101+ Best Middle Class Quotes Shayari, Status, Poetry, & Thoughts in Hindi

Middle Class Quotes Shayari, Status – Hello friends- In today’s article, I have brought for you middle class boy heart touching story Hindi, middle class boy quotes in Hindi which will touch your heart and if you are also a middle class person, then you will find your life in this story. will experience the story

And if you like this post then do not forget to share it with your friends via Facebook, WhatsApp and Twitter etc.

Middle class Quotes in Hindi, middle class family sad shayari, Middle class family shayari for instagram, middle class boy quotes in hindi, middle class family shayari, Middle Class Boys True Love Status , middle class Life quotes in hindi, Middle Class Status, Shayari, Quotes, MIDDLE CLASS FAMILY QUOTES, Best middleclass Quotes, Shayari, Status, Poetry & Thoughts

Middle Class Quotes Shayari Status, Poetry, & Thoughts in Hindi

Middle Class Quotes Shayari
Middle class Quotes in Hindi,

लड़ाई झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है

अजीब पहेलियाँ है
मेरे हाथों की लकीरों में भी,
सफ़र तो लिखा है मगर मंजिल
का कोई निशाँ नहीं

पिता के सपनों को अपना सपना बनाना
पिता के साथ घर की जिम्मेदारी उठाना
नन्हे उम्र में अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं
ये मिडिल क्लास लड़के बड़ी जल्दी बड़े हो जाते हैं
पढ़ाई भी करते हैं साथ में नौकरी भी करते हैं
तुरंत मिले कोई हर जॉब की फॉर्म भी भरते हैं

भागदौड़ के दुनिया में सपने इनके अधूरे रह जाते हैं
ये मिडिल क्लास लड़के बड़ी जल्दी बड़े हो जाते हैं
अपने कष्टों और दर्दों को चुपचाप सहते हैं
परेशानियां लाखों हो पर किसी से नहीं कहते हैं
जिंदगी के बोझ तले दबे के दबे रह जाते हैं
ये मिडिल क्लास लड़के बड़ी जल्दी बड़े हो जाते हैं
समाज का डर , डर स्वाभिमान का होता है
सपने टूटे ना पिता का बात अभिमान का होता है
थोड़ी सी खुशी खातिर ढेरों कष्टों को सहे जाते हैं
ये मिडिल क्लास लड़के बड़ी जल्दी बड़े हो जाते हैं

मुस्कान हमारी जिम्मेदारी है
उनकी मुस्कान हमारी उनकी कर्ज़दार भी तो है
वो हँसायें हमें और हम हँस ना पायें
मुस्कान हमारी उन पर निसार भी तो है

हम मिडिल
क्लास लोग,
जिंदगी जीते नहीं
काटते है

कितनी कमाल की बात है ना मैं उस लड़की को
आज तक नहीं भूल पाया जिस लड़की
को मैं आज तक याद भी नहीं हु

Middle Class Boy Quotes in Hindi

middle class family sad shayari
middle class family sad shayari

आप क्या हो मेरे लिए मैं नहीं जानता
लेकिन सिर्फ इतना बता सकता हूँ की
आपके नाम से मुझे बहुत ज्यादा lOVE है
जब भी आपके जैसी लड़की देखता हु
तो उसको बोलने को मन करता है
ये सोचकर की वो ही होगी

मेरी घुटन का अंदाज़ा क्या लगाओगे
वजह तुम ख़ुद हो ज़रव्म और ताज़ा क्या लगाओगे

उम्र उस
पड़ाव से गुजर रही है,
जहाँ नींद कम और
Overthinking ज्यादा है

शरम उन्हें आती है, जो शरम से शरमाते है,
हम तो बेशरम है, साला शरम खुद हमसे शरमाती है

आप ज़िंदगी भर इस आख़िरी मुलाक़ात को याद रख लेना
कि मै बहुत धोकेबाज़ हु और मैं ज़िन्दगी भर
उस मुलाक़ात को याद रख लूंगा
जिसमे AAP BOHOOT CUTE थे

ये मासूमियत का
कौन सा अन्दाज़ है,
पंछी के पर काट कर कह
दिया की अब तुम
आजाद हो

Middle Class Family Sad Shayari

Middle class family shayari for instagram
Middle class family shayari for instagram

पता है मैं पुरे दिन में कितना ही BUSY क्यों ना रहु
लेकिन मैं थोड़ा सा वक़्त जरूर निकल लेता हूँ
आपसे बात करने के लिए

हमसे खेलती रही
दुनिया ताश के पत्तो की तरह,
जिसने जीता उसने भी फेंका और जिसने
हारा उसने भी फेंका

अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की
आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को
महान कार्य करने की प्रेरणा मिले

जिंदगी जब जिम्मेदारियाँ देती है,
तो ख्वाहिशे खुदखुशी कर लेती है.

जब एक MIDDLE CLASS KA LADKA अपनी औकात से बाहर
की चॉकलेट खरीदता है ना तो वो उस लड़की को
Impress करने के लिए चॉकलेट नहीं खरीदता
वो बस उस लड़की को ये feel करवाना चाहता है
की वो उसके लिए बहुत SPECIAL है
वो बता नहीं सकता कि वो उसके लिए कितनी स्पेशल है

हनत वो भी करते है जिनके है बुरे हालात
वो भी करते है कडी मेहनत जिनके न होते हाथ

तुम-तो बस तुम हो तुम्हारी कोई बात और है,
MAI खिंचा चला आता हु मुझ पर न कोई जोर है

Also Read😍👇

Mausam Shayari, Status, Quotes in Hindi

Zakhmi Dil Shayari in Hindi

Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Umeed Quotes & Status in Hindi

Best Badal Jana Quotes, Shayari

Middle Class Boys True Love Quotes, Shayari, Status

middle class boy quotes in hindi,
middle class boy quotes in hindi,

सुना है चाय छोड़ दी है तुमने चाय छोड़ के COFFEE पिने लगी हो
मुझसे मिलने आओ तो वो बनके मत आना जो अब बन गयी हो वो
बनके आना JO बनकर गयी थी – मासूम सी चालक लड़की

जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है
जीत या हार भगवान् के हाथ में है
इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं

वैसे तो कई नंबर ADD होते है फ़ोन के अंदर
पर वो DIAL नहीं होते कुछ फर्क भी नहीं पड़ता,
BUT बेचेनी जब हो जाती है जब 1 NO. SPECIAL होता है
और जब वो डायल होता है तो वहा से आवाज आती है –
आपने जिस व्यक्ति को कॉल किया है वो अभी दूसरी कॉल पर व्यस्त है

मिडिल क्लास लोगो की आधी ज़िन्दगी तो “बहुत महँगा है।” बोलने में ही निकल जाती है। इनकी “भूख” भी होटल के रेट्स पर डिपेंड करती है। दरअसल महंगे होटलों की मेन्यू-बुक में मिडिल क्लास इंसान ‘फूड-आइटम्स’ नहीं बल्कि अपनी “औकात” ढूंढ रहा होता है। इश्क मोहब्बत तो अमीरों के चोचलें हैं, मिडिल क्लास वाले तो सीधे “ब्याह” करते हैं। इनके जीवन में कोई वैलेंटाइन नहीं होता, “जिम्मेदारियां” जिंदगी भर बजरंग-दल सी पीछे लगी रहती हैं।

मिडिल क्लास लोगों की आधी जिंदगी तो झड़ते हुए/सफेद होते बाल और बढ़ते हुए पेट को रोकने में ही चली जाती है। इन घरों में पनीर की सब्जी तभी बनती है तो जब दूध गलती से फट जाता है, और मिक्स-वेज की सब्ज़ी भी तभी बनती हैं जब रात वाली सब्जी बच जाती है। इनके यहाँ फ्रूटी, कोल्ड ड्रिंक्स एक साथ तभी आते हैं जब घर में कोई बढिया वाला रिश्तेदार आ रहे होते हैं।

मिडिल क्लास को आजतक बजट में वही मिला हैं जो अक्सर हम मंदिर में बजाते हैं। फिर भी हिम्मत करके मिडिल क्लास आदमी पैसा बचाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन बचा कुछ भी नहीं पाता। हकीकत में मिडिल मैन की हालत पंगत के बीच बैठा हुआ उस आदमी की तरह होता है

जिसके पास पूड़ी-सब्जी चाहे इधर से आये या उधर से, उस तक आते-आते खत्म हो जाता है। मिडिल क्लास के सपने भी लिमिटेड होते हैं, जैसे – “टंकी भर गई है मोटर बंद करना है। गैस पर दूध उबल गया है। चावल जल गया है। आदि…” इसी टाईप के सपने आते हैं।

Middle Class Life Quotes in Hindi

middle class Life quotes in hindi
middle class Life quotes in hindi

मिडिल-क्लास” का होना भी किसी वरदान से कम नही है कभी बोरियत नहीं होती। जिंदगी भर कुछ ना कुछ आफत लगी ही रहती है। मिडिल क्लास वालो की स्थिति सबसे दयनीय होती है, न इन्हे तैमूर जैसा बचपन नसीब होता है न अनूप जलोटा जैसा बुढ़ापा। फिर भी अपने आप में उलझते हुऐ व्यस्त रहते है। मिडिल क्लास होने का भी अपना अलग फायदा है, चाहे BMW का भाव बढे या AUDI का या फिर नया i-phone लांच हो जाऐ, घंटा फर्क नही पङता।

मिडिल क्लास भारतीय परिवार के घरों में Get together नही होता, यहां ‘सत्यनारायण भगवान की पूजा/कथा’ होती है। इनका फैमिली बजट इतना सटीक होता है कि सैलरी अगर 31 के बजाय 1 को आये तो गुल्लक फोड़ना पड़ जाता है।

मध्यम वर्गीय दूल्हा दुल्हन भी मंच पर ऐसे बैठे रहते हैं मानो जैसे किसी भारी सदमे में हो। अमीर शादी के बाद हनीमून पे चले जाते हैं, और मिडिल क्लास लोगो की शादी के बाद टेंन्ट बर्तन वाले ही इनके पीछे पड़ जाते हैं। मिडिल क्लास बंदे को पर्सनल बेड और रूम भी शादी के बाद ही अलाॅट हो पाता है। मिडिल क्लास, बस ये समझ लो कि जो तेल सर पे लगाते हैं वही तेल मुंह में भी रगड़ लेते हैं।

एक सच्चा मिडिल क्लास आदमी गीजर बंद करके तब तक नहाता रहता है जब तक कि नल से ठंडा पानी आना शुरू ना हो जाए। रूम ठंडा होते ही AC बंद करने वाला मिडिल क्लास आदमी चंदा देने के वक्त नास्तिक हो जाता है और प्रसाद खाने के वक्त आस्तिक।

मिडिल क्लास वालो के कपड़ों की तरह खाने वाले चावल की भी तीन वेराईटी होती है। डेली, कैजुवल और पार्टी वाला। छानते समय चायपत्ती को दबा कर लास्ट बून्द तक निचोड़ लेना ही मिडिल क्लास वालो के लिए परमसुख की अनुभुति होती है। ये लोग रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल नही करते, डायरेक्ट अगरबत्तीये जला लेते हैं।

संघर्ष तो पापा से सीखा है,मां से सीखे है संस्कार
अकेलेपन से सीखी मोहब्बत हमने, बाकी जग में सब बेकार

पहले लोग अपना बना लेते है और फिर
जब उन्हें पता लग जाता है की ये
आपके बिना नहीं रह सकता तो फिर वो
उसको छोड़ देते है क्योंकि वो जानते है
He can’t live without me

Also Read😍👇

Masumiyat Quotes In Hindi

Middle Class Status, Shayari, Quotes for Instagram

Middle Class Boys True Love Status ,
Middle Class Boys True Love Status ,

याद रखना, बीरबल चाहे कितना भी
अकलमंद था लेकिन बादशाह नहीं बन सका।

खुद पर तू कर यकीन,मंजिल की ओर चल दे
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे

बिता हुआ कल जा चूका है
आने वाला कल अभी नहीं आया है
हमारे पास बस आज का दिन है
चलो शुरुवात करते हैं

जब भी हम दोनों में JHAGDA होता था तो MAI झगड़े को खत्म करने की सोचता था
और वो रिश्ते को खत्म करने की सोचती थी.
वक़्त लगा लेकिन वो जीत गयी और मुझे ये बात समझ में आ गयी
की जब इन्शान रहना ही किसी और के घर और दिल में रहना चाहे तो आप,
वक़्त को बर्बाद और बाहे खोल कर उसका इंतज़ार मत करना क्योंकि वो चली गयी

उफ़ ये
मिडल क्लास के लड़के बेचारे
पढ़ना कुछ और चाहते हैं , पढ़ाया कुछ और जाता है , बन कुछ और जाते हैं
पसन्द किसी और को करते हैं, प्यार किसी और का मिलता है शादी किसी और से हो जाती है
चाय बना लेते हैं, कर्ज़ लेने और देने में जरा सी भी देरी नही करते ! रिश्तेदारों को शहर घुमाने की जिम्मेदारी यही निभाते हैं
4जी फोन लेने में इन्हें साल भर लगता है, गैस भरवाने की जिम्मेदारी , सुबह दूध और शाम की सब्जी लाने जैसा कठिन और दर्दनाक काम भी यही करते हैं

खुद की प्रेमिका की शादी में ‘नागिन डांस’ करने का गौरव केवलः इन्हें ही प्राप्त है ! आइसक्रीम की टेस्ट से इन्हें शादी में हुए खर्चों का अंदाजा लग जाता है
लुसेंट इनकी जिंदगी में उस गर्लफ्रेंड की तरह होती है जो साथ तो रहती है लेकिन समझ कभी नही आती ?
रीजनिंग के प्रश्न चुटकी में हल कर देने वाले ये मिडल क्लास लौंडे खुद की जिंदगी की समस्याओं में उलझे रह जाते हैं

घर और अपनी ‘जान’ से किसी लायक बनने का वादा करके निकले ये मिडल क्लास लड़के जब तक लायक हो के घर लौटते हैं तब तक उनकी जान ‘दो चार जानो’ की ‘जननी’ बन चुकी होती है
पापा की बेइज्जती इन्हें कतई पसन्द नही आती, पापा से खूब डरते भी है, मम्मी से अक्सर रुडली बात करने के बावजूद माँ के गोद मे सर रख कर रोने वाले ये लड़के बहुत कमजोर भी होते हैं

जिम्मेदारियां जल्दी निभाना सीख जाते हैं , रिश्तेदारों के तमाम अड़ंगों के बावजूद मां-बाप का विश्वास कैसे बनाये रखना है इन्हें बखूबी आता है
चीटिंग कभी कर नही पाते क्योंकि मौका ही नही मिलता
इश्क़ करने की औकात ही नही क्योंकि रिजेक्शन झेलने की हिम्मत नही ! कोई इनपर ‘यु आर चीप’ का आरोप नही लगाता क्योंकि ये किसी भी लड़की के साथ सोए नही होते हैं, अजी सोना छोड़िए, ये किसी लड़की के साथ जागे तक नही होते हैं

इनकी शादियाँ अक्सर अरेंज्ड ही होती हैं, ऑफकोर्स रिश्तेदारों द्वारा
इनका इश्क़ अक्सर अधूरा रह जाता है, इनके सपने, इनकी जिंदगी सब अधूरी

पर ये बे हया लड़के किसी को एहसास तक नही होने देते
पहले पापा-मां के सपने फिर सोशायटी मेंटेन करना और उसके बाद अरेंज्ड मैरिज वाली बीबी की एक्सपेक्टेशंस पूरी करते हैं ये अधूरे लड़के,
सबको पूरा करने के चक्कर मे अधूरे रह जाते हैं हम जैसे मिडल क्लास के लड़के।

Leave a comment