क़ में बेवफ़ाई और जख्म
तो एक बुरा सपना समझ भूल जाना
घाव पर मरहम शायरी
मोहोब्बत के बदले सबक मिला है
मरहम माँगा तो नमक मिला है
ज़ख़्मी दिल रोती आँखें
टूटा दिल और तेरी यादें
एक दिल पर ज़ख्म हज़ार लिए फिरता हूँ मैं
टूटता भी नहीं भले हज़ार दफा गिरता हूँ मैं
आंसूओ को पलकों तक लाया मत करो
दिल की बात किसी बताया मत करो
लोग मुट्ठी में नमक लिया फिरते है
ज़ख्म ये अपने किसी को दिखाया मत करो
जितने भी जख्म थे सबको सहलाने आये है
वो माशुक खंजर के सहारे मरहम लगाने आये हैं
मकान जो गिरता है तो ईंट की गलती नहीं होती
जीब जो कटती है जनाब तो दांत की गलती नहीं होती
ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख
तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया
इश्क में बदनाम भी हुआ तो क्या हुआ
टूटे दिल को जख्म मिला तो क्या हुआ
खंजर तो यूँ ही बदनाम है साहब असली जख्म
तो ये कम्बख्त लफ्ज़ कर जाते हैं
छोटे से दिल में गम बहुत है
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है