481+ Best Mahadev Quotes in Hindi | Shiva Quotes in Hindi – महादेव कोट्स स्टेटस

Best Mahadev Quotes in Hindi | Shiva Quotes in Hindi: Friends, who does not know Lord Mahadev, the presiding deity of this world? This creation is his gift only. Mahadev has immense powers. He also drank the deadly poison Halahal for the welfare of the world. Lord Mahadev is called by his many names like Bholenath, Kailashpati, Gauripati, Shankar, Shivji, Trinetri, Mahakal etc. Friends, at the mere mention of the name of Lord Shiva, the demons start sweating.

The glory of Lord Shankar is infinite, so in today’s post Mahadev Quotes, Shiv ji quotes, Lord Shiva Quotes in Hindi, Best Shiv Quotes in Hindi, Har Har Mahadev Quotes In Hindi Font, Attitude Mahakal Quotes & Status in Hindi, Mahadev status in Hindi. Sharing with you. We hope you will love this post a lot.

Best Mahadev Quotes in Hindi

Best Mahadev Motivational Quotes in Hindi
Best Mahadev Motivational Quotes in Hindi

जिसके तांडव से हिलता धरती आकाश

और पाताल है वो भक्तों का भोला और

पापियों का महाकाल है.

मेरी जिंदगी महादेव के सहारे हैं

हम उनके हैं और वो हमारे हैं.

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,

जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम

अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का, 

काल भी क्या बिगाडे जो भक्त हो महाकाल का.!!

हर हर महादेव

बाबा अपने चरणों से मुझे लगाए रखों

तेरे सिवा इस दिल को और कोई नहीं भाता है.

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव

और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है

मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद

पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद.

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ

भस्म से होता जिनका श्रृंगार,

मैं उस महादेव का पुजारी हूँ।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है भोले के द्वार,

कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है 

Shiva Quotes in Hindi

 Mahadev Quotes in Hindi
Mahadev Quotes in Hindi

वो बलशाली होते हुए भी हार गए

जिन्हें खुद पर गुमान था वो हारते हारते

भी जीत गए जिस पर तू मेहरबान था

चिंता नहीं हैं काल की

बस कृपा बनी रहे भोलेनाथ की 

घर बार छोड़कर लगाकर बैठे हैं तंबू

नाम एक ही रटते हैं मिल जाए श्री शंभू 

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर

हो गयी मैं जब जब भी रोया, मेरे भोले

बाबा को खबर हो गयी। जय भोले बाबा

शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;

मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया!

हर हर महादेव

मंहाकाल तुम से छुप जाए

मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही

तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना

मेरी कोई ओकात नही 

चिंता नहीं हैं काल की

बस कृपा बनी रहे महादेव की

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,

जमाना उन्हें क्या जलाएगा , 

जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं

बाबा मेरे मन में बस आपका वास है क्युकी

आपकी महिमा भक्तों के लिए सबसे खास है.

मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में लेले,

हे भोले भंडारी मेरे जीवन को सफल कर दे 

मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए

बस अपने सर पर

महाकाल का हाथ चाहिए 

महादेव कोट्स स्टेटस

Today in this article we will talk about Lord Shiva, who is also called “Kaal Mahakaal”. We will read some good thoughts on him (Best Mahadev Motivational Quotes in Hindi, महादेव कोट्स, जय महाकाल, Mahadev Quotes in Hindi, BEST महादेव पर कोट्स ). Other names of Lord Shiva – Mahakal, Shiv, Shiva, Bholenath, Tridev, Baijnath, Shivshankar, etc. 

shiva quotes in hindi one line
shiva quotes in hindi one line

सीढ़ी सीढ़ी चढ़ चढ़ के आया तेरे द्वार,

डमरूवाले बाबा कर दो मेरा उद्धार 

भोले बाबा की महिमा अपरंपार है

इनकी शरण में आओ यहां सभी दुखों की हार है.

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का

इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का 

माथे पर तिलक, दिल में मूरत,

होठों पर उसका ही तो नाम है,

महाकाल की भक्ति ही मेरा सबसे पहला काम है।

जय महाकाल 

तेरी भक्ति एक वरदान है,

जिसने पाया वो धनवान है।

हर हर महादेव

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं

पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल

भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो भोलेनाथ का

शमशान जिनका ठिकाना है भांग का

वह दीवाना है, काल जिसका दास है

वह महाकाल सर्वव्याप्त है

पत्थर पूजे हरी मिले,

तो मैं पुजू पहाड़,

जब मन में है महादेव,

तो मैं काहे लगाऊ पुकार। 

Best Mahadev Motivational Quotes in Hindi

mahadev quotes in hindi 2 line
mahadev quotes in hindi 2 line

ना जाने किस भेष में आकर

काम मेरा कर जाता है

मैं जो भी मांगू मेरा महादेव

वो मुझको चुपके से दे जाता है 

तू ही शिव है तू ही

शिवाय तू ही ब्रह्मांड है

तू ही महाकाय है

तू ही काव्य तू ही वेद है

एक आस, एक एहसास, यह विश्वास

बस तुम,

एक सवाल,​ एक जवाब, बेहिसाब

बस तुम,

एक बात, एक शाम, मेरा साथ

बस तुम,

एक दुआ, एक फरियाद, मेरी याद

बस तुम,

मेरा सपना, मेरा अपना महादेव

बस तुम।

होकर पूरी दुनिया से देख बेगाने आए है

बाबा देख तेरे दर पे तेरे दीवाने आए हैं

हे मेरे महाकाल तुम्हारे होगें

चाहने वाले बहुत इस कायनात में

मगर इस पागल की तो कायनात ही

“तुम” हो जय श्री महाकाल

भक्ति का भंडार है,

भस्म का श्रृंगार है,

त्रिशूल डमरू हाथ में सजाए बैठे,

कालों के काल महाकाल है।

ॐ नमः शिवाय

तू ही पर्वत तू ही कंकर,

तू ही शांत तू ही भयंकर,

रण में रूद्र घरों में शंकर।

हर हर महादेव

उसका कुछ ना बिगाड़ सके यह दुनिया सारी

जो रखता है बाबा महादेव संग यारी.

शिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

हर हर महादेव

सृष्टि का कल्याण है शंकर मेरे आत्मा

के निर्माता और शरीर के प्राण है शंकर 

महादेव कोट्स (जय महाकाल)। Mahadev Quotes in Hindi

mahadev motivational quotes in hindi
mahadev motivational quotes in hindi

महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है,

रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती,

लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,

एक पल में उसकी तक़दीर बदल जाती है।

हर हर महादेव

आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है,

समय है, काल है, शिव ही महाकाल है।

जय महाकाल 

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है

हर भक्त के लिए आप

और हर भक्त आपके लिए खास है

चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनु ,

स तमन्ना यही है महादेव के दिल का दस बनु

जब कोई नहीं था,

तब महादेव थे,

जब कोई नहीं होगा,

तब भी महादेव होंगे। 

सुकून तेरा दरबार है तू ही दुखड़ों का पालनहार है

मंजूर है बाबा तेरी हर एक सजा

तू ही हमारी सरकार है.

वही शून्य है, वही इकाई,

जिसके भीतर बसा शिवाय।

ॐ नमः शिवाय

क्या धन क्या संपत्ति सब यही रह जाएगा

भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जाएगा 

जहाँ भांग के झरने बहते है,

जहाँ चिलम के बादल बनते है,

मुझे जाना है वहाँ,

जिसे लोग कैलाश कहते है।

ॐ नमः शिवाय

तुम ही दिव्य ज्ञान हो

तुम ही देवों मे महान हो

कष्टो का तुम निदान हो

तुम ही भोलेनाथ क्षमा प्रधान हो

ना गिन के दिया ना तोल के दिया”,

“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया

।। ऊँ नम : शिवाय ।।

Mahadev Quotes in Hindi Copy Paste

Mahadev Quotes in Hindi: Hello friends, all the devotees of Mahakal are welcome to this post of ours, today we have brought for you one of the best mahadev motivational quotes in hindi, mahadev quotes in hindi, jai mahadev quotes in Hindi, Friends, who does not know Lord Mahadev in this world? This creation is the gift of Lord Mahadev only.

Lord Mahadev has infinite powers. He also drank poison for the welfare of the world. Lord Mahadev has many names like Shankar, Mahakal, Shiva, Bholenath, etc. You can also put quotes on all these Mahakal on your profile. And you can also share it with your friends family relatives on WhatsApp Instagram Facebook 

Best Shiv Quotes in Hindi
Best Shiv Quotes in Hindi

जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं

जहाँ आकर लोग शांति पाते हैं

उस धाम को केदारनाथ कहते हैं।

शिव सृजन है और विनाश भी,

शिव मंदिर है और शमशान भी,

शिव आदि है और अनंत भी।

ॐ नमः शिवाय

बाबा की तारीफ करू कैसे,

मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,

सारी दुनिया में जाकर देख लेना,

मेरे महादेव जैसा कोई और नहीं।

हर हर महादेव 

जिनके आगे फीका सारा सिंगार है

वह महादेव जग के पालनहार है.

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने मे,

तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे.

कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं

मेरे महादेव स्वयं में ब्रह्माण्ड समेटे है

भोले थकान सारी दुनिया सुकून सिर्फ तुम हो,

फरेबी सारी दुनिया यकीन सिर्फ तुम हो।

ॐ नमः शिवाय 

हवाओं में गजब का नशा छा गया,

लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है 

मेरी हर प्रार्थना कबूल हो गई है

जब से भोलेनाथ की मुझ पर

कृपा हो गई है 

किस्मत उसकी गुलाम है , कामयाबी के ताज पर उसका नाम है ,

बंदा भक्त है महाकाल का बस यही उसकी पहचान है 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, 

मैं तो भस्मधारी हूँ |

भस्म से होता जिनका श्रृंगार ,

 मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ

हर हर महादेव

Mahadev Quotes in Hindi | महादेव कोट्स स्टेटस

Har Har Mahadev Quotes In Hindi Font
Har Har Mahadev Quotes In Hindi Font

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,

हर भक्त के लिए आप और,

हर भक्त आपके लिए खास है !

जय भोले बाबा

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,

वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं

दुख की शाम को या हो खुशी का सवेरा

महादेव मुझे तो चाहिए

बस आपके दिल में बसेरा.

मुझे रंगों का कोई मोह नही

भस्म ही मेरा श्रृंगार है

ना छूने की तुम गलती करना

अब बदन मेरा अंगार है 

इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,

जिनके कर्मों में दाग है,

हम तो महाकाल के भक्त हैं,

भैया हमारे तो मुंह में भी आग है !

जय भोलेनाथ की

जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए,

हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए।

हर हर महादेव 

ॐ नमः शिवाय् हर हर महादेव आता हूँ

महाकाल दर पे तेरे अपना सर झुकाने को

सौ जन्म भी कम है भोले एहसान तेरा चुकाने को 

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,

वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.

बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं,

जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !

कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।

तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय

हर हर महादेव

Mahadev Quotes in Hindi 2 Line

Attitude Mahakal Quotes & Status in Hindi
Attitude Mahakal Quotes & Status in Hindi

सोमवार का दिन बहुत खास है

क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है 

मेर दिल में भी तू मेरे दिमाग में भी तू,

मेरे ख़यालों में तेरा नशा है,

तुझे भूलू तो कैसे भूलू महादेव,

तू तो मेरी रग रग में बसा है।

हर हर महादेव

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,

और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं 

सृष्टि के रचयिता और राक्षसों के अंत है

आदिशक्ति से प्रिय भक्तों से प्रेम अनंत है 

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,

पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं

अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,

तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है,

जय भोलेनाथ 

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है ,

बस वहीँ से महादेव के दीवानो की बादशाही शुरू होती है 

पक्षियों की चहचहाहट ठंडी ठंडी हवा है

केदारनाथ के दर्शन ही सेहत की दवा है.

जिस इंसान में मोह ना माया है

शिव शंकर को वही इंसान सर्वाधिक भाया है.

हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,

मैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है दुनिया !

जय महाकाल की !

Also Read😍👇

Heart Touching Friendship Quotes in Marathi

Best Childhood Quotes In Marathi

Best Life partner Quotes in Marathi

Best Life Quotes in Marathi

Mahadev Motivational Quotes in Hindi 2024

Mahadev Quotes in Hindi: Hello friends, who does not know Lord Mahadev, the omniscient master of this world. This creation is his gift only. Mahadev has immense powers. He also drank the deadly poison Halahal for the welfare of the world. Lord Mahadev is called by many of his names like Bholenath, Kailashpati, Gauripati, Shankar, Shivji, Trinetri, Mahakal etc. In today’s blog post, we have brought for you the best collection of Mahadev Quotes in Hindi.

The glory of Lord Shankar is infinite, so in today’s post Mahadev Quotes in Hindi, we are sharing with you the quotes related to Lord Mahadev, Lord Shiva quotes in Hindi. Today we are going to present some such poems especially for you. 

Shiva Quotes in Hindi
Shiva Quotes in Hindi

विश के प्रभाव से भोलेनाथ

का गला नीला हो गया तभी से

भोलेनाथ का नाम नीलकंठ हो गया!

मेरे कदमों को हिम्मतदि इतनी कि तेरे दरबार तक चल सके ,

मेरी आँखों को वो नूर देना तू किसी रूप में हो तुझे पहचान सके 

ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,

कण कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने.

घनघोर अँधेरा ओढ़ के, मैं जन जीवन से दूर हूँ|

श्मशान में हूँ नाचता,मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ|

Lord Shiva quotes in Hindi

होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,

बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं 

गाते रहेंगे हर हर शंभू का ही गुणगान

क्योंकि शंभू है जग में सबसे महान

तू ही मुनि तू ही ज्ञान तू

ही तपस्या तू ही ध्यान है

तू ही भविष्य तू ही वर्तमान है

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬,गंग ‪जटा‬ के बीच ,

‪‎श्रद्धा‬ से ‪शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच ‪

घनघोर अँधेरा ओढ़ के, मैं जन जीवन से दूर हूँ

श्मशान में हूँ नाचता,मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ

लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो !

हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में,

दुनिया कहा नजर आती है 

आप ही दिखलाते हो हमेशा सत्य दर्पण

हे महादेव आप पर ही है मेरा जीवन अर्पण.

Lord Shiva Quotes | Mahadev Status In Hindi

Mahadev Quotes in hindi for girl
Mahadev Quotes in hindi for girl

महादेव मैंने अब तक की

जिंदगी से बस यही जाना है

बहुत दर्द सहना पड़ता है

अगर खुशी को पाना है

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा

शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा

हर भक्तों के मन में गूंजे एक ही नारा

शिव से जुड़ा रहे यह संसार सारा

कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।

तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय

”महादेव” मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है,

और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है ।

जिंदगी ने बहुत कोशिश की है मुझे रुलाने की

मगर डमरू वाले ने

जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की.

चीर आया चरम में, मार आया “मैं” को मैं

“मैं” , “मैं” नहीं, ”मैं” भय नहीं|

जो बंधन में है वो जीव है

जो बंधन मुक्त है वो शीव है

भोले तेरी भक्ति की अनोखी छाया है

आया हूं जबसे आपकी शरण में

खुद को हर दुख से दूर पाया है

विष्णु सर्पस्याही है गले

शंकर भी भुजंग धारे है

मुझको खुदा कहो आस्तीनो

के सांप मैंने भी पाले है

ना गिन के दिया ना तोल के दिया”,

मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया

कितने भोले भाले हैं मेरे महेश

भक्तों के साथ साथ

दुश्मनों के भी मिटा देते हैं क्लेश

New Mahadev Quotes in Hindi

Mahadev Quotes in hindi for Boy
Mahadev Quotes in hindi for Boy

मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है

शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा 

 || ॐ हर हर महादेव  ॐ  ||

ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।

ऊँ नम : शिवाय

मुझे सही और गलत का पता नहीं

लेकिन अगर महादेव साथ हो तो सब सही है

हम दुनिया से अलग नहीं,

हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव

मैं झुक नहीं सकता , मै शौर्य का अखंड भाग हूँ ,

जला दे जो अधम को मैं वही महाकाल का दास हूँ !

भक्त हूं भोलेनाथ का जिसकी

यह पूरी दुनिया दीवानी है

भोलेनाथ से जुड़ी मानव

​कल्याण की कहानी है

मेरी हैसियत  से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा  है,

तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है 

सब का होगा बेड़ा पार,

अगर महादेव की 

भक्ति में डूबेगा यह संसार !

हर हर महादेव !

गांव का छोरा हु ये मत समझना अकेला हु

सर पर हाथ है महादेव का

क्युकी मैं हर-हर महादेव का चेला हु.

Mahadev Quotes in Hindi for Girl

Lord Shiva Quotes in Hindi
Lord Shiva Quotes in Hindi

ऐ महादेव भक्त फिक्र करता है क्यों,

फिक्र से होता है क्या,

रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,

और जो विष पीते हैं 

उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं 

भटक भटक के मैं जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ 

सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ 

तू ही दुनिया मेरी तू ही है सारा संसार

साथ तेरा चाहिए हमेशा ऐ मेरे पालनहार.

धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,

और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है 

हर हर महादेव की 

जब सुकून न मिले, दिखावे की बस्ती मे

तब खो जाना, महाकाल की मस्ती मे

जहाँ science का logic खत्म होता है

वहाँ से मेरे भोले का magic शुरू होता है

तू गीता का ज्ञान है तू

मंदिर है तू शमशान है

तू कृष्ण का सुदर्शन है

तू ​ही जीवन का दर्शन है

महादेव हो जब इस दुनिया से 

मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना

एक बार और हर हर महादेव  कह लेने देना 

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,

भक्त लौट आया है महादेव का 

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,

और जो विष पीते हैं 

उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं

Mahadev Quotes in Hindi for Boy

Shiva Quotes in Hindi – महादेव कोट्स स्टेटस: Har Har Shambhu Jai Mahadev Ki, friends, if you are also a staunch devotee of Mahadev then shout out, for all the devotees of Mahadev, we have brought one of the best Mahadev Quotes in Hindi which will enhance the beauty of your phone’s WhatsApp and Facebook status. .

Friends, this post of Har Har Mahadev Quotes In Hindi has been made only for devotees like you with special Hindi fonts and images and photos which you can easily copy and download the images.

We try our best to give you the best content, so keep visiting our page.

If you like this post, then put the slogan of Har Har Mahadev in the comment below, then let’s start the post. 

Shiv Quotes in Hindi
Shiv Quotes in Hindi

हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से

हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से

मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद

पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद.

मैं और मेरे भोलेनाथ दोनों ही भुलक्कड़ है,

वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है और मैं उनकी मेहरबानियाँ  

हे भोलेनाथ खूंखार मुझे बनना नही

मेरे दिल में भक्ति की लौ जलाए रखना

मंहाकाल तुम से छुप जाए

मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही

तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना

मेरी कोई ओकात नही

ओम मे ही आस्था ओम मे ही विश्वास

ओम मे ही शक्ति ओम मे ही सारा संसार

ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत

बोलो ओम नम: शिवाय

मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,

भोले से मेरा कल और मेरा आज है 

हाथ से दिया गया दान और मुख से

लिया गया महादेव का नाम

कभी व्यर्थ नहीं जाता.

ओम मे ही आस्था

ओम मे ही विश्वास

ओम मे ही शक्ति

ओम मे ही सारा संसार

ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत

बोलो ओम नम: शिवाय

​महादेव तुमसे एक ही विनती इंसानियत

की लो दिल में जलाए रखना जानवर मुझे

बनना नही सही गलत में फर्क दिखाते रहना

महादेव नाम इस धरती का आधार है

इसी से उत्पन्न पूरा संसार है .

मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा

रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा

Also Read😍👇

Heart touching Sad Quotes in Marathi

Best Royal Attitude Quotes in Marathi

Best Motivational Quotes in Marathi

Best Romantic Love Quotes in Marathi

महादेव के कोट्स, स्टेटस हिंदी में

Best Mahadev Motivational Quotes
Best Mahadev Motivational Quotes

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है

भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है

शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा

शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!

चेहरे पर मुस्कान हाथो में त्रिशूल है

मैं तो शिव भक्त हु

इनकी आरधना ही मेरे जीवन का मूल है

तुम ही आदि हो तुम ही अंत हो

तुम पुरातन हो तुम ही अनंत हो मै चरणों

में तेरे सो गया भोलेनाथ में तेरा हो गया

दिल खुशी से मचल जाता है

जब महादेव का सोमवार आता है 

परवाह नही मुझे किसी के साथ की

जब मुझ पर कृपा हो भोलेनाथ की

फकत दुआओ के मोहताज नही मेरे महादेव

जो मैंने मांगा भी नही उससे भी ज्यादा

मेरे भोलेनाथ ने मुझे दिया है

चाहे ख़ुशी मिले या गम

हमेशा बाबा महादेव के चेले रहेंगे हम.

भस्म जिनका श्रृंगार है

त्रिशूल जिनका शस्त्र

शिव इसी से करते है

राक्षसों को परास्त है

मेरी हर दुआ कबूल हो गयी

जबसे महादेव की कृपा मुझ पर हो गयी

ना समझ तू मुझे अकेला मेरे

साथ खड़ा मेरा भोलेनाथ है

​तेरा आधा रूप ममता का

तो आधा रूप विनाश है

हे भोलेनाथ मै सेवक आपका

मेरी प्रार्थना स्वीकार करो इस

भवसागर में मेरी नैया पार करो

Lord Shiva Quotes in Hindi

Quotes in Hindi, BEST
Quotes in Hindi, BEST

महादेव हमें नहीं पता हमारी हैसियत

अब आपके हाथों में हीं है सबकी खैरियत.

मैं डमरू धारी की

भक्ति में लीन रहता हूं

इसीलिए मैं अपने

एटीट्यूड में रहता हूं

महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम

और मेहनत से किया गया काम

कभी विफल नहीं जाता.

शुभ कार्य ही जिसका शिरोधार्य है

ओर धर्म जिसका रक्षक है

ऐसे ही कैलाश नाथ हम आपके भक्त है

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है

भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है

शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा

शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!

क्रोध में महादेव का शरीर हो जाता है अंगार

तब करते है वह सारे असुरों का संहार

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी है,

शक की ना गुंजाइश है,

रखना हमेशा चरणों में ही,

छोटी सी ये फरमाइश है।

जय महाकाल 

​नासमझ मुझे बनना नही समझदार

मुझे बनाए रखना गलत राह पर जाऊं

​तो सही रास्ता दिखाते रहना

लाख भटक लो मोह माया के जाल में

शिव के पास ही जाना है अंतिम काल में

मेरी एक आह की भी आपको

खबर हो जाती है

एक पल के लिए भी नाम हूं लु

हर मुश्किल हल हो जाती है

हर हर महादेव

लोग कहते है

अगर हाथो की लकीरें अधूरी हो तो

किस्मत अच्छी नहीं होती,

लेकिन हम कहते है की

सर पर हाथ महादेव का हो तो

लकीरों की जरुरत नहीं होती।

हर हर महादेव

Best Shiv Quotes in Hindi

Best Mahadev Quotes in Hindi: Friends, are you looking for Har Har Mahadev quotes in Hindi then you are at the right place, here we have written Shiva quotes in Hindi which you can use in your Instagram captions and also you can put on your WhatsApp status. 

har har mahadev status in hindi
har har mahadev status in hindi

आप आराध्या आप मेरे

गुरु आप महादेव हो

आप आदियोगी शिव

मेरे प्रिय महादेव हो

सौंप दिया खुद को आपकी चरणों में

बाबा अब आप ही मेरे

दुखों का निदान कीजिए

शिव से जुड़कर अब किसी से ना जुड़ पाएंगे

तेरी भक्ति में भोले अपनी जिंदगी बिताएंगे.

अस्त्र जिनका त्रिशूल है डमरु इनको प्रिय है

निवास जहां करते है कैलाश पर्वत इनको प्रिय है

तेरी रजा समाझ पाऊँ ये हुनर मुझमे नहीं मेरे भोलेनाथ,

जिंदगी को आजमाने के बाद,

बस इतना जाना है,

तूने जो किया मेरे भले के लिए किया।

ॐ नमः शिवाय

अपने भक्तों पर

जिन का उपकार महान है

ऐसे ही त्रिनेत्र धारी महादेव है

मिलने की आस तुम मेरे

अहंकार का नाश भी तुम

भोलेनाथ मेरे मन का विश्वास भी तुम

मासूमियत तेरी बातो मे

बरगद तेरे हाथो मे

मेरे घर की लक्ष्मी है तू

महादेव की शक्ति है तू 

सोच समझ के तकलीफ देना,

किसी महादेव के भक्त को,

क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है।

हर हर महादेव 

रहने को मर्यादा चुनें देने को सम्मान

ठीक करने को आचरण

और रखने को अभिमान.

जब सुकून न मिले, दिखावे की बस्ती मे,

तब खो जाना, महाकाल की मस्ती मे

ऊँ नम : शिवाय

Har Har Mahadev Quotes In Hindi Font

Har Har Mahadev Quotes In Hindi
Har Har Mahadev Quotes In Hindi

क्या गीता क्या कुरान सभी

धर्मो का करो सम्मान

भोलेनाथ का यही संदेश है

बनो इंसानियत के लिए महान

एक माटी का दिया भी सारी रात अँधेरे से लड़ता है,

तू तो शिव भक्त है,

तो मुश्किलों से क्यों डरता है।

ॐ नमः शिवाय

तू ही रोद्र है तू ही रूद्र है तू ही विचारो

का समुद्र है तू ही राजा तू ही रंक है

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर

हो गयी मैं जब जब भी रोया, मेरे भोले

बाबा को खबर हो गयी। जय भोले बाबा

माया को चाहने वाला बिखर जाता है, 

और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है|

हर हर महादेव

महादेव मुझसे रूठ कर बोले,

तुम्हे सब शिकायत मुझसे है ना,

मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया,

मुझे सारी उम्मीद भी आप से ही है।

हर हर महादेव

अपनी तो बस इतनी सी ही कहानी है

मेरी दुनिया तो सिर्फ महादेव की दीवानी है

भय नही किसी और का

महाकाल मेरे साथ है

तूफानों से लड़ जाऊजब

सर पर शंभूनाथ का हाथ हैै

महादेव आपकी भक्ति से एक बात सीखी है

कि आपके साथ के बिना यह दुनिया फिकी है.

मैंने कब कहा महादेव मुझे रोने मत देना,

बस तेरे शिवा कही और झुकना पड़े ऐसा होने मत देना।

ॐ नमः शिवाय 

Attitude Mahakal Quotes & Status in Hindi

Mahadev Motivational Quotes in Hindi
Mahadev Motivational Quotes in Hindi

जिक्र प्यार का हो या हो विश्वास का

महादेव आपका जिक्र

सबसे पहले आता है.

भोलेनाथ का इस सृष्टि पर

बहुत ही बड़ा उपकार है

मानव कल्याण के लिए

महादेव ने किया विष का पान है

उसी के साथ आऊंगी केदारनाथ महादेव

जिसके लिए सोलह सोमवार कर बैठी हूं.

कितना भी लिखू महादेव शब्द कम है,

सत्य तो यह है महादेव आप है तो हम है।

हर हर महादेव

कण कण में जहां शंकर है

वही घाट बनारस हो जाऊं

वरदान दो तुम में गंगा काशी मैं

मोक्ष प्रदायक कहलाऊं.

दुआओं के मोहताज नही शिव शंभू

मैंने जो मांगा भी नही वह भी मुझे दे दिया

क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने

सब कुछ बक्सा है मेरे हिस्से

का उसको देना दाने-दाने को

जो तरसा है ! जय महादेव

Leave a comment