Hello friends – through today’s Best Naseeb Shayari Status in Hindi, you will definitely try to understand your destiny, generally it is seen and said that destiny or fate is not in one’s hands, it is decided only by God. , but we would like to tell you that you can decide your own destiny, if you do good deeds then only good will happen to you and then you will feel that you are a very fortunate person.
So friends, in today’s post we are presenting to you naseeb shayari in hindi, Naseeb Status In Hindi, shayari with images and unique content, so friends, today we share with you Naseeb shayari in hindi love, Khushnaseeb Hindi shayari, Naseeb Quotes. Are doing. We request that all of you friends must have liked these poems, so friends, without wasting any time, start reading these Naseeb Motivational Quotes In Hindi.
All Contents
- 1 Best Naseeb Shayari Status in Hindi
- 2 नसीब का खेल शायरी
- 3 Naseeb Shayari in Hindi
- 4 नसीब पर शायरी हिंदी में
- 5 Best Naseeb Status In Hindi 2024
- 6 नसीब हिंदी शायरी
- 7 Naseeb Motivational Quotes In Hindi
- 8 खुश नसीब शायरी
- 9 Naseeb Shayari in Hindi 2 Line
- 10 नसीब शायरी हिंदी 2 line
- 11 Naseeb Par Shayari Hindi
- 12 नजर और नसीब शायरी
- 13 Naseeb Shayari Status in Hindi for Girlfriend
- 14 Naseeb Shayari Status in Hindi for Boyfriend
- 15 New Naseeb Quotes in Hindi
- 16 BadNaseeb Status
- 17 Naseeb Shayari in Hindi Attitude
- 18 Naseeb Shayari in Hindi Love
- 19 खराब नसीब पर शायरी
- 20 Sad Naseeb Shayari Status in Hindi
Best Naseeb Shayari Status in Hindi

मैं मोहब्बत करती थी वो नफरत करता था
दरअसल हुआ वही जो हमारे नसीब में था
सच्चे मन से वह मांग लिया पर वो नसीब में नही
तिनके जैसी बिखर गई है मेरी जिंदगी अब कही
अपनों से होती है नाराजगी साहेब
गैरों से क्या गिले-शिकवे
यकीन था तुझ पर तू एक दिन जरूर मिल जाएगा
मगर मुझे क्या पता था नसीब धोखा दे जाएगा
माना तेरी नज़रों में तेरे काबिल नहीं हूँ मैं
मैं क्या हूँ उनसे पूछ जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं
खिलते हुए चेहरे पर मायूसी छाई है
कांटो भरी जिंदगी मेरे नसीब में आई है
naseeb shayari in hindi
नसीब में हर किसी के ही प्रीत होती होगी ना
दूर जाने पर मगर तकलीफ होती होगी ना
मेरी रूह मेरी कब्र पर आकर कहती है
जिसके लिए तू मर गया वो अब औरों पे मरती है
मेरे नसीब में फूल नही तो क्या करूं माली
आया हूं बाग में तो कांटे ही ले चलूं
नसीब ने यह कहकर बङी तसल्ली दी है मुझे कि
वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे जिन्हें मैंने दूर किया है
नसीब का खेल शायरी

मेरे नसीब में भले ही तेरा साथ न लिखा हो
मैं दुआ करूंगी के तेरा हमदर्द तेरे साथ हो
हमने मोहब्बत को क्यूँ लकीरों पर छोड़ दिया
मिलना हुआ इत्तफ़ाकन रुख़सत नसीब हो गया
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ
साहिल की आस में कश्ती दरिया दिखा देती है
ठोकर लगना इंसान को संभलना सिखा देती है
एक सच्चे इंसान की दुआ
वक्त के साथ-साथ नसीब भी बदल देती है
नसीब का लालच दिखाकर ही तो
जिंदगी हमें मौके देती रही
लेकिन हम इतने नसीब वाले थे ही नहीं
जो उन मौकों का फायदा उठा सकें
नसीब में सभी के कहां हमेशा बहार खिलती है
दिल तोड़कर किसी को खुशी कहां मिलती है
Naseeb Status In Hindi
हरजाई तेरी मासूम सूरत भुलाई नहीं जाती
आँखों से बयाँ दास्तान छुपाई नहीं जाती
कुछ गम होते हैं उम्र भर रुलाने वाले
नसीब की लिखावट मिटाई नहीं जाती
नसीब का लिखा मिलकर ही रहता है
किस्मत गुंथी हुई मिट्टी के जैसी है
कोई इससे ईटें बनाता है और
कोई इस मिट्टी में फूल उगाता है
जो नसीब में लिखा है वो तो मिलना ही है
मजा तो तब आएगा जब नसीब को पीछे छोड़
हम अपनी वो मंजिल पा लें जिनकी हमें चाह है
Naseeb Shayari in Hindi

मोहब्बत हमारी महज एक ख्याल ही रही
ये जो हक्कीकत हैं यही मेरा नसीब हैं
सिर्फ ख्वाबों से गुजारा नहीं होता है
इस दुनिया में कोई किसी का सहारा नहीं होता है
जिंदगी ये बता दें कितने गम बचे हैं
मेरे नसीब में थक सा गया हूं
मैं इन्हें संभालते, संभालते
सोच रहा था संग तुम्हारे जीत ही लूंगा सारा जहां
मगर ओ बेवफा पता चला के मेरी इतनी खुशनसीबी कहां
गिर के फिर उठने के भी किस्से हैं
कुछ गिराने वालों के भी किस्से हैं
शाम ढले तन्हाई में जब मेरी याद आएगी
मुझ से मिलने की लबों पर फ़रियाद आएगी
इश्क में तड़पना नसीब में लिखा हैं शायद
जो बहारें भी आएगी आँगन में बरबाद आएगी
नसीब का खेल शायरी
नसीब पर शायरी हिंदी में
नसीब नसीब की बात होती है
कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है
कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है
औरो की जिंदगी तलाशते-तलाशते
खुद ही जीना भूल गए
खुशी की चाह में जिंदगी में
गम और दर्द के साये बढ़ते गए
जिंदगी की रफ्तार में हम कुछ यूं चल पड़े है
दोस्तों से भरी महफिल को भी हम छोड़ चले है
मुझ से खुशनसीब है मेरे लिखे हुए ये लफ्ज
जिनको कुछ देर तक पढेगी निगाह तेरी
Best Naseeb Status In Hindi 2024
Luck is considered to be something that plays an important role in every work. There are some people who have good luck and there are some people who have bad luck.
People believe all this while in reality nothing like this happens. Today we have also written some Naseeb Shayari which will match with every person and not with some people. It also has a great impact on the love of some people due to which they even break up. Hence today’s post Naseeb Hindi Shayari. Naseeb Quotes, Naseeb shayari in hindi attitude, Shayari on bad luck.

नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है
क्योंकि जब जिंदगी में सब कुछ बदल जाए
तब इंसान के पास दुआ ही बचती है
जो नसीब बदल सकती है
दिल पर छा जाएगा कोई तो इतने करीब होगा.
किसी से निकाह हो ऐसा मेरा भी नसीब होगा
कोई गिला नहीं की तुम मेरे नसीब में नहीं हो
हम भी सोच लेंगे की तुम हमसे मिले ही नहीं
रह जाती कुछ जो और समय
मेरा नसीब बदल जाता
घर जन्नत सा लगता अपना
कलियों सी मै भी खिल जाता
Naseeb shayari in hindi 2 line
मेरे नसीब में ना था तेरा दीदार करना
मैने आंसुओ से लिख दिया तेरा इंतजार करना
तकदीर बनाने वाले, तूने भी हद कर दी
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था
और दिल में चाहत किसी और की भर दी
नसीब हिंदी शायरी
उनकी बाहों में टूटने का मौका आखिर मिल ही गया
फटा था अब तक जो नसीब मेरा आखिर सील गया
मेरी बरबादीयों में मेरा यार भी शामील हैं
मेरी लाश पर रोने वाला मेरा कातील हैं
नसीब में नहीं थी शायद तेरी मोहब्बत
रातों को सिसकना मेरे इश्क का हासील हैं
अब मेरी जिंदगी गर तूफानों से
भी भरी हो तो कोई बात नहीं
क्योंकि नसीब पर तो भरोसा नहीं रहा
जब तू ही मेरे साथ नहीं
नसीब मिला दे मुझे उससे जिसकी मुझे तलाश है
उसके ना होने से मेरी जिंदगी में गम ही पास है
Naseeb Motivational Quotes In Hindi

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितने तुम बदल गए
तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था
और दिल में चाहत किसी और की भर दी
नसीब से जो मिले वो काफ़ी नहीं है
कर मेहनत इतनी जितनी तू काबिल है
सब छोड़ नसीब पर हीं नज़रें टिकाये थे
पर उम्मीद हीं नहीं नसीब भी हमसे रूठे बैठे थे
कोशिशे मेरी सफर करती है नसीबो से बहुत
तुम जो मिल गए हो यूं हाथों की लकीरो में
Naseeb Par Shayari Hindi
गर्दिश में नसीब के सितारे हो गये
सब जख्म फिर से हरे हो गये
जी रहे हैं कि सांसों के मोहताज है
दर्द में भी दिवाने क्यों हो गये है
खुश नसीब शायरी
दर्द नसीब से मिलता है मेरी जान
औक़ात कहाँ है तेरी मुझे तड़पाने की.
मोहब्बत में साथ निभाने के लिए
नसीब की ज़रूरत नहीं होती
अगर नेक हो इरादे, सच्चे हो वादे
तो कोई राह मुश्किल नहीं होती.
नसीब अच्छा किसी का नहीं होता
बल्कि नसीब अच्छा बनाना पड़ता हैं
किसी दिलदार से जरूर कर लेना तुम इजहार.
हर किसी के कहां नसीब होता है सच्चा प्यार
Naseeb Shayari in Hindi 2 Line

आँखें नम हैं तेरे बिछड़ जाने के बाद
बहोत याद आए वो भुलाने के बाद
अपने नसीब पर रोते हैं तन्हाई में
आँखों में उभरूँगा दिल से मिटाने के बाद
नसीब में नहीं है मिलना उनसे
कुदरत तू ही कुछ करिश्मा दिखा दे
यहाँ तक आई आया हु तेरे भरोसे
आगे भी मंज़िल तू दिखा दे
नसीब के खेल को भी अजीब तरीके से खेला है हमने
जो ना था नसीब मैं उसी को टूट कर चाह बैठे
उसे नसीब में लिखा क्यों था
तुझ से ही गीला क्यों था
वो नहीं था मेरा तो खुदा
बन कर अजनबी मिला क्यों था
आईने पर भी शक है अब जो दिल टूट गया है मेरा
नसीब की लकीरों से अब भरोसा उठ गया है मेरा
नसीब हिंदी शायरी | Naseeb Quotes
नसीब शायरी हिंदी 2 line
तकदीर ने यह कहकर बङी तसल्ली दी है मुझे कि
वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे जिन्हें मैंने दूर किया है
छु जाती हो तुम मुझे कितनी ही दफ़ा ख्वाब बन कर
ये दुनिया तो खामंखां कहती है कि तुम मेरे नसीब में नहीं
भाग्य में जो होगा वो जाकर भी आ जायेगा
और जो भाग्य में नही वो आकर भी चला जायेगा
गुजर गया वक्त रेत की तरह
जिंदगी भी दर्द दे रही है फूटे नसीब की तरह
मेरे खयालों पर तेरी यादों के साए हैं
भूले बिसरे लोग मेरी गज़लों में आए हैं
सब के नसीब में कहाँ होती हैं मोहब्बत
क्या शिकवा करे जो अपने हुए पराए हैं
Also Read😍👇
Umeed Quotes & Status in Hindi
Best Badal Jana Quotes, Shayari
Romantic Love Quotes in Hindi for Girlfriend
Naseeb Par Shayari Hindi
Hello friends, so how are you, I hope you guys are fine. So in today’s post we have selected something special for you about Naseeb Status in Hindi, which you will enjoy reading. So let’s go now Best Naseeb Shayari Status in Hindi | Naseeb shayari in hindi 2 line, Luck Status In Hindi.
To read Taqdeer status, keep reading this post completely. If you like the post, then do like and share the post. If you want to read more similar posts, then you can bookmark our website best-quotes-in.com, so let’s read friends. Friends, share the post with your friends so that they can also read the status. So let’s start reading the status.

कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं
जो दुआ से मिलते हैं
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं
जो किस्मत बदल देते हैं
चाहत की कहानी दुनिया के सामने अब कैसे जताऊं
अपने टूटे हुए नसीब की दास्तान किसको बताऊं
वक्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा ज़िन्दगी का.
फिर तो नसीब क्या लकीर क्या और तक़दीर क्या
कोई जिंदगी का सबब सिखा गया
जिंदगी को सफल बना गया
सांसें तो नसीब से ही चल रही है
कोई जीवन का सबक सिखा गया
गज़ब का रिश्ता है नजरें और नसीब का
नजरें उसे पसंद करती है जो नसीब में नही
New naseeb quotes in hindi
नजर और नसीब शायरी
किसी की खुशी से हसद करने का
कोई फायदा नहीं होता
सबको वही मिलता है जो खुदा ने
उनके नसीब में लिख दिया है
सारा इल्जाम अपने सर लेकर
हमने किस्मत को माफ कर दिया
आसमान पे बैठ कर सब देखता है
खेल नसीबों का कैसे खेलता है
तू भी कर तब पता चलेगा
तुझे मोहब्बत के ख़ंजर दिल कैसे झेलता है
किसी ने नही किया हमे करीब अपने
खैर छोड़ो यार भी नही थे नसीब मे अपने
Naseeb Shayari Status in Hindi for Girlfriend

तकदीर बदलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी
अगर तुम्हारे अंदर मेहनत करने की चाह आ जाएगी
इत्तेफाक से जो राहों में आन मिला था
इश्क के गुलशन में एक फुल खिला था
बिछड़ गया वो भी मुझे तनहा छोड़ कर
तुझ से नहीं शिकवा नसीब से गिला था
नसीब मिला दे मुझे उससे जिसकी मुझे तलाश है
उसके ना होने से मेरी जिंदगी में गम ही पास है
समय भी रुक गया था गुजरते हुए करीब से
आज उतरी थी चांदनी आंगन के नसीब से.
ज़िंदगी मत छोड़ो, नसीब के भरोसे
किसी दिन बहुत पछताओगे कसम से
खराब नसीब पर शायरी
ख्वाहिशे डूबती जा रही है प्यार के समुंदर में
और गमों के बादल आते जा रहे है नसीब में
वो कुछ सुनता तो कुछ कहता
वो मुझे चुनता तो कुछ कहता
तेरा बिछड़ना तो खैर नसीब था
मेरे ख्वाब बुनता तो कुछ कहता
नसीब का ही खेल है सब पर
ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं
कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है
आजकल मोहब्बत ज़िस्मो की
खूबसूरती पर फिदा हैं
अगर आप खूबसूरत नहीं
तो मोहब्बत आपको नसीब नहीं
Naseeb Shayari Status in Hindi for Boyfriend

कायनात की सबसे बड़ी चीज प्रेम है
इसके बावजूद यह सब के नसीब में नही है
नसीब से अपने हम नफरत करने लगे हैं
आईने भी आजकल फरेब करने लगे हैं
अभी भी इश्क़ में वफ़ादारी निभाते हैं लोग
ये और बात है के वो
कुछ गिने चुने के नसीबों में होता है
सोचता रहता हुँ अकसर यहीं तन्हाई में
आखिर क्या बात थी उस हरजाई में
नसीब भी शायद हमारा मिलन चाहता था
वरना उसे ना लगते ज़माने बेवफाई में
खुश नसीब शायरी
दिल का जोर कहां चलता है नसीब पर
किसी का प्यार बड़ी मुश्किल से मिलता है
नसीब का खाना सबको पसंद हैं पर अफ़सोस
मेहनत का खाना किसी को पसंद नहीं
शिकवा नहीं किसी से किसी से गीला नहीं
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं
कुछ भी कर लो होता है मगर जो तकदीर में हो
कैसे मिलेगा जो नसीब में यारों लिखा ही नहीं हो
नियत साफ हो जाए
तो नसीब भी बदलने लगता है
जाने दो यारों जो होना है वो होना है
और जो नसीब में नही है उसे खोना है
Also Read😍👇
Positive Attitude Quotes in Hindi
Promise Wada Shayari, Quotes, Status
New Naseeb Quotes in Hindi
The best collection of Naseeb Shayari Status in Hindi is available here, you can use this Naseeb Shayari as your Hindi WhatsApp status or you can also send this best Naseeb Hindi Shayari, Naseeb Par Shayari Hindi to your friends on Facebook. Are. These Naseeb Motivational Quotes in Hindi on Naseeb can help you in expressing your love and feelings.

वो लोग थे सब नसीब वाले
जितने भी थे तेरे क़रीब वाले
मेरा मोहब्बत भरा दिल तोडा और
तोहफे सब कबूल किए रकीब वाले
मेरे नसीब में ना था तेरा दीदार करना
मैंने आंसुओं से लिख दिया तेरा इंतजार करना
तुम मेरा सोया हुआ नसीब फिर से जगा दो
एक बार ही सही आकर मुझे गले से लगा लो
Naseeb shayari in hindi love
दुनिया एक बाजार है
इंसानियत का होता यहां व्यापार है
खुद को बिकने मत देना
चाहे आपका नसीब ही खराब है
वो जो इश्क़ था वो जुनून था
ये जो हिज्र है ये नसीब है
मेरे नसीब में अच्छे दिन लिखे ही नहीं
मेरी क़िस्मत में जो लोग बुरे लिखे हैं
BadNaseeb Status
देखा है हमने मौत को करीब से
जिन्दा हैं हम जिंदगी के नसीब से
हर बात नसीब पर छोड़ी जाए हमेशा
ये सोचना ज़रूरी तो नहीं
मेहनत से मिला सब कुछ नसीब हो
ये ज़रूरी तो नहीं
नसीब वाले होते हैं वो लोग जिन्हे
सच्ची महोब्बत करने वाला शक्श मिलता हैं
Naseeb shayari in hindi english
माँ की ममता,माँ का प्यार,माँ का गुस्सा
और माँ के हाथ का खाना सिर्फ
किस्मत वालों को ही नसीब होता है
Naseeb Shayari in Hindi Attitude

नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नहीं
दिलों के शहंशाह अकसर फकीर होते है
जो था ही नहीं नसीब में
उस से मोहब्बत कमाल की थी
तेरा छोड़ जाना तो बहाना था
वो शुरुआत मेरे ज़वाल की थी
नसीब की किताब तो खुब लिखि थी मेरे रब ने
बस वही पन्ना गुम था जिसमें उसका जिक्र था
पनाह कैसे मिलेगी दोस्त जब नसीब में भटकना लिखा हो
सुकून कैसे मिलेगा जब जिंदगी मैं दर्द सहना लिखा हो
चर्चा-एं- आम रहा तेरा इश्क
मेरे महफिले दिल में लाख ढूंढा
तुझे पर मिला ना तू कभी मेरे नसीब में
कोशिशे जीने की तो जारी है
पर कमबख्त नसीब साथ नही देता
Naseeb shayari in hindi attitude
ये दिल भी उसी की ज़िद करता है
जो नसीब में नहीं होता है
मेरे नसीब में नहीं नसीब के आगे झुकूँगा नहीं
थका ज़रूर हूँ लेकिन रुकूँगा नहीं
ना दूर का ना करीब का इंसान को
मिला करता है बस उसके नसीब का.
दिलबर के दिल में तुम एक बार झांक कर देखो
यारों नसीब को बदलने के इरादे जरूर मन में रखो.
प्यार हो तो नसीब मे हों
वरना दिलों में हर किसी के होता है
Naseeb Shayari in Hindi Love

काश अपना ऐसा नसीब होता वो मेरे मैं उसके करीब होता
गैरों की तरह सताता क्यों हैं अच्छा होता तू मेरा रकीब होता
मेरे नसीब में ना था तेरा दीदार करना
मैंने आंसुओं से लिख दिया तेरा इंतजार करना
एक अरसा गुजारा हमने तमीज़ और तहज़ीब में
इश्क-ए-गुनाह की चाह जागी आज फिर नसीब में
अपने प्यार को देख कर अक्सर ये एहसास होता हे
जो तक़दीर में नहीं होता वही इंसान ख़ास होता हैं
नसीब का खेल शायरी hindi
अज़ीब कशमक़श में है ज़िन्दगी
मौत नसीब़ में नहीं प्यार किस्मत में नहीं
चर्चा-एं- आम रहा तेरा इश्क मेरे महफिले दिल में
लाख ढूंढा तुझे पर मिला ना तू कभी मेरे नसीब में
नसीब के खेल को भी अजीब तरह से खेला है हम ने
जो ना थे नसीब में उसी को टूट कर चाह बैठे
कितने शौक से छोड़ दिया उसने मुझे
अब तो मेरा नसीब भी मेरा साथ नही दे रहा है
इसीलिए ये आशिक अब पागल हो रहा है
समझता था मैं तुमसे मेरी बात जुदा नहीं है
नसीब में शायद तुम्हारा साथ लिखा नहीं है
हाथों की लकीरें आज कुछ धुंधली सी लग रही है
लगता है खुदा किसी और का नसीब लिख रहा है
घुटन सी होने लगी है इस जिंदगी से
खुदा अब मौत लिख दे मेरे नसीब में
Also Read😍👇
Mausam Shayari, Status, Quotes in Hindi
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
खराब नसीब पर शायरी
Hello friends- In this post you will get Naseeb Shayari 2 Lines, Naseeb Quotes Naseeb Shayari Images, Shayari on Naseeb, Naseeb Status, etc., and much more.
So friends, let’s start reading this post while reciting Naseeb Shero Shayari, friends, I hope that you will definitely like this post of ours, friends, do not forget to share this post with your friends.

हाथों की लकीरों पर बराबर विश्वास नही करना चाहिए
तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते
ऐ ख़ुदा मुझे तुझसे कोई गिला नहीं
नसीब नहीं था जो कुछ मिला नहीं
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे
naseeb shayari in english/
मुद्दतें हुई कभी नसीब नहीं बदला अपना
तुझे चाहते रहे सदा हबीब नहीं बदला अपना
अच्छाई की आदत ही कातील ठहरी मेरी
यहीं बुराई रही कभी रकीब नहीं बदला अपना
मिट जाए तो फिर मिटने दे सब ज़ख्म मेरे दिखने दे
मैं एक दिल टूटा शायर हूँ मुझे गम मेरे लिखने दे
अपनी किस्मत पर रो कर ना कभी तुम परेशान होना
नसीब से ज्यादा यारों तुम मेहनत पर भरोसा करना
हर दर्द की दवा है इस जमाने में साहब
बस किसी के पास कीमत नही
और किसी के पास किस्मत नही
हमारे बाद यहाँ सिर्फ हमारी यादें रहे जाएगी
तुम्हारे लबों पर मिलन की फरियाद रहे जाएगी
नसीब को कोसोगे बेवफाई पर मातम करोगे
बुझे से सवेरे और शामें बरबाद रहे जाएगी
सोच रहा था संग तुम्हारे जीत ही लूंगा सारा जहां
मगर ओ बेवफा पता चला के मेरी इतनी खुशनसीबी कहां
Sad Naseeb Shayari Status in Hindi

सच की राह पर तू चलने को
हर वक्त तैयार है अपनी मंजिल का तू
ही मुसाफिर और नसीब को बदलने के लिए तैयार है
किस्मत ने कहा आज से सब हुआ तेरा
मैंने कहा अभी मन नहीं भरा मेरा
सम्भालकर रखना इस वक्त को
मुस्कुराहट के पल हर किसी को नसीब नहीं होते
नसीब पर तुझे यकीन है मुझे अपने जुनून पर यकीन है.
नहीं छोडूंगी तुम्हारा साथ कभी अपने वादे पर मुझे यकीन है
जो नसीब में लिखा है वो तो मिलना ही है
मजा तो तब आएगा जब नसीब को पीछे छोड़
हम अपनी वो मंजिल पा लें जिनकी हमें चाह है
कुछ लोग बड़े बदनसीब होते हैं
किसी चीज़ को खोए बिना
उसकी कदर ही नहीं जान सकते
हर खुशी दिल के करीब नही होती
ज़िंदगी ग़मो से दूर नहीं होती
इस दोस्ती को संभाल कर रखना
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती
दिल की किताब में सबसे पहला नाम तुम्हारा ही था
पर शायद तुम्हारे ही नसीब में प्यार हमारा ना था
जब कोई मुश्किल आन पड़े मुझे याद करना
जब दिल उदास हो मिलन की फरियाद करना
मेरे नसीब में बरबादी थी इश्क के हाथों
तुम्हें मेरी कसम तुम ना ज़िंदगी बरबाद करना